भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंध बढ़ायेगा : कोविंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंध बढ़ायेगा : कोविंद

india-will-increase-economic-ties-with-myanmar-kovind
यांगून, 13 दिसंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ायेगा और म्यांमार के उद्यमियों को भारतीय उद्यमियों के साथ सहयोग करने का मार्ग ढूंढ़ने के लिए आमंत्रित करेगा। म्यांमार की यात्रा पर गये श्री कोविंद ने गुरुवार को यांगून में दोनों देशों के 70 से अधिक उद्यमियों की मौजूदगी में सूक्ष्म और लघु उद्योग केंद्रित इंटरप्राइज इंडिया शो के पांचवे संस्करण का उद्घाटन करते समय यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की ‘नाइबरहूड फस्ट’ और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में म्यांमार को विशेष स्थान प्राप्त है। भारत म्यांमार के साथ आर्थिक संबंध बढ़ाने और मिलकर काम करने का इच्छुक है। राष्ट्रपति ने कहा, “ मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं, हम दोनों देशों के किसानों का हित चाहते हैं और इसके लिए म्यांमार सरकार के साथ मिलकर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।” भारत म्यांमार की बीन्स और दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है लेकिन पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में कुछ परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत, म्यांमार और थाइलैंड मोटर व्हीकल समझौते से सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए नयी संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। भारत, थाइलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाले 1360 किलोमीटर लंबे त्रिदेशीय राजमार्ग से आसियान-मुक्त व्यापार क्षेत्र में व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।  श्री कोविंद ने कहा कि भारत और म्यांमार एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा से काफी कुछ सीख सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।  उन्होंने कहा, “ हमने महत्वाकांक्षी अवसंरचना योजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी योजना, हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बंदरगाहों से औद्योगिक विकास और ई-वेज से डिजिटल कनेक्विटी से अपनी अर्थव्यवस्था को परिवर्तन किया है। हमारा मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी अग्रणी योजनाओं से उद्योगों का विकास हो रहा है। ये योजनाएं म्यांमार को भी कई अवसर मुहैया करा रही हैं।” 

कोई टिप्पणी नहीं: