17 वस्तुओं और छह सेवाओं पर जीएसटी दर में कमी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

17 वस्तुओं और छह सेवाओं पर जीएसटी दर में कमी

gst-rates-slashed-on-17-items-and-six-services
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने नये साल का तोहफा देते हुए आम आदमी के उपयोग की 17 वस्तुओं और छह सेवाओं पर जीएसटी दर में कमी करने का निर्णय लिया है जिससे सिनेमा देखना सस्ता होने के साथ ही 32 इंच तक के मॉनिटर एवं टेलीविजन, वाहनों के कुछ कलपुर्जे, लीथियम ऑयन वाले पॉवर बैंक, वीडियो गेम कंसोल आदि सस्ते हो जायेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुयी जीएसटी परिषद की 31वीं बैठक में ये निर्णय लिये। बाद में श्री जेटली ने बताया कि परिषद के इस निर्णय के बाद अब आम लोगों के उपयोग की एक मात्र सीमेंट ही 28 फीसदी दर की श्रेणी में है। अब 28 फीसदी दर में लक्जरी वस्तुयें, एयरकंडीशनर, डिशवॉसर के साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाने वाली तम्बाकू जैसी वस्तुयें शामिल हैं। कुल मिलाकर इसमें 28 वस्तुयें हैं।  उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कर कम करने के लिए गये निर्णय से 5500 करोड़ रुपये का राजस्व घट जायेगा। नयी दरें एक जनवरी से प्रभावित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वाहन कलपुर्जे और सीमेंट पर दर में 10 प्रतिशत की कमी किये जाने पर करीब 33 हजार करोड़ रुपये का राजस्व घटेगा। सीमेंट पर दर कम करने पर करीब 13 हजार करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। आगे जीएसटी राजस्व में बढ़ोतरी होने पर सीमेंट को भी 28 फीसदी स्लैब से बाहर करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेसिक बचत खाता और जन-धन खातों के परिचालन को जीएसटी सेवा से अलग कर दिया गया है। इसके साथ ही मालवाहक वाहनों पर तीसरे पक्ष बीमा प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी को भी 18 से कम कर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी को 18 से कम कर 12 प्रतिशत और 100 रुपये से अधिक के टिकट पर इसको 28 से कम कर 18 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही धार्मिक यात्रा वाली विशेष विमान सेवा पर भी जीएसटी दर 18 प्रतिशत से कम कर सामान्य विमानन सेवा के बराबर कर दिया गया है। अभी इकानोमी क्लास के लिए पांच प्रतिशत और बिजनेस क्लास के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: