- 9 जनवरी को बिहार बंद के साथ अन्य सवालों पर होगी चर्चा.
- माले के वरिष्ठ नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य सहित भाग लेंगे वरिष्ठ नेता.
पटना 27 दिसंबर 2018 भाकपा-माले की बिहार राज्य स्थायी समिति की एकदिवसीय बैठक कल 28 दिसंबर को पार्टी राज्य कार्यालय में होगी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठतम नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, अमर, राजाराम सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मीना तिवारी, सरोज चैबे, शशि यादव, विधायक दल के नेता महबूब आलम, मनोज मंजिल सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे. बैठक में आशाकर्मियों की विगत 27 दिनों से जारी हड़ताल, 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की हो रही हड़ताल के समर्थन में 9 जनवरी को वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बंद तथा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ-साथ पार्टी सदस्यता नवीकरण, भर्ती अभियान आदि एजेंडों पर भी बातचीत होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें