सेंट जांस स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की पर्यावरण व वातावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाएं रखने व मानवता का संदेश दिया बुजुर्गो को मिले सम्मान, वे दया नहीं सेवा के पात्र है: मैरी मैगलीन
समारोह का उद्घाटन मिशनरी के धर्मप्रांत बिशप डॉ. यूजीन जोसेफ, विशिष्ट अतिथि एवं स्कूल प्रबंधक फादर माॅरिस, फादर थाॅमसने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि अपनी क्षमता और रुचि को पहचानने का यह अच्छा अवसर है, जो भविष्य में तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं में प्रतिभा होती है, जिसमें विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आता है। बौद्धिक विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य फादर हेनरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, इस प्रकार के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का निर्माण होता है। संचालन छात्रा आयुषी खुशी व वेदांत गोयल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन फादर आनंद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद हुआ। इस अवसर पर जौनपुर के शाहगंज से पधारे फादर एंटोनी रोड्रिग्स की उपस्थिति काफी गौरवमयी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें