9 जनवरी को बिहार बंद व लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
पटना 29 दिसंबर 2018, भाकपा-माले बिहार राज्य स्थाई समिति की एक दिवसीय बैठक 28.12.18 को राज्य कार्यालय पटना में सम्पन्न हुई. बैठक में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, रामेश्वर प्रसाद, केडी यादव, मीना तिवारी, शशि यादव सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे. बैठक के हवाले से माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव के परिणामों ने भाजपा के अपराजेय होने की आम धारणा का खंडन कर दिया है. भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है. मजदूर - किसानों, छात्र - नौजवान - बेरोजगारों, महिलाओं, बौद्धिक जगत के लोगों और व्यापक लोकतांत्रिक समाज के विक्षोभ व आन्दोलनों की वजह से यह संभव हुआ है. पार्टी की राज्य स्थाई समिति ने इसका स्वागत किया और उम्मीद जताई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की करारी हार निश्चित है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पूर्व घोषित छः सीटों पर चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत हुई. माले राज्य सचिव ने कहा कि हम चाहते हैं कि भाजपा के खिलाफ इस बार विपक्ष की बड़ी एकता बने. पार्टी की राज्य स्थाई समिति ने अपने चिन्हित 6 लोकसभा सीटों में विधानसभा स्तर पर तैयारी समिति बनाकर पूरे लोकसभा के लिए एक समग्र योजना बनाने का निर्देश जिला कमिटियों को दिया है. इस बार बूथ स्तर पर ठोस योजना बनाने का निर्णय लिया गया है. यह भी तय किया कि हरेक लोकसभा की प्रमुख समस्यओं को चिन्हित करके एक घोषणापत्र तैयार किया जाएगा और उसी को केंद्र कर प्रचार-आंदोलन चलाया जाएगा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सोशल नेटवर्किंग पर भी खास जोर दिया गया है. पार्टी जिला/लोकसभा स्तर से लेकर प्रखंड-लोकल कमिटी-ब्रांच स्तर तक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने और इसके लिए व्हाट्सएप नंबर इकट्ठा करने पर जोर दिया गया है. भाकपा-माले की राज्य स्थाई समिति ने अपनी बैठक में 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बिहार में वाम दलों के बिहार बंद में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आह्वान पार्टी कतारों से किया. बंद में आंदोलनरत आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी और विद्यालय रसोइयों के सवालों को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया है बैठक में शिक्षा - रोजगार के सवाल पर आइसा - इंनौस द्वारा 7 फरवरी को दिल्ली में आयोजित मार्च तथा आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 26 फरवरी को पटना में किसान महासभा के प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वन किया है. कहा कि धान की फसल खरीद इस बार भी नहीं हो रही है. इसे हम अपने आंदोलनों का मुद्दा बनाएंगे. खेती और आवास भूमि से शहर व देहात दोनों जगह गरीबों को उजाड़े जाने के खिलाफ आगामी विधानसभा सत्र के दौरान खेग्रामस के बैनर से पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें