पटना, 24 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार में बढ़ते अपराध एवं आपराधिक घटनाओं के लिए जिम्मेवार अपराधकर्मियों पर अंकुष लगाने में राज्य सरकार की विफलता पर गहरी चिंता व्यक्त की है। आज यहां प्रेस को जारी एक बयान में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से राज्य के व्यवसायी, ठीकेदार, इंजीनियर और ईमानदार एवं कत्र्तव्यनिस्ट आफिसरों सहित आम नागरिकों के अन्दर भय एवं दहषत का वातावरण व्याप्त हो गया है। अपराधकर्मी राज्य के विभिन्न भागों में लगातार बेखौफ हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। इन हत्याओं में निर्माण क्षेत्र में लगे इंजीनियर, ठीकेदार एवं व्यवसायी सहित पुलिस के दरोगा एवं जवान भी शामिल हैं। इससे राज्य के व्यवसाय एवं विकास को बहुत नुकसान हो रहा है। पर इन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधकर्मियों पर लगाम लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है। अपराधकर्मी निडर होकर एके-47 सहित अन्य घातक हथियारों का निर्माण एवं बिक्री राज्यभर में कर रहे हैं। इससे लगता है कि राजनीतिक क्षेत्र के दमदार नेताओं का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। राज्य में बढ़ते इन आपराधिक घटनाओं को रोकने में अबतक विफल राज्य सरकार की निन्दा करते हुए श्री सत्य नारायण सिंह ने अविलम्ब अपराधकर्मियों पर अंकुष लगाने की मांग राज्य सरकार से की है ताकि राज्यभर में चल रहे निर्माण एवं व्यवसाय क्षेत्र में शामिल लोग निडर और भयमुक्त होकर राज्य के विकास कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सके इसके साथ ही श्री सिंह ने उनकी सुरक्षा सुनिष्चित करने की मांग की है।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018
बिहार : राज्य सरकार की विफलता पर गहरी चिंता व्यक्त की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें