नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जोर देकर कहा कि वंचितों तथा गरीबों को सुविधा संपन्न बनाकर गरीबी से निजात पायी जा सकती है। श्री मोदी ने दैनिक जागरण अखबार के 75 वर्ष पूरे होने के मौके शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम ‘जागरण मंच’ में कहा , “ जब गरीब और वंचित को बुनियादी सुविधाएं मिल जायेंगी तो वे खुद ही गरीबी से मुकाबला कर लेंगे। पिछले चार सालों में यह बदलाव हुआ है और आंकडें इसको साबित करते हैं। ” उन्हाेंने जोर देकर कहा कि सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड रही है। देश में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विकासशील देशों के लिए एक मॉडल बन रहा है। प्रौद्योगिकी और मानव संवेदनशीलता के मेल से जीवन सुलभ और सरल बना है । इसके लिए उन्होंने जल मार्गों और हवाई यात्रा के क्षेत्र में हुई प्रगति का उदाहरण दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर अब जल्दी मिलता है, आयकर के रिफंड का भुगतान जल्दी होता है। पासपोर्ट बनने में बहुत कम समय लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री अावास योजना, उज्जवला और सौभाग्य योजनाओं के लाभार्थिंयों के पास खुद पहुंच रही है। उन्होंने आयुष्मान योजना का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थी मजदूर, श्रमिक और किसान आदि हैं। गरीबों को सशक्त बनाने के इस आंदोलन को और मजबूत बनाया जायेगा। पूरी दुनिया भारत की प्रगति के बारे में जानती है।
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

गरीबों को सुविधा देने से दूर होगी गरीबी : मोदी
Tags
# देश
Share This
Newer Article
पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव चाहती: भाजपा
Older Article
सेंसेक्स ने लगायी 361 अंक की छलांग; कोटक बैंक के शेयर 9% चढ़े
विचार : एआई और महिला सशक्तिकरण: डिजिटल युग में समानता की ओर बढ़ते कदम
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार: सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दरभंगा : कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें