दुमका : परिवारवाद व वंषवाद समाप्त होकर रहेगा : मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

दुमका : परिवारवाद व वंषवाद समाप्त होकर रहेगा : मुख्यमंत्री

family-in-politics-raghubar-das
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिन्होंने पिछले 10 वर्षों तक झारखण्ड की भोलीभाली आदिवासी जनता को वोट के नाम पर लूटा सबसे अधिक शोर वे ही मचा रहे। मुख्यमंत्री ने कहा परिवारवाद व वंशवाद समाप्त होकर रहेगा। झामुमों की करनी व कथनी में बड़ा फर्क है। झामुमों के नेता कहते कुछ और हैं और करते कुछ और। मुख्यमंत्री ने कहा झामुमों के नेता शिबू सोरेन सहित तीन-तीन आदिवासी मुख्यमंत्री संताल परगना की इस धरती ने इस राज्य को दिया किन्तु सब के सब आदिवासियों को छलने का कार्य ही करते रहे। आदिवासी-मूलवासी के नाम पर लोगों को बहकाने वाले झामुमों के नेताओं ने खुद सीएनटी व एसपीटी एक्ट का घोर उल्लंघन किया है। शिबू सोरेन व उनके परिवार के लोगों ने गोला से दुमका आकर दुमका व संताल परगना के लोगों को खूब ठगने का काम किया है। दुमका, राँची, देवघर, गोड़ा पतना (साहेबगंज) धनबाद व बोकारों में सीएनटी व एसपीटी का उल्लंघन कर सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा कर रखा है। लुटेरे वे हैं या हमारी सरकार ? उन्होंने कहा चोेर चोरी करे और डरावे किसी और को। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा जनता सब जानती है। वर्ष 2019 के चुनाव में संताल परगना की जनता अवश्य उन्हें सबक सिखाएगी। श्री दास ने कहा कि बाहरी लोगों को वोट देना बंद करें। जो जहाँ का निवासी है जनप्रतिनिधि वहीं का व्यक्ति होना चाहिए। दूर के व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बनाकर आपकी समस्या का हल होने वाला नहीं है। रामगढ़ के मोहुलबना में बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास कह रहे थे। श्री दास ने कहा झामुमों के कर्ताधर्ता अरबपति हो चुके हैं। यदि उनके पास पैसे नहीं हैं तो फिर इतने शहरों में इतनी बड़ी मिल्कियत खड़ी कैसे हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा जमशेदपुर में उनका एकमात्र घर है इसके अलावे कहीं कोई उनकी अर्जित सम्पत्ति दिखा दे.......! श्री दास ने कहा संताल परगना के गरीब आदिवासियों को लूटने वाले उन्हें बहलाकर भाजपा व राज्य सरकार के विरुद्ध खड़ा करने का प्रयास करते रहे हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में जनता अवश्य वैसे लोगों को अपने प्रदर्शन से तमाचा मारेगी। बातों की भावना में बहकर मुख्यमंत्री ने विवादित शब्दों का प्रयोग भी किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: