बिहार : माले विधायक सत्यदेव राम पहुंचे पीएमसीएच, घायल दलित छात्र से की मुलाकात. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

बिहार : माले विधायक सत्यदेव राम पहुंचे पीएमसीएच, घायल दलित छात्र से की मुलाकात.

cpi-mla-reach-pmch-meet-dalit-student
पटना 26 दिसंबर 2018 भाकपा-माले विधायक का. सत्यदेव राम, भाकपा-माले बिहार राज्य कमिटी के सदस्य का. उमेश सिंह व का. नवीन कुमार, आइसा नेता निशांत कुमार व रामजी यादव ने आज पीएमसीएच का दौरा किया और आरा के कल्याण छात्रावास में दबंगों द्वारा की गई फायरिंग में बुरी तरह घायल जुगेश राम से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली. माले विधायक ने कहा कि भाजपा-जदयू राज में दलितों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं. अपराधियों का मनोबल आज सातवें आसमान पर है. वे दिनदहाड़े छात्रावासों में घुसकर छात्रों को निशाना बना रहे हैं. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के सामने नीतीश सरकार ने आत्मसमर्पण कर दिया है.  माले प्रतिनिधिमंडल ने पीएमसीएच में आॅर्थो के डाॅक्टर विजय कुमार से मुलाकात की और जुगेश राम के इलाज से संबंधित जानकारी मांगी. डाॅक्टरों ने बताया कि जुगेश राम के रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी हुई है. अभी तत्काल आॅपरेशन में जाने से कमर के नीचे पारालाइसिस मार देने की संभावना है, इसलिए सर्जरी विभाग ने इस केस को आॅर्थो में ट्रांसफर कर दिया है. माले प्रतिनिधिमंडल ने पीएमसीएच प्रशासन और चिकित्सकों से इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं: