आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं के बाद ए.एन.एम.दीदी भी बेमियादी हड़ताल करने के मूड में दिसम्बर 2017 से दिसम्बर 2018 के बीच में फरवरी,मार्च व अप्रैल माह का ही वेतन मिला है 10 माह का वेतन नहीं मिलने से बेहाल सी.एम.नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तक गुहार लगा -लगाकर थक हार गए हैं
पटना,31 दिसम्बर। दिसम्बर माह से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व आशा कार्यकर्ताओं बेमियादी हड़ताल पर हैं.अब जनवरी माह से बेमियादी हड़ताल करने के मूड में ए.एन.एम.दीदी भी आ गयी हैं. अव्वल प्रधान सचिव और जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी 15 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय मिजल्स व रूबेला (एम.आर.)का टीकाकरण अभियान काे देखकर ए.एम. एम. दीदियों से बेमियादी हड़ताल पर नहीं जाने का आग्रह करने लगे हैं. बिहार सरकार के द्वारा एकांउट नं. 2211 को ड्राई कर देने से मछली फ्राई करने के लिए नमक,तेल, मशाला आदि उधार लाने की नौबत दीदियों को हो गयी है.बैंक ऋण वापिसी नहीं करने से बैंक अधिकारियों की धमकी खाकर दीदी लोग परेशान हैं.कई बार सिविल सर्जन साहब को घेरने के बाद भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया.एक बार फिर सिविल सर्जन निशाने पर हैं.उनका घेराव व प्रदर्शन 7 जनवरी को किया जाएगा. 8-9 जनवरी को प्रधान सचिव को सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाए.पूरे 10 माह का वेतन एकमुश्त नहीं देने की स्थिति में 15 जनवरी से बेमियादी हड़ताल शुरू की जाएगी. कई जगहों पर 18,19,20 से वेतन नहीं मिल पा रहा है.अब गेंद सरकार के पाले में है.सरकार ही निर्णय करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें