आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीसरे टेस्ट में जीत से दो विकेट दूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीसरे टेस्ट में जीत से दो विकेट दूर

india-need-2-wicket-to-win
मेलबर्न, 29 दिसंबर, आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत का इंतजार जरूर लंबा करा दिया लेकिन विराट कोहली की टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है जबकि रविवार को पूरे दिन का खेल बाकी है । गेंद से कमाल दिखाने के बाद पैट कमिंस ने नाबाद अर्धशतक बनाकर भारत को आज मैच खत्म नहीं करने दिया । एक समय पर चाय के बाद आस्ट्रेलिया के सात विकेट 176 रन पर गिर गए थे लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर स्कोर आठ विकेट पर 258 रन था ।  कमिंस 103 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 61 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि नाथन लियोन ने छह रन बना लिये हैं । दोनों ने नौवे विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी कर ली है । आस्ट्रेलिया को करिश्माई जीत दर्ज करने के लिये 141 रन चाहिये जबकि भारत श्रृंखला में 2 . 1 से बढत लेने से दो विकेट दूर है ।  चाय के बाद ट्रेविस हेड (34) और टिम पेन (26) ने छठे विकेट के लिये 22 रन जोड़े । हेड को ईशांत शर्मा ने 51वें ओवर में पवेलियन भेजा । पेन ने मिशेल स्टार्क (18) के साथ 19 रन जोड़े । रविंद्र जडेजा ने पेन को आउट किया तो लगा कि मैच आज ही खत्म हो जायेगा । कमिंस हालांकि दूसरे इरादों के साथ उतरे थे और एक मोर्चा उन्होंने संभाल लिया ।  स्टार्क को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया । भारत के लिये रविंद्र जडेजा ने तीन और शमी ने दो विकेट लिये । आखिरी दो विकेट लेने के लिये भारत ने भरसक प्रयास किया । विराट कोहली ने नतीजे की संभावना देखते हुए अतिरिक्त आधे घंटे के खेल के लिये अंपायरों को भी मना लिया लेकिन कमिंस ने आज उन्हें जीत से महरूम रखा । 

इससे पहले चाय के समय आस्ट्रेलिया लक्ष्य से 261 रन पीछे था । लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (33) और शॉन मार्श (44) ने आक्रामक शाट खेले । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 30 रन जोड़े और कुछ समय के लिये भारत दबाव में आ गया था। मोहम्मद शमी ने 21वें ओवर ख्वाजा को पगबाधा आउट किया । बल्लेबाज ने डीआरएस रिव्यू लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया ।  शान मार्श ने आक्रामक शाट खेलना जारी रखा और अपने भाई मिशेल मार्श (10) के साथ 51 रन जोड़े । आस्ट्रेलिया ने 100 रन 37वें ओवर में पूरे किये । शान मार्श को 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया । उसने भी डीआरएस का इस्तेमाल किया और गेंद स्टम्प को बस छूकर निकल रही थी लिहाजा उसे आउट करार दिया गया ।  मिशेल ने रविंद्र जडेजा को कुछ अच्छे शाट लगाये लेकिन वह छक्का लगाने के प्रयास में एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच दे बैठे । इससे पहले आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मनचाही शुरूआत नहीं मिल सकी और लंच तक उसके दो विकेट 44 रन पर गिर गए । दूसरे ओवर में ही आरोन फिंच (तीन) ने जसप्रीत बुमराह को दूसरी स्लिप में कैच थमा दिया । 

तीन गेंद बाद अगर मयंक अग्रवाल ने शार्टलेग पर ख्वाजा का कैच नहीं छोड़ा होता तो आस्ट्रेलिया का हाल और बुरा होता । ख्वाजा ने मार्कस हैरिस (13) के साथ दूसरे विकेट के लिये 27 रन जोड़े । रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में भारत ने ख्वाजा के खिलाफ रिव्यू लिया जो नाकाम रहा ।  जडेजा ने 10वें ओवर में हैरिस को अग्रवाल के हाथों शार्ट लेग पर कैच आउट कराके आस्ट्रेलिया की परेशानी और बढा दी । इससे पहले भारत ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 54 रन से आगे खेलते हुए 52 मिनट बल्लेबाजी की ।  मयंक अग्रवाल (42) ने नाथन लियोन को दो छक्के लगाकर भारत के रनगति तेज करने के इरादे जाहिर कर दिये । वह अपने पहले टेस्ट में दूसरा अर्धशतक लगाने से आठ रन से चूक गए और कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया ।  ऋषभ पंत (33) और रविंद्र जडेजा (पांच) ने 17 रन जोड़े । इस बीच टिम पेन ने पंत का कैच भी छोड़ा ।  कमिंस ने जडेजा को गली में लपकवाकर अपना छठा विकेट लिया । इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 में था जब उन्होंने 79 रन देकर छह विकेट लिये थे ।  भारत ने 38वें ओवर में पंत के आउट होने के बाद पारी की घोषणा की। भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 443 रन बनाये थे । जसप्रीत बुमराह ने 33 रन देकर छह विकेट लिये थे । आस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर आउट हो गई थी । भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की जिससे आस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य मिला ।

कोई टिप्पणी नहीं: