नयी दिल्ली, 21 दिसम्बर, कांग्रेस को शुक्रवार को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्थानीय हेराल्ड हाउस को दो सप्ताह के भीतर खाली करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने कांग्रेस के समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को दो सप्ताह के भीतर हेराल्ड हाउस को खाली करने को कहा है। हेराल्ड हाउस नयी दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग के प्रेस एरिया में स्थित है । गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस को 30 अक्टूबर को खाली करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ एजेएल ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। भूमि और विकास कार्यालय ने हेराल्ड हाउस की 56 साल पहले की लीज को रद्द कर दिया था । इस मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश सोलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि इस भवन से 2008 के बाद से किसी अखबार का प्रकाशन नहीं हो रहा है। श्री मेहता ने कहा कि 2016 में जब भवन का निरीक्षण कर नोटिस जारी किया गया तब नेशनल हेराल्ड का फिर से प्रकाशन शुरू किया गया था।
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018
कांग्रेस को झटका, हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश
Tags
# देश
Share This
आलेख : कृषि संकट से जूझते बीकानेर के किसान
आर्यावर्त डेस्कJan 06, 2025मुंबई : इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) सिग्नेचर 2025 का उद्घाटन
आर्यावर्त डेस्कJan 05, 2025कश्मीरी कहानी : छूत
आर्यावर्त डेस्कJan 05, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें