नयी दिल्ली, 30 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजधानी दिल्ली में किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शुक्रवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि श्री गांधी का पूरा परिवार किसानों की जमीनें हड़प कर धन की खेती करता रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी का परिवार एवं कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी के परिवार के सदस्य श्री रॉबर्ट वाड्रा का काम किसानों की जमीन हड़पना और बाद में उसे कई गुने दाम पर कारोबारियों को बेचने का रहा है। डॉ. पात्रा ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर में जनवरी 2010 में श्री वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने 70 हेक्टेयर ज़मीन मात्र 72 लाख रुपये में खरीदी थी जिसे दो साल बाद 2012 में एलिजिनी फिनलीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने 5.15 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। एलिजिनी प्राइवेट लिमिटेड ने ज़मीन खरीदने के लिए भूषण पावर एंड स्टील्स लिमिटेड से 5.64 करोड़ रुपए का बिना गारंटी का ऋण लिया था। जिस समय यह ऋण लिया गया था, उसके कुछ समय पहले आयकर विभाग ने भूषण पावर एंड स्टील्स लिमिटेड काे 800 करोड़ रुपये के कर अपवंचन का नोटिस दिया था। आयकर अपीलीय आयोग में मामला गया तो आयोग ने कंपनी पर 500 करोड़ रुपयेे की देनदारी तय कर दी और पेनाल्टी एवं सजा की बात भी कही लेकिन ऋण देने के बाद आयोग में दूसरी पीठ ने इस मामले पर फिर सुनवाई की और इस बार कंपनी को बरी कर दिया गया। मज़े की बात यह है कि एलिजिनी प्राइवेट लिमिटेड ने ऋण की एक किस्त भी अदा नहीं की है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में राजस्थान सरकार ने 2015-16 में पुलिस प्राथमिकी दर्ज की थी और इस मामले को जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को सौंपा गया था। तब से निरंतर कार्यवाही चल रही है। उन्हाेंने कहा कि श्री गांधी ने अपने प्रभाव से आयकर विभाग में भूषण पावर एंड स्टील्स को रियायत दिलवायी और कंपनी ने गांधी परिवार को वित्तीय फायदा कराया। उन्होंने कहा, “श्री गांधी को ना मूंग का पता है ना मसूर का लेकिन उनकी ज़मीन से पैसे की खूब खेती हुई।” डॉ. पात्रा ने कहा कि इस मामल में तीन कंपनियों की साठगांठ और गांधी परिवार की सहायता से पैसे की उगाही की गयी। यह काले धन को सफेद करने का रॉबर्ट वाड्रा मॉडल है। इससे साफ है कि पूरा गांधी परिवार दागदार है। भ्रष्टाचार एवं टैक्सचोरी में उन्हें महारत हासिल है। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने दागी व्यवसायियों को बैंकों से अकूत ऋण दिलवाया और व्यक्तिगत लाभ उठाया। 70 वर्षों तक देश की आंखों में धूल झोंकी और अब जब मोदी सरकार कार्रवाई कर रही है तो अपने दोष उस पर थोपने की काेशिश कर रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पॉकेटमार’ कहे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को देखादेखी उसके मित्र भी राजनीति में भाषा के स्तर को गिरा रहे हैं। जिनकी पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से पॉकेट में सिमट गयी हो, वह ऐसे शब्द कहे, यह बहुत दुखद बात है। किसानों के आंदोलन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन की सिफारिश को लागू करके फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। स्वयं डॉ. स्वामीनाथन ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। सरकार ने नीम कोटेड यूरिया, मृदा परीक्षण कार्ड, फसल बीमा योजना आदि कदमों से किसानों को राहत देने की काेशिश की है। अगर कोई कमी होगी तो सरकार उस पर विचार करेगी।
शनिवार, 1 दिसंबर 2018

किसानों की ज़मीन हड़प कर पैसों की खेती करता है गांधी परिवार : भाजपा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
Newer Article
जी20 सम्मेलन में ट्रंप, पुतिन अौर अन्य नेताओं से मिले मोदी
Older Article
मोदी सरकार में लोकतंत्र को हुआ बड़ा नुकसान : कांग्रेस
आलेख : अब बारी ‘महाकुंभ’ के सियासी ‘डुबकी’...की!
आर्यावर्त डेस्कMar 05, 2025विशेष : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री : चुनौतियों का सफर
आर्यावर्त डेस्कFeb 24, 2025आलेख : क्या अब विपक्षी एकता कायम रहेगी?
आर्यावर्त डेस्कFeb 18, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें