लखनऊ, 26 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा और राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज़ महेश विराजदर को उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध शिकार करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दुधवा टाइगर रिजर्व(डीटीआर) के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि कटरनियाघाट स्थित मोतीपुर रेंज में रंधावा और महेश को आज गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से लाल रंग की इसुजु एसयूवी, .22 बोर की राइफल और वन्य जीव जंतुओं से जुड़े कुछ लेख भी बरामद हुये हैं। कटरनियाघाट के खंड वन विभाग अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। 46 साल के रंधावा देश के अनुभवी गोल्फरों में हैं और वर्ष 2004 से 2009 के बीच विश्व गोल्फ रैंकिंग में शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शामिल रहे थे। वर्तमान में हालांकि उनकी रैंकिंग 1076 है। वह वर्ष 1994 में पेशेवर गोल्फ से जुड़े थे और एशियन टूर में शीर्ष पर रहे चुके हैं। वर्ष 2004 में जाॅनी वाकर क्लासिक में वह संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे जो उनका यूरोपियन टूर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी के रहने वाले रंधावा के पिता सेना में कार्यरत थे और यहां उनका एक फार्महाउस है। वह फिलहाल गुरूग्राम में रहते हैं।
बुधवार, 26 दिसंबर 2018
गोल्फर ज्योति रंधावा अवैध शिकार करने पर गिरफ्तार
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें