महिला के साथ 06 तस्कर गिरफ्तार,03 ऑटोमेटिक पिस्टल और काटता हुआ बरामद।
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)" विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने सूचना की पुष्टि के लिये एक ऑपरेशन टीम का गठन किया।गठित टीम ने 06 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामायाबी हासिल की।उक्त सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को जिले के निहायत प्रमुख प्रमुख सड़कों पर वाहन चेकिंग के बहाने नाकाबंदी कर बुधवार को अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस जब बलिया और साहेबपुर कामाल की नाकेबंदी कर रही थी तभी सूचना मिली कि तस्कर अब कुछ ही समय मे समस्तीपुर सीमा प्रवेश करेंगे।फिर क्या था पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के निर्देश मिलते ही तेघड़ा थाना के डी०एस०पी० आशीष आनन्द के नेतृत्व में तेघड़ा थाना के एन०एच० 28 पर रेलवे ओभरब्रिज दानियालपुर के पास जाइएलो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी करनेपर 04 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि यह हथियार मो० जोसेफ व मो० आसिफ से खरीदी गई है।उसके निशानदेही पर लखमिनियाँ में छापेमारी कर अन्य दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधियों के पास से 03 पिस्टल,एक देशी पिस्तौल, 06 मैगजीन,04 ज़िन्द कारतूस,32000 रुपये नकद (बत्तीस हजार रुपये नकद) एक एयर गन,एक जाइएलो गाड़ी और 03 मोटर बाईक बरामद किया है। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने आगे बताया कि अपराधियों के पूछताछ के आधार पर मुंगेर पुलिस द्वारा छापेमारी कर हथियार बरामद किया गया है। गिरफ्तार 04 अपराधियों में,मो० इस्लाम,शबाना खातून,मो० अमजद,मो० सरफराज सभी समस्तीपुर जिले का रहनेवाला है।जबकि मो० आसिफ और मो० जोसेफ लखमिनियाँ का रहनेवाला है।ज्ञातव्य हो कि मो० आसिफ और मो० जोसेफ पर पूर्व से ही संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल का नेतृत्व करनेवाले ए०एस०पी० अभियान अमृतेश कुमार, बलिया डी०एस०पी० अंजनी कुमार,तेघड़ा थानाध्यक्ष शरत कुमार,बलिया थानाअध्यक्ष सुनील कुमार,साहेबपुर कामाल थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन,फुलवाड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती,चकिया ओ०पी० अध्यक्ष सुमित कुमार,एफ०सी०आई० थानाध्यक्ष राजीव रंजन आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें