नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी फौज के हमले पर भारत ने विरोध दर्ज कराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी फौज के हमले पर भारत ने विरोध दर्ज कराया

india-registers-protest-with-pak-for-attack-on-loc
नयी दिल्ली 27 दिसंबर, सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को आज तलब करके जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ एवं भारतीय नागरिकों को निशाना बनाये जाने की घटनाअों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच भारतीय नागरिकों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की घटनाओं में भारत की जनहानि हुई है। बयान में कहा गया कि हमें इस बात पर गहरी चिंता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की सीमापार घुसपैठ को समर्थन दे रहा है और पाकिस्तानी फौज उन्हें कवर फायर दे रही है। बयान में कहा गया कि इस साल संयम एवं 2003 के संघर्ष विराम समझौते के अनुपालन की तमाम अपीलों के बावजूद पाकिस्तानी फौज ने 1962 बार बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की जिनमें 50 भारतीयों की जान गयीं। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान से एक बार फिर कहा गया है कि वह द्विपक्षीय प्रतिबद्धता का पालन करते हुए अपने नियंत्रण वाली धरती को भारत के विरुद्ध किसी भी प्रकार के आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे। 

कोई टिप्पणी नहीं: