पूर्णिया : गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसई) 2019 की परीक्षा में देशभर में 381 वां रैंक मिलने से हर्ष कुमार झा काफी हर्षित हैं। बता दें कि इस परीक्षा में देशभर में लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें हर्ष को पूर्णिया जोन में 35 वां स्थान जबकि पूरे देश में 381 वां रैंक हासिल हुआ है। पूर्णिया के कला भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें न सिर्फ पुरस्कृत किया गया बल्कि उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी मिली। इस सफलता से हर्षित आठवीं कक्षा के छात्र हर्ष कुमार झा ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल करने का है और वह इसके लिए अभी से ही तैयारी में जुट गया है। वहीं गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह व ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने भी उन्हें प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर उनके पिता शंकर झा ने बताया कि हर्ष फिलहाल बेहतर तैयारी कर रहा है और मैट्रिक की परीक्षा में अच्छा रैंक लाने के साथ साथ इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटा है। उन्होंने कहा कि यह दौर प्रतियोगिता का है और प्री-मैट्रिक तैयारी ही किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि हर्ष को अभी और तैयारी करने की जरूरत है। बधाई देने वालों में हर्ष की माता, चाची सिंपल कुमारी, भाई आदर्श कुमार झा, गोकुल व सिमरन के अलावा उनके मित्र शामिल हैं।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018
बिहार : गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में पूर्णिया जोन में हर्ष ने पाई सफलता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें