ब्यूनस आयर्स 30 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई वैश्विक नेताओं से अनौपचारिक बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “नेताओं की मौजूदगी में अर्जेंटीना में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू। जी20 सम्मेलन 20 देशों के नेताओं को विश्व के अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए एक साझा मंच पर लाया है। ” श्री मोदी का अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने सेंट्रो कोस्टा सैलगुएरो में स्वागत किया। उन्होंने श्री पुतिन के साथ हाथ मिलाया और बातचीत की। प्रधानमंत्री ने लीडर्स लाउंज में नीदरलैंड, मैक्सिको और तुर्की के नेताओं से भी मुलाकात की। यह जी20 की 10वीं वर्षगांठ है अौर पांचवा सम्मेलन है जिसमें श्री मोदी भाग ले रहे हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान श्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और उनके ‘एक विश्व, एक सूर्य, एक ग्रिड’ के विजन को तात्कालिक आधार और पूरी उत्सुकता के साथ उठाने की संभावना है।
शनिवार, 1 दिसंबर 2018

जी20 सम्मेलन में ट्रंप, पुतिन अौर अन्य नेताओं से मिले मोदी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें