नयी दिल्ली 05 दिसंबर, संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित भारतीय उपग्रह जीसैट-11 संचार क्षेत्र में नयी क्रांति लायेगा तथा इससे हाई स्पीड डाटा की उपलब्धता बढ़ेगी। श्री सिन्हा ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “आज जो उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है, मैं उससे जुड़े इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ। यह संचार क्षेत्र में नयी क्रांति लाने वाला साबित होगा। इससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के काम को गति मिलेगी।” उल्लेखनीय है कि जीसैट-11 का भारतीय समयानुसार आज तड़के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण किया गया। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे वजनी संचार उपग्रह है। इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने भी जीसैट-11 के सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किये जाने के बाद कहा कि यह भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों तथा दुर्गम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा।
बुधवार, 5 दिसंबर 2018

संचार के क्षेत्र में नयी क्रांति लायेगा जीसैट-11 : मनोज सिन्हा
Tags
# देश
Share This
विचार : एआई और महिला सशक्तिकरण: डिजिटल युग में समानता की ओर बढ़ते कदम
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार: सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दरभंगा : कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें