मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) महरैल चर्चित रंजना हत्या कांड का मामला पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग चुका है। इसी मामले में बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास पहुंचे। साथ ही सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में नगद 20 हजार रुपये भी दिए। श्री यादब ने मृतिका की दादा-दादी परिजनों को न्याय दिलाने का हरसंभव भरोसा देते हुए कहा कि अगर कांड के दोषी बच गए तो वे प्रशासन को जिम्मेदार मानेंगे ओर जिंदगी भर इस बात को याद रखेंगे। उन्होंने मृतिका परिजनों से लंबी बात की और कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुलिस थाने में बहुत गलत हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के साथ उन्हें नौकरी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज कायम हो चुका है। श्री यादब ने पीड़ित परिवार को अपने निजी मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि वे मामले की जानकारी उन्हें देते रहें। उन्होंने ने इस मामले को दबने न देने के लिए मीडियाकर्मियों की सरहाना करते हुए उन्होंने झंझारपुर के सैकड़ों नवयुवक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिए। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी लगातार इस मामले को लेकर लड़ती रही है। और सदैब अपने बहन बेटियों का सम्मान और रक्षा के लिए लड़ते रहेगी। इस मौके पर झंझारपुर के सैकड़ो युवक व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बुधवार, 5 दिसंबर 2018
बिहार : बहन बेटियों की सम्मान और रक्षा हेतु आखरी दम तक लड़ते रहेगें : पप्पू यादब
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें