बिहार : 2 साल 9 महीने 21 दिनों के बाद भी दिव्यांगों को पेंशन नसीब नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

बिहार : 2 साल 9 महीने 21 दिनों के बाद भी दिव्यांगों को पेंशन नसीब नहीं

राज्य नि:शक्ता पेंशन की स्वीकृति 1 मार्च 2016 को 3 मार्च को बीडीओ, समेली ने किया हस्ताक्षर  ऑपरेटर राजन कुमार की सक्रियता से 22 दिसम्बर 2018 को हुआ ऑन लाइन

handicap-not-getting-pension-last-3-years
समेली,22 दिसम्बर। आज गुड फ्राइडे साबित हुआ है दिव्यांग अंजु कुमारी और शीला कुमारी को। समेली के ऑपरेटर राजन कुमार की सक्रियता के कारण  2 साल 9 महीने 21 दिनों के बाद स्वीकृति आदेश ऑन लाइन हुआ।

दिव्यांगों को पेंशन नसीब नहीं: 
जी हां 2 साल 9 महीने 21 दिनों के बाद भी दिव्यांगों को पेंशन नसीब नहीं हो रहा है। बता दें कि राज्य नि:शक्ता पेंशन की स्वीकृति 01.03.2016 हो गयी थी। 03.03.2016 को बीडीओ,समेला ने हस्ताक्षर भी कर दिए।इसके पूर्व ज्ञापांक 374 दिनांक 25.02.2016 के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार को सादर सूचनार्थ प्रेषित कर दी गयी। बावजूद,इसके दोनों महादलित मुसहर जाति की दिव्यांगों को पेंशन राशि नसीब नहीं हुई।

प्रगति ग्रामीण विकास समिति का जोरदार हस्तक्षेप:
इंडो ग्लाेबल सोशल सर्विस सोसायटी के सॉल थ्री के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा समेली और कुर्सेला प्रखंड के दस-दस गांवों में लाइवलीहुड पर कार्य किया जा रहा है।कार्य के दौरान पता चला कि सामाजिक सुरक्षा के तहत दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रहा है।आवेदन तैयार कर समेली प्रखंड में जमा करने के दरम्यान पता चला कि प्रखंड विकास पदाधिकारी समेली द्वारा स्वीकृत्या देश जारी है।इतना होने के बाद भी पेंशन नहीं मिला।

छोहार पंचायत के कुसियारी मुसहरी:
इस मुसहरी से बोथी कुमारी, अंजु कुमारी और शीला कुमारी का स्वीकृत्या देश प्राप्त है। अयोधी ऋषि की पुत्री बोथी कुमारी को बैंक में खाता नहीं रहने के कारण राशि मिलने में दिक्कत है। ऑपरेटर राजन कुमार ने कहा कि अंजु कुमारी का आरटीपीएस 16000159 है और शीला कुमारी का आरटीपीएस 16000160 है। दोनों का ऑन लाइन कर दिया है। चालू वर्ष के वित्तीय वर्ष के अंत राशि मिलने की संभावना है।इंतजार मार्च माह तक करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: