नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस को “लॉलीपॉप कंपनी” करार दिये जाने पर पार्टी ने आज पलटवार करते हुये कहा है कि मोदी सरकार को देश के किसानों की कोई चिंता नहीं है और किसानों के उत्थान में विफल रहने पर वे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह ने यहाँ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की इतिहास को भूलने की आदत रही है। उन्होंने कहा, “पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 2008 में किसानों का 77,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया था। पिछले पाँच साल से हम सरकार को किसानों की दुर्दशा के बारे में बता रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में कदम उठाने में विफल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद उसे अचानक किसानों की याद आ गयी है। जब तक वह किसानों का ऋण माफ नहीं कर देते, हम न तो खुद सोयेंगे और न ही प्रधानमंत्री को सोने देंगे।” श्री सिंह ने प्रधानमंत्री और राजग सरकार पर 2014 के लोकसभा चुनाव में किसानों से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव में आपने किसानों से उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था जबकि सच्चाई यह है कि पूर्वांचल क्षेत्र में गन्ना किसानों के लिए गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य पाँच रुपये भी नहीं बढ़ाया गया है और अब आप किसानों का हितैषी होने का दावा करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में किसान आप को करारा जवाब देंगे।” केन्द्र सरकार पर मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में यूरिया की कृत्रिम कमी पैदा करने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में यूरिया ले जा रही ट्रेन को कहीं और भेज दिया गया और अब भाजपा मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी का ढोल पीट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपने राज्यों में यूरिया की कमी दूर करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस को “लॉलीपॉप” कंपनी करार देते हुये कहा है कि उसे किसानों की वास्तविक चिंता नहीं है।
शनिवार, 29 दिसंबर 2018
लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे किसान : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें