दूसरी तिमाही की विकास दर निराशाजनक : गर्ग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

दूसरी तिमाही की विकास दर निराशाजनक : गर्ग

growth-rate-of-second-quarter-is-disappointing-garg
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अार्थिक विकास दर के 7.1 प्रतिशत रहने को निराशाजनक बताते हुये कहा है कि हालाँकि पहली छमाही में यह 7.4 प्रतिशत रही है जो अब भी बेहतर है।  केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए आर्थिक विकास के आँकड़े जारी किये जाने पर टिप्पणी करते हुये श्री गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही है और कृषि 3.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है जो लगभग स्थिर है। निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही जबकि खनन क्षेत्र में 2.4 प्रतिशत की गिरावट रही। इन दोनों क्षेत्रों पर मानसून के दौरान कमी आने का स्पष्ट असर दिख रहा है।  प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जीडीपी के आँकड़े पर कहा है कि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद सरकार की सफल नीतियों से घरेलू स्तर पर स्थिर आर्थिक माहौल बनाने में मदद मिली है। परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने सीएसओ द्वारा जारी आँकड़ों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकार का ध्यान देश में कारोबार और निवेश तंत्र को सरल बनाने पर है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार तनाव और कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत की मजबूत आर्थिक नींव वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति दे रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: