बेगूसराय : देश में महिला और छात्रायें सुरक्षित नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

बेगूसराय : देश में महिला और छात्रायें सुरक्षित नहीं

संजलि को जिंदा जलाने वाले पर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राएं करेंगी उग्र आंदोलन।
girls-women-not-safe
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य). बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दंभ भरने वाले सरकार में बेटी और महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित हैं। मोदी सरकार को बेटी और महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान की कोई परवाह नहीं। उपर्युक्त बातें आगरा में छात्रा संजलि को जिंदा जलाए जाने के बाद छात्राओं द्वारा आयोजित प्रतिरोध सभा के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लगातार महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा और सम्मान पर हमले हो रहे हैं। सरकार उसकी सुरक्षा करने में बिल्कुल विफल है। जिला उपाध्यक्ष शमा परवीन ने कहा की सरकार महिलाओं ,छात्राओं का सम्मान विरोधी है। आगामी लोकसभा चुनाव में छात्राओं और महिलाओं को एकत्रित होकर सरकार के इस महिला विरोधी रवैया के खिलाफ अपनी एकता को जाहिर करने की जरूरत है। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता करते हुए महिला कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज ने कहा कि छात्राओं के लिए देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है जिस वजह से रोज ब रोज छात्राओं के साथ अप्रिय घटना घटती रहती है, आज देश के अंदर छात्राएं घर से निकलना नहीं चाहती है और अपने आप को बिल्कुल असुरक्षित महसूस कर रही है।  ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला कार्यालय से दर्जनों की संख्या में छात्राओं का एक जत्था प्रतिरोध मार्च के रूप में संजलि को न्याय दो, संजलि को जिंदा जलाने वाले को फांसी दो, देश के महिलाओं, छात्राओं की शिक्षा सुरक्षा की गारंटी करनी होगी, छात्राओं के प्रति लापरवाह नरेंद्र मोदी होश में आओ इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए हाथ में तख्ती और झंडा लेकर तायबा प्रवीण के नेतृत्व में छात्राओं का जत्था मार्केट का भ्रमण करते हुए जीडी कॉलेज गेट पहुंचा। वहां पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा में छात्र नेताओं के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निक्की कुमारी, आरती कुमारी, साफिया परवीन, नगमा परवीन, रौनक परवीन, ज्योति कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं। 

कोई टिप्पणी नहीं: