झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 दिसंबर

भाजपा आज टंट्यामा के बलिदान दिवस पर अर्पित करेगी श्रद्धांजलि
सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ं से  उपस्थित रहने का आग्रह किया ।
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के  जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज 4 दिसम्बर को आदिवासी समाज के देवतुल्य आदि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वीर टंट्या मामा के बलिदान दिवस के अवसर पर  जिला भाजपा द्वारा  भाजपा जिला कार्यालय सुखदेव विहार कालोनी पर प्रातः 10-30 बजे सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता एकत्रित होगें  तत्पश्चात स्थानीय बस स्टेंड स्थित टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जावेगा तथा उनके जीवन वृत पर जानकारी दी जावेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि कल्याणपुरा मंडल, झाबुआ नगर मंडल, झाबुआ गा्रमीण मंडलों मे निवासरत सभी पदाधिकारियों और तीनों मंडलो में निवासरत सभी भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चो एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इस भावभीनी श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में आवश्यक रूप से समय पर उपस्थित होना है। ताकि टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उन्हे  सामुहिक रूप  से श्रद्धांजलि अर्पित की जासकें ।

ईष्वर ने आपको भले एक कमी दी है, उसके बदले कई खुबियां भी प्रदान की है -ः वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी
आप अपने को कभी किसी ने कम नहीं समझे -ः आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौरविष्व विकलांग दिवस पर खेलकूद का हुआ आयोजन, दिव्यांगजनों का हुआ सम्मान
jhabua news
झाबुआ। ईष्वर ने आपको एक कमी जरूर दी है, बदले में भगवान में आपको कई खुबियां भी प्रदान की है। आपको कमी को नजर अंदाज करते हुए अपनी खुबियों के माध्यम से स्वयं को खड़ा करने के लिए लगातार प्रयत्नषील रहना होगा। उक्त उद्गार 3 दिसंबर, सोमवार को विष्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला आजाद विकलांग कल्याण समिति एवं सक्षम संस्था द्वारा मेघगनर स्थित कम्यूनिटी हाॅल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के समापन अवसर पर पेरेंटेस डिस एबिलिटिज वेलफेयर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। श्री भंडारी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में आगे कहा कि आपको जीवन में कभी भी एवं कहीं भी हताष और निराष होने की आवष्यकता नहीं है। आज सारा विष्व आपके साथ आपको सहयोग देने के लिए खड़ा है। आज का दिन आपके लिए विषेष है। आपके मान-सम्मान के दृष्टिगत ही आपको आज दिव्यांग के नाम से संबोधित किया जाता है।

देष में कई क्षेत्रों में दिव्यांगजन समाजजनों को दे रहे मार्गदर्षन
इस अवसर पर महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने कहा कि आप कभी भी अपने आपको किसी ने कम नहीं समझे। आपके अंदर जो भी प्रतिभा या हुनर मौजूद है। उसे पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ निखारने का प्रयास करेंगे तो आप भी अपने जीवन में कई बड़ी सफलताएं प्राप्त कर सकते है। टीबी फोरम के राज्य स्तरीय काउंसलर प्रकाष डामोर ने कहा कि आप दिव्यांगजन समाज का महत्वूपर्ण हिस्सा है। आपके अंदर कुछ लेने की बजाय कुछ देने के भाव अधिक होना चाहिए। देष में आज कई क्षेत्रों में कई स्तरों पर दिव्यांगजन समाजजनों का मार्गदर्षन कर रहे है एवं उच्च पदों पर आसीन है।

दिव्यांगजन भी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं
श्री डामोर ने अपने स्वयं के जीवन का वृतांत सुनाया कि आज वह जो कुछ है, वह उनके भाई बड़े, जो दिव्यांग थे, उनकी बदौलत ही है। वे एक विकलांग होते हुए भी अपने आत्मबल और जागरूकता के चलते स्वयं तो षिक्षित हुए और हमे भी षिक्षित कर काबिल व्यक्ति बनाया। जोन मंडोरिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि किसी व्यक्ति को विकलांग कहकर बुलाना छोटी मानसिकता का परिचायक है। दिव्यांगजनांे में एक कमी के अलावा वह किसी सामान्य व्यक्ति के मुकाबले कम नहीं है।

180 दिव्यांग युवक-युवतियां हुई शामिल
आजाद विकलांग कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कमलेष राठौर ने बताया कि समारोह में कुल 148 दिव्यांग युवक-युवतियां शामिल हुई। समारोह के उद्घाटन अवसर पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजेसवी यषवंत बाफना, हंसमुख वागरेचा एवं डाॅ. किषोर नायक उपस्थित थे। शुभारंभ पश्चात् दिव्यांग युवक-‘युवतियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं, चित्रकला, निबंध लेखन आदि का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल बनाने में सराहनीय सहयोग आयोजक समिति के जिलाध्यक्ष श्री राठौर के साथ मनोज वसुनिया एवं सक्षम संस्था के जिला सह-संयोजक नीरज श्रीवास्तव का रहा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राठौर एवं श्री श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार सबंधी जानकारी भी दी गई एवं आगामी व्यवसायिक प्रषिक्षण हेतु दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन
समारोह के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण हुआ। जिसमें समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में विजेता दिव्यांगजनों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनका पुष्पमाला पहनाकर सम्मान भी किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए विषेष कार्य करने वालोें का भी सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अंत में आभार कमलेष राठौर ने माना।

विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
       
jhabua news
झाबुआ । विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ में दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, बास्केट में बाॅल डालना, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे दिव्यांगजनो ने भाग लिया। इसी प्रकार दिनंाक 04 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत एकल नृत्य, सामूहिक संगीत (गान) एवं वादन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

कलेक्टर एसपी ने किया स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम कडी सुरक्षा के बीच शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है। इन स्ट्रॉंग रूमो की सुरक्षा व्यवस्था का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन और सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि स्ट्रॉंग रूमो के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल द्वारा की जा रही है। इनके द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी द्वारा भी नजर रखी जा रही है।

स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की
व्यवस्था 24 घंटे किये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की व्यवस्था 24 घंटे किये जाने हेतु षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे व्यवस्था हेतु मध्यप्रदेष पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड झाबुआ के अधिकारी/कर्मचारियो की ड्यूटी संपूर्ण कॅालेज परिसर के अंदर एवं बाहर व्यवस्था हेतु दिनांक 03 दिसंबर से 12 दिसंबर 2018 तक लगाई गई है, जिसके अनुसार श्री प्रकाष भाटी सहायक लाईनमेन को रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक, श्री निलेष सोलंकी लाईन सहायक को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री कमलसिंह कनेष लाईन सहायक को सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक, श्री राजेंद्र हाडा लाईन सहायक को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक, श्री ईकबाल खान मीटर रीडर, श्री सुखदेव मंडलोई सहायक यंत्री एवं श्रीमती मधु बारिया की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

सभी नोडल अधिकारी आयोग के द्वारा तय गाईडलाइन अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित करे-कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन की गणना हेतु कलेक्टर ने नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर को की जाना है। इस हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मतगणना कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक ली एवं व्यवस्था हेतु आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने नोडल अधिकारियो को निर्वाचन आयोग द्वारा तय गाईडलाइन एवं निर्देषानुसार व्यवस्थाएं करने तथा अपेक्षित जानकारी समय सीमा मे निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के लिये अधिकारियो को निर्देष दिये। बैठक मे एडीएम श्री एसपीएस चैहान सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

किसान षीतकालीन सब्जियो की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे छिटपुट से मध्यम घने बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान सिंचित गेहूं की बुआई खेत तैयार कर षीघ्रता से पूर्ण करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। कपास की फसल मे रससूचक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। भिण्डी, बैगन एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार मे बेचे। षीतकालीन सब्जियो, हरी मटर, मैथी, पालक, मूली, गाजर आदि की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे। प्याज के रोपण का उचित समय है। रोपा तैयार कर रोपाई करे। लहसुन की समय पर सिंचाई करे व अनुषंसित उर्वरक दे।

उम्मीदवार के मान से मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति हो सकेगी
मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी
झाबुआ । विधानसभा चुनाव की मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को  रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। इसके अलावा उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकत्र्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जायेगी।  रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता को उस स्थान की, जहाँ मतों की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ होगी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निंग ऑफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे।  रिटर्निंग ऑफिसर को यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के मतगणना अभिकत्र्ता बनाने पर रोक लगाई है।  निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को मतगणना अभिकत्र्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

मतगणना की शुरूआत डाकमतों की गिनती से होगी
आधा घंटे बाद शुरू की जा सकेगी ई.वी.एम. के मतों की गणना
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के तहत 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डले मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ई.व्ही.एम. के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। हालांकि आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि ई.व्ही.एम. के आखिरी दौर के पहले वाले दौर (पेनल्टीमेट राउण्ड) के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए।  भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार डाकमत पत्रों की गणना के लिए प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी को एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा दो गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों को नियुक्त करने की मंजूरी भी प्रदान की है।  निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना राउण्डवार सम्पन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेण्डम जांच करेंगे। इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षों की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के केयरिंग केश के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेन्ट को भी दिखायेंगे। साथ ही ई.व्ही.एम. में लगी सील भी अभ्यर्थियों के एजेन्ट्स को दिखाई जायेगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात की जायेगी। इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मतलेखा में दर्ज मतों की संख्या से किया जायेगा। मिलान नहीं होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी । इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउन्टर सिग्नेचर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउण्डवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

झाबुआ । मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।  मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 6 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी। चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रातः 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे। इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे।  इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी। इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा। जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की।  रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्रवार पोस्टिग (नियुक्ति) सूचियां प्रातः 6 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी। सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

हर चक्र में होगी रेण्डम आधार पर दो ईव्हीएम के मतों की गणना, प्रेक्षक करेंगे क्रॉस चेक

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की विशुद्धता सुनिश्चित करने के लिए इस विधानसभा चुनाव में मतों की गणना के प्रत्येक चक्र के अंत में दो मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम मशीनों का रेण्डम आधार पर चयन करने तथा गिनती की पुनः जांच करने के निर्देश दिये हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना की विशुद्धता की जांच के लिए रेण्डम आधार पर दो ईव्हीएम का चयन कर दोबारा गिनती करने की यह कार्यवाही आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा सम्पन्न कराई जायेगी। इस कार्य में प्रेक्षकों की सहायता हेतु रिजर्व पूल में रखे गये गणना सुपरवाईजरों एवं गणना सहायकों का चयन किया जायेगा। गणना सुपरवाईजरों और गणना सहायकों का यह चयन भी रेण्डम आधार पर होगा। निर्वाचन आयोग ने रेण्डम आधार पर चयनित की गई ईव्हीएम मशीनों से मतों की गणना के लिए उसी मतगणना कक्ष में अलग से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उन्हें उपलब्ध कराये गये अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों की सहायता से रेण्डम आधार पर की गई जांच में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मतों की गिनती से संतुष्ट हो जाने के बाद ही उस चक्र की मतगणना परिणाम पत्र पर प्रतिहस्ताक्षर करेंगे। आयोग के मुताबिक रेण्डम आधार पर चयनित ईव्हीएम मशीनों पर पड़े मतों की दोबारा की गई जांच में यदि किसी गणना कर्मी को गलत नोट करते पाया जाता है तो उसे तुरंत गणना कार्य से हटा दिया जायेगा तथा दूसरे गणना कर्मी को उसके स्थान पर प्रतिस्थापित किया जायेगा।  गलती करने वाले कर्मचारी पर बाद में उसकी भूल-चूक के लिए गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

मीजल्स रूबेला अभियान जनवरी-फरवरी में वर्ष 2020 तक देश एवं प्रदेश को मीजल्स से मुक्त करने का लक्ष्य

झाबुआ । प्रदेश एवं जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त बनाने के लिए जनवरी-फरवरी 2019 में अभियान चलाया जाएगा। भारत सरकार द्वारा इस अभियान में वर्ष 2020 तक 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के खसरा रोग निर्मुलन और रूबेला रोग नियंत्रण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश में वर्ष 2010 से 2017 के बीच खसरा रक्षक अभियान चलाकर 9 माह से 10 वर्ष की आयु के डेढ करोड बच्चों को मीजल्स का अतिरिक्त टीका सफलता पूर्वक दिया जा चुका है। पूर्व वर्षों में टीको के माध्यम से स्माल पॉक्स (चेचक) का वर्ष 1978, पोलियो का वर्ष 2014 और मात् नवजात शिशु टिटनेस बीमारी का वर्ष 2015 से निर्मुलन किया जा चुका है। खसरा रूबेला टीकाकरण के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई है। जिस बच्चें को खसरे का टीका एमसीव्ही-1 लग चुका है उसको कम से कम 1 माह बाद 16-24 माह पर एमसीव्ही-2 देना होगा। 9 माह की उम्र होने पर मीजल्स टीके के स्थान पर मीजल्स रूबेला एमआर वैक्सीन दी जाएगी। भविष्य में मीजल्स के स्थान पर एमआर वैक्सीन प्रदेश के सभी जिलों को दी जाएगी। इससे  2 बीमारियों का बचाव होगा। आगामी 6 एवं 7 दिसम्बर को सभी जिलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समय समय पर वीडियों कान्प्रेसिंग के माध्यम से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश जारी किए जाएगें।

कोई टिप्पणी नहीं: