रांची, 27 दिसंबर, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं भाजपा नेता सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और उसने लोगों को क्षणिक तौर पर भ्रमित कर कुछ राज्यों में बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन वह 2019 के आम चुनाव में सफल नहीं हो सकेगी। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने यहां ‘पीटीआई भाषा’ से बातचीत में हाल में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘वहां भाजपा ने कांग्रेस से एक प्रतिशत अधिक मत प्राप्त किये। लेकिन कांग्रेस ने आधा दर्जन अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त कर ली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने आम जनता को भ्रमित कर कुछ क्षेत्रों में लोगों के मत प्राप्त कर लिये। लेकिन अब मध्य प्रदेश के लोग पश्चात्ताप कर रहे हैं।’’ शाही ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस स्वार्थ का गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी है लेकिन कांग्रेस और उसके ये ‘‘लग्घू-बग्घू’’ अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे।
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018
कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है : सूर्य प्रताप शाही
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें