नयी दिल्ली, 05 दिसंबर, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की एनपीएस-95 के प्रदर्शनकारी पेंशनधारकों से मुलाकात की और उन्हें पेंशन में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया। ईपीएफ राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत ने मुलाकात के बाद यहां संवाददाताआें को बताया कि श्री गंगवार ने एनपीएस-95 के पेंशनधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की और उन्हें राहत देने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 60 से 80 साल की उम्र के पेंशनधारक न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये करने की मांग को लेकर ईपीएफओ के मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। श्री गंगवार ने कहा कि सरकार पेंशनधारकों की पेंशन एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने पर विचार कर रहे हैं। पेंशनधारक कोशियारी समिति की सिफारिशों के तहत कम से कम 7,500 रुपये मासिक पेंशन और अंतरिम राहत के रूप में 5000 रुपये और महंगाई भत्ते की मांग के लिए संघर्ष कर रहे है।
बुधवार, 5 दिसंबर 2018
सरकार एनपीएस 95 के पेंशनधारकों के साथ : गंगवार
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें