पटना, 29 दिसंबर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की बिहार राज्य कार्यकारिणी एवं बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी ने राज्य में अगले आम चुनाव में छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। भाकपा ने बैठक के बाद शनिवार को कहा कि बिहार में सक्रिय वामपंथी दलों के बीच चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने को लेकर सहमति बन गई है। भाकपा के सचिव क़े नारायणा ने यहां पत्रकारों से कहा, "भाकपा बिहार में मजबूत स्थिति में है और राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर हम बिहार में नीतीश-मोदी सरकार का सूपड़ा साफ कर सकते हैं। भाकपा इसी आधार पर आह्वान करने जा रही है कि देश से मोदी सरकार को खत्म करो।" उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसे लेकर महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। नारायणा ने कहा कि हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हालांकि वामपंथी दलों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन वे भाजपा को मिली शिकस्त का स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "भाकपा 2019 के लोकसभा चुनाव में वामपंथी दलों की एकता के साथ-साथ तमाम धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मजबूत तालमेल के पक्ष में है। भाकपा पूरे देश में भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने में जुटी हुई है।" भाकपा के प्रदेश सचिव सत्य नारायण सिंह ने लोकसभा से पारित तीन तलाक विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि "हमें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सहमति है, परन्तु संसद में विधेयक पास कराने के क्रम में उसमें कई आपराधिक मामले जोड़े गए हैं, जिसे लेकर आपत्ति है। विपक्ष के लगभग सभी दलों और कई सांसदों ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग की, लेकिन बहुमत के आधार पर इस विधेयक को पारित कर दिया गया।" उन्होंने भाजपा पर सबरीमाला मामले और अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर न्यायालय के फैसले की अनदेखी कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
रविवार, 30 दिसंबर 2018
बिहार : भाकपा लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें