झाबुआ विधानसभा मे भाजपा का चप्पा चप्पा पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिये कार्य करुंगा - श्री गुमानसिंह डामोर
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी झाबुआ विधानसभा के प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलो मे आभार सभाओ का आयोजन कर सभी मैदानी कार्यकर्ताओ के प्रति धन्यवाद ओर आभार ज्ञापित करने का अभियान चलाया हुआ है। इस श्रंखला मे झाबुआ विधानसभा के बोरी मंडल के मंडल पदाधिकारीयो ओर मैदानी प्रमुख कार्यकर्ताओ जिन्होने विधानसभा चुनाव के लिये बुथ स्तर पर कार्य किया सभी को आमत्रित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर आपके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार आदिवासी युवा नेता एवं प्रदेश स्वच्छता मिशन के प्रभारी कल्याण डामोर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राठौड मंडल प्रभारी संजय गांधी श्रीमती शारदा रावत सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री डामोर ओर भावसार ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए डामोर ने कहा कि संपुंर्ण बोरी क्षैत्र सहित झाबुआ विधानसभा के प्रत्येक क्षैत्र के चप्पे चप्पे मे भाजपा को मजबुत करना है ये मेरा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि लहर तो भाजपा की थी कि बच्चे बच्चे फलिये फलिये मे कह रहे थे मै डामोर मे डामोर फिर उन्होने आगे बोलते हुए कहा कि टंटया मामा ओर बिरसा मुंडा ने जो शहादत से आजादी दिलाई है ओर जो हमारे समाज के लिये काय्र किया है उसे युवा को दुर तक ले जाना है मेरा एक ही लक्ष्य है अपना क्षैत्र ओर आदिवासी भाईयो का विकास करना मेरे राज मे कोई भी सरंपच से किसी भी कार्य के लिये या विधायक निधि देने पर एक भी रुपया नही लंुगा निशुल्क कार्य करुगा। क्षैत्र मे कांग्रेस को जड मुल से समाप्त करना है। ओर भाजपा को पुन चप्पे चप्पे पर स्थापित करना है इस लक्ष्य को लेकर मै सम्पूर्ण विधानसभा क्षैत्र मे कार्य करुंगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओ को अभी विश्राम नही करना है क्योकि सबसे बडी लडाई व जंग हमारे सामने मिशन 2019 के रुप मे सामने आ रही है। उसमे हमको कमर कस कर एक सैनिक की भांति मन विचार व कार्यपद्वति मे भाव जागृत कर भाजपा के दुश्मनो के साथ राष्टविरोधी गतिविधियो मे संलिप्त देशद्रोहीयो को निपटाना है। कार्यक्रम का संचालन संजय गांधी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बोरी के मंडल महामंत्री सुमेरसिंह द्वारा माना गया। इस अवसर पर प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मतदान के क्षेत्र में झाबुआ जिले को मप्र में स्थान दिलवाने पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान
जिला पंचायत सीईओ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का भी सम्मान कर बधाई प्रेषित की गई
झाबुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में मप्र में सबसे अधिक मतदान झाबुआ जिले में हुआ है, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष सक्सेना को बधाई प्रेषित की गई है, वहीं 5 दिसंबर, बुधवार को आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा जिले में मतदान का प्रतिषत बढ़ाने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा करने वाले कलेक्टर आषीष सक्सना के सम्मान के साथ ही पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन के प्रयासों से सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान होने एवं व्यवस्था में विषेष सहयोगी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाष परिहार का भी सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों में मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, जयेन्द्र बैरागी द्वारा सर्वप्रथम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कक्ष में आशीष सक्सेना का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही कहा कि आपके प्रयासों से जिले में मतदान के प्रतिषत ने पिछले कई रेकार्ड भी तोड़ दिए है। सबसे अधिक मतदान थांदला और पेटलावद विधानसभा में हुआ है। बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान करने के साथ कहा गया कि उनका मतदान के दौरान जिले में पुलिस सुरक्षा की चाॅक-चैबंद व्यवस्था रहीं है, जिसके कारण किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सका।
जिपं सीईओ एवं एएसपी का रहा विषेष सहयोग
मतदान दिवस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ व्यवस्थओं का निरीक्षण करने एवं सुचारू व्यवस्था रखने में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े की भी सराहनीय भूमिका रहंी, इस हेतु उन्हें भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी वहीं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कप्तान के साथ अतिरिक्त पुलिस कप्तान प्रकाष परिहार ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए उनका भी सम्मान आसरा ट्रस्ट की ओर से किया गया।
निःषुल्क वाहन सेवा हेतु ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित
कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने इस दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मतदान दिवस के दिन दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान केंद्र पर सुरक्षित लाने एवं पुनः छोड़ने हेतु निःषुल्क वाहन उपलब्ध करवाने एवं ऐसे मतदाताओं की हर संभव मद्द करने के लिए उक्त दोनो जिला अधिकारियों ने ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर को पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया।
मतगणना कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो का प्रषिक्षण प्रारंभ
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को आज प्रषिक्षण दिया गया, जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ मे दिया जा रहा है। प्रषिक्षण दिनांक 06 दिसंबर 2018 को भी प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को, एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक डाक मतपत्र की गणना करने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक तथा माइक्रो आॅब्जर्वर को दिया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने प्रषिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे गणना कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवको को संबोधित किया एवं मतगणना प्रक्रिया के संबंध मे आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषो की जानकारी दी।
मतगणना की व्यवस्था हेतु कर्मचारियो को अनुमति जारी
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे परिसर के अंदर एवं बाहर के लिये मतगणना की व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ के कर्मचारियो को मतगणना स्थल पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार श्री धर्मेंद्र जायसवाल कार्यपालन यंत्री, श्री गिरीष बंसल अनुविभागीय अधिकारी, श्री रिंकू चैहान अनुविभागीय अधिकारी, श्री निलेष कुमार मंडलोई उपयंत्री, श्री सुनिल चैहान उपयंत्री, श्री अरूण कुमार मंडलोई उपयंत्री, श्री विलसन अड स्थल सहायक, श्री रतनसिंह मौर्य स्थल सहायक, श्री धुमसिंह परमार गैंगकुली, श्री सकरिया अमलियार गैंगकुली, श्री खेमचंद्र भूरिया गैंगकुली, श्री रामला भूरा गैंगकुली, श्री कसना भाबोर गैंगकुली, श्री रूपसिंह बारिया गैंगकुली, श्री खिमा भूरिया गैंगकुली, श्री कालिया निनामा गैंगकुली, श्री नेमला हिहोर गैंगकुली, श्री पिदु अमलियार गैंगकुली, श्री कालू डामोर गैंगकुली, श्री भूरा डामोर गैंगकुली, श्री पांगला डामोर गैंगकुली, श्री सोमला डामोर गैंगकुली, श्री लालू भाबोर गैंगकुली, श्री मकना बामनिया गैंगकुली, श्री भूरा राठौर गैंगकुली, श्री कनिया राठौर गैंगकुली, श्री भूरा बामनिया गैंगकुली, श्री भूरा परमार गैंगकुली, श्री रतना राठौर गैंगकुली, श्री वेस्ता मोरी गैंगकुली, श्री बजली बवेरिया गैंगकुली, श्री मुन्ना चारेल गैंगकुली, श्री मोहनसिंह डामोर गैंगकुली, श्री भिमा मकवाना गैंगकुली एवं श्री हकला मावी गैंगकुली को अनुमति प्रदान की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधिय¨ं के साथ बैठक सम्पन्न
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने विधानसभा चुनाव, 2018 में मतगणना अ©र स्ट्रांग रूम के संबंध में राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधिय¨ं से कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी गई ईव्हीएम अ©र व्हीव्हीपीएटी सुरक्षा घेरे में सुरक्षित है। 24 घंटे सीसीटीवी कैमर¨ं से स्ट्रांग रूम के पास निगाह रखी जा रही है। मतदान में उपय¨ग की गयी ईव्हीएम अ©र व्हीव्हीपीएटी क¨ प्रदेश के 51 स्ट्रांग रूम में प्रत्याशिय¨ं या उनके प्रतिनिधिय¨ं के समक्ष सील बंद किया गया है। इसकी वीडिय¨ं रिकार्डिंग भी करायी गयी है। यह सभी स्ट्रांग रूम मतगणना के दिन 11 दिसम्बर क¨ प्रत्याशिय¨ं की उपस्थिति में वीडिय¨ं रिकार्डिंग कराकर ख¨ली जाएंगी। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, श्री ल¨केश जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश क©ल अ©र मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना एजेंट नहीं बन सकेगा
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देशित किया है कि विधानसभा चुनाव, 2018 की मतगणना के दिन क¨ई भी ऐसा व्यक्ति जिसक¨ं केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है, साथ ही केन्द्र अ©र राज्य के मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक, स्थानीय संस्थाअ¨ं के अध्यक्ष, महाप©र, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत, पंचायत समिति के अध्यक्ष, केन्द्र एवं राज्य सहकारी संस्थाअ¨ं के अध्यक्ष,केन्द्र/राज्य के उपक्रम के अध्यक्ष अ©र शासकीय सेवक, किसी भी प्रत्याशी के मतगणना के लिये एजेंट नियुक्त नहीं किये जा सकेंगे। सुरक्षा प्राप्त क¨ई भी व्यक्ति निर्वाचन/गणना अभिकर्ता जिसे सुरक्षा प्राप्त है। वह भी किसी प्रत्याशी का मतगणना के लिये एजेन्ट नहीं बन सकेगा। किसी भी अभ्यर्थी क¨ उसके सुरक्षा गार्ड/सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के साथ मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थिय¨ं से सुरक्षा गार्ड के बिना मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिये अपनी मर्जी से सुरक्षा क¨ समर्पण करने की सहमति पत्र लेने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा।
पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
झाबुआ । मध्यप्रदेश और दिल्ली के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण का कार्य चालू माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो गया है। इस बार पत्रकारों को अपने अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण स्वयं ऑनलाइन करना होगी।जनसंपर्क संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिमान्यता पत्रकार को कार्ड नवीनीकरण के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना आवेदन खोलकर उसे भरना होगा। पत्रकार के पासवर्ड भूलने पर वह अपना एक्जिस्टिंग यूजर लॉग-इन में जाकर अपना फॉरगेट पासवर्ड निर्मित कर सकता है। दैनिक समाचार पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा प्रसार संख्या अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। साप्ताहिक समाचार पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या, नियमितता प्रमाण पत्र, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। वेबसाइट से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा एक माह में तीस हजार हिट्स का गूगल एनेलिटिक्स प्रमाण पत्र और अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए एक माह में दो लेख कुल 24 लेखों की पीडीएफ फाइल करें और मान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारों को अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। फीचर एजेंसी से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा फीचर एजेंसी के ग्राहकों की सूची एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। अधिमान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाने के साथ पी.आर.ओ. की नवीनतम अनुशंसा भी आवश्यक होगी। अनुशंसा के अभाव में अधिमान्यता नवीनीकरण किया जाना संभव नहीं होगा। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार को अपने नवीन कार्ड में पते या किसी अन्य जानकारी में कोई संशोधन करवाना हो तो अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते है। नवीनीकरण फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो अधिमान्यता शाखा (भोपाल) में पदस्थ श्री ललित कुमार उपाध्याय के मोबाइल नंबर 9993374395 पर संपर्क कर सकते है।
विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली एक मतदान केन्द्र के व्ही.व्ही.पीएटी. की पर्ची का मिलान मत¨ं से किया जायेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र का चुनाव रेण्डम आधार पर किया जाकर, उस मतदान केन्द्र में उपय¨ग हुए व्ही.व्ही.पीएटी. की स्लिप¨ं का मिलान ईव्हीएम के कंट्र¨ल यूनिट में प्रदर्शित परिणाम से अनिवार्यतः में ह¨गा। इसकी वीडिय¨ग्राफी भी करवाई जाएगी। मतगणना हाॅल के अन्दर ही व्हीव्हीपीएटी की स्लिप से अनिवार्य सत्यापन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मतगणना हेतु व्हीव्हीपीएटी काउंटिंग बूथ का निर्माण, जिसमें जालीनुमा कवरेज ह¨गा, जैसा कि बैंक के कैशियर का ह¨ता है, जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति की पहुंच व्हीव्हीपीएटी की स्लिप तक न ह¨, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा सभी अभ्यर्थिय¨ं क¨ पूर्व में ही सूचना दी जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के लिये एक गुणा एक इंच आकार के सफेद कागज पर मतदान केन्द्र¨ं के नम्बर लिखकर कंटेनर में डाले जायेंगे अ©र पर्ची निकालकर, केन्द्र का रेण्डम चयन ह¨गा। यह कार्य ईव्हीएम से गणना के अंतिम राउण्ड के तत्काल पश्चात् किया जायेगा। यह कार्य केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं कड़ी निगरानी में ह¨गा। परिणाम घ¨षणा के पूर्व रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा व्हीव्हीपीएटी की स्लिप की गणना पश्चात् कंट्र¨ल यूनिट के परिणाम से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक जारी किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत 8 दिसम्बर को
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में 8 दिसम्बर शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों/तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के मामलें रखे जायेगंे, जिनमें पक्षकारगण सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने के प्रयास कर सकेगें। 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किये गये विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की प्रकृति इस प्रकार हैः- न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण है, इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाईन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामलें महत्वपूर्ण है। इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय मंे लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किये गये प्रकरणों/विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते है वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु, अपनी सहमति व आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करा सकते हैं, ताकि सुविधानुसार मामला नेशनल लोक अदालत में विचार में लेकर निराकृत किया जा सके। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर पालिक निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत के लिये जो छूट प्रस्तावित की गई है वह 8 दिसंबर के पश्चात समाप्त हो जावेगी। अतः इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने अनुरोध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें