बेगूसराय : सलौना विकास समिति के सौजन्य से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

बेगूसराय : सलौना विकास समिति के सौजन्य से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

ग्लोकल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया इलाज।
health-camp-begusaray
बेगूसराय ("अरुण शाण्डिल्य)  , सलौना बखरी क्षेत्रान्तर्गत एक गाँव है जहाँ की संस्था, सलौना विकास समिति के नाम रजिस्टर्ड है।इस संस्था के सौजन्य से ग्राम सलौना में गुरुवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न प्रकार के रोगियीं की जाँच और इलाज किया गया,और निःशुल्क दवाई भी ढ़ी गई।इस शिविर में बेगूसराय के ग्लोकल हॉस्पिटल सहित विभिन्न रोग विशेषज्ञों की टीम एक साथ मिलकर उनकी जाँच करते हुए विभिन्न प्रकार के रोगियों को उनके आवश्यकता नुसार मुफ्त में दवाई भी उपलब्ध कराई गई।लगी कैम्प में ग्लोकल हॉस्पिटल द्वारा जनरल मेडिसिन ओर्थोपेडिक्स, ज्ञानोक्लोजिस्ट एवं नेफ्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई गई।इस दौरान गलोकल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ० नीरज झा ने कहा कि वर्तमान समय में भी पीड़ितों की सेवाओं का फल धार्मिकताओं के आधार पर मिलता है।ऐसे कार्य करने या करवाने वाले आज भी धार्मिक बहुत ऐसे लोग हैं जो गरीबों की पिड्या को समझते हुए ऐसे कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए हम जैसों को भी सेवा का अवसर प्रदान करते हैं।जब कभी भी हमे इन निःसहायों,गरीबों की सेवा करने का मौका मिलता है तो मैं खुद की खुशनसीबी समझकर अपनी सहभागिता निभाने के लिये आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता हूँ।इस कैम्प में आए ग्लोकल हॉस्पिटल के कन्हैया कुमार सिंह,डॉ० रुपक,डॉ० विजय कुमार झा, डॉ० पी० के० पात्रा,डॉ० स्मिता झा,डॉ० शंकर पासवान,डॉ० आर० एन० झा,डॉ० विशाल कुमार, डॉ० सुमन झा,डॉ० रमण कुमार झा आदि चिकित्सकों द्वारा इलाज और जाँच आदि किया गया,साथ ही उन्हें रहन-सहन,खान-पान आदि की उचित सलाह भी ढ़ी गई।मौके पर विकास समिति संस्था के अध्यक्ष रघुनन्दन महतो,सचिव मनोज चौरसिया,कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार राय,राजू कुमार,संतोष पोद्दार,अरविन्द चौरसिया,कमलदेव चौधरी,दिलीप रजक,मुकेश साह, प्रकाश स्वर्णकार,रामकिशोर शरण शिविर आयोजनकर्ता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: