कोलकाता 27 दिसंबर, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोलकाता मेट्रो में आग लगने और ट्रेन के डिब्बों में धुंआ भर जाने से कम से कम 16 यात्री घायल हो गये । सूत्रों के अनुसार रवीन्द्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच एक सुरंग के अंदर मेट्रो के एक डिब्बे में आग लगने से डिब्बों में धुंआ फैल गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। ट्रेन में घटना के समय 1500 से अधिक यात्री सवार थे मेट्रो अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में ट्रेन के एक डिब्बे में शाम पांच बजे के करीब उस समय आग लग गयी जब ट्रेन रवींद्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच चल रही थी। ट्रेन कवि सुभाष से दमदम की ओर जा रही थी। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया यात्रियों को सुरंग से बाहर निकालने से पहले ही तीसरी लाइन की बिजली बंद करनी पड़ी। मेट्रो स्टाफ के प्रयास से एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा “पीड़ित यात्रियों में अधिकतर वरिष्ठ नागरिक है। इस घटना में 16 लोग घायल हो गये जबकि 15 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैँ तथा एक व्यक्ति का पैर र्फैक्चर हो गया। शायलों और बीमार यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को फौरन रोक दिया गया और मेट्रो रेलवे के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मी और कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी सूचना दी गई। कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी। उन्होंने कहा “डिब्बों में धुंआ घुसने का सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। यात्रियों को बाहर निकालने में देरी नहीं हुई। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।”
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018
कोलकाता मेट्रो में आग, 16 यात्री घायल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें