झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 दिसंबर

पिटोल भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने नवनिर्वाचित विधायक का गर्मजोशी से स्वागत कर निकाला विजय जुलुस

jhabua news
पिटोल । झाबुआ विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के विधायक बनने के बाद प्रथम पिटोल आगमन , आभार सभा  एवं विजय जुलूस में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब विधायक गुमान सिंह डामोर ने अपने स्वाभाविक व्यवहार के अनुसार गली गली , घर घर जाकर सभी का आभार व्यक्त किया द्य इस दौरान अपने पुराने अंदाज में श्री डामोर चाय की दुकान पर चाय बनाने लगे चर्चा का विषय रहा कि विधायक बनने के पहले और विधायक बनने के बाद गुमान सिंह डामोर में किसी तरह का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला वहीं स्वाभाविक व्यवहारिक मिलनसार छवि के अनुसार सभी से मिले धन्यवाद आभार प्रेषित किया  इससे पूर्व पिटोल भाजपा कार्यालय पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित हुए सभा को गुमान सिंह डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज में विधायक बना हूं और आपकी यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी दिन रात 24 घंटे में आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा आने वाले सोमवार से मैं अपना जनसेवा का कार्य पूर्ण रूप से प्रारंभ कर दूंगा मैंने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान भी बहुत से ऐसी समस्याओं को चिन्हित किया है जो प्राथमिक रूप से सुधारने लायक है जैसे कि कालिया भीम फलिया नल जल परियोजना , टिटकी माता मंदिर जो तिट्कीखेडा स्थित है पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा और सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा साथी श्री डामोर ने बताया कि पूरी विधानसभा मेरा परिवार है यहां के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य है  सभी की समस्या हल की जाएगी चाहे वह व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कोई भी समस्या लेकर आएगा उसका निराकरण तुरंत किया जाएगा इस दौरान गुमान सिंह जी डामोर साहब से पूछा गया कि क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक पलायन को रोकने के लिए आप क्या सकारात्मक कदम उठाएंगे इसका जवाब देते हुए श्री डामोर ने बताया कि सिंचाई परियोजनाओं को मुख्य तौर पर चलाया जाएगा झाबुआ विधानसभा की मुख्य नदी मोद नदी है जिसके जल का कोई उपयोग नहीं हो रहा है उस नदी के जल का समुचित प्रयोग किया जाएगा और सिंचाई के साधन 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ा दिए जाएंगे और यहां कार्य दो-तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे कि मेरे आदिवासी भाइयों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और इससे पलायन कम होगा साथ ही सभा को  झाबुआ जिलाअध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा , मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, मेजिया भाई कटारा ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को भाजपा की जीत की बधाई दी और आभार माना और इसतरह लोकसभा में भी भाजपा की जीत हेतु कार्य करने हेतु कार्यकर्ताओ को संकल्पित किया  रैली एवं सभा में नवनिर्वाचित  भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर, झाबुआ जिलाअध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्य्क्ष दौलत भावसार, कल्याण सिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, मेजिया भाई कटारा, भूपेश सिंगौड़ ,मंडी डायरेक्टर जगदीश बडदवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर ,मंडल महा मंत्री दिनेश मेवाड़,विनोद पंचाल , भूपेंद्र नायक , मुकेश बसेर , रामू राठोड , मधुसुदन गौतम , विनय पंचाल, धर्मेन्द्र नायक ,  छोटी गेलर सरपंच जामसिंग भाबोर, पिटोल तड़वी मकन सिंह गुण्डिया, मंडली सरपंच मसूर बिलवाल,देवेन्द्र सरताना , सरपंच तानसिंह वसुनिया, , चुनिया गुण्डिया, प्रतीक शाह, विक्रम नायक , कार्तिक खतेडिया,  हुसैन बोहरा , कालाखुट सरपंच जोगड़ा बबेरिया , सुमेरसिंह बेबरिया, भीमफलिया सरपंच अंजू मेडा, अनसिंग मेडा , शर्मा भूरिया , जीतेन्द्र मछार  समेत पिटोल मंडल के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

जिला चिकित्सालय में रियायती दर पर उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस -ः प्रोजेक्ट चेयरमेन यषवंत भंडारी
रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के सहयोग से जिला चिकित्सालय में संचालित होगी एंबुलेंसरोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा रिबन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
jhabua news
झाबुआ। मानव सेवा को माधव सेवा मानकर कार्य करने वाले रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के सहयोग से एक ओर स्थायी प्रकल्प की शुरूआत की गई है। रोटरी ‘क्लब’ मेन के सहयोग से जिला चिकित्सालय में आने वाले गंभीर मरीजों को रेफर करने पर बाहर ले जाने हेतु एक सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस शुरू की गई हे। यह एंबुलेंस गंभीर रोगियों के परिजनों को रियायती दर पर उपलब्ध रहेगी। इसका संचालन रोटरी क्लब ‘मेन; द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को दोपहर 2.30 जिला चिकित्सालय परिसर में एंबुलेंस का शुभारंभ रिबन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं रोटेरियनस द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान में उपलब्ध एंबंुलेंस कई बार खराब होने एवं चालक समय पर उपलब्ध नहंी होने के कारण तथा एंबुलेंस बाहर ले जाने की स्वीकृति की जटिल प्रक्रिया होने के कारण गंभीर रोगी के परिजनों को उन्हें बाहर ले जाने में बहुत कठिनाईयां आती थी। इस समस्या का निराकरण करने हेतु प्रोजेक्ट चेयरमेन यषवंत भंडारी एवं डिस्ट्रीक्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना सक्सेना द्वारा कलेक्टर आषीष सक्सेना को पत्र देकर उनसे जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त की गई। इसके साथ ही इस संबंध में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. आरएस प्रभाकर से चर्चा उपरांत रोटरी क्लब ‘मेन’ के सहयोग से एक सर्व सुविधायुक्त नई एंबुलेंस तैयार की गई है।

रिबिन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेष द्वार के बाहर इस एंबुलेंस को रिबीन काटकर वरिष्ठ रोटेनियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, जयेन्द्र बैरागी, रोटरी क्लब भोपाल से आए सुभाष त्रिवेदी द्वारा एवं हरी झंडी वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), रोटरी सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत द्वारा दिखाई गई। वहीं इस अवसर पर विषेष रूप से रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव हिमांषु त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा, सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती शषिकता त्रिवेदी, अभिभाषक नरेष डोषी एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरएमओ सावनसिंह चैहान आदि उपस्थित थे।

रियायती दर पर दी जाएगी सुविधा
इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ रो. यषवंत भंडारी ने बताया कि इस एंबुलेंस में आवष्यक फस्र्ट एड जीवन रक्षक सामग्रीयां उपलब्ध रहेगी। यह विषेष रूप से गरीब एवं मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित की गई है। ऐसे गंभीर रोगियों को जिला चिकित्सालय से गुजरात एवं मप्र के बड़े शहरों में रेफर करने पर रियायती दर पर यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री भंडारी ने घोषणा की कि पहले 10 गंभीर निर्धन रोगियों को यह सुविधा उनकी ओर से प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अन्य समस्त रोटेरियनस भी निर्धन मरीजों के लिए अपनी ओर से निर्धारित दर पर छूट देकर यह सुविधा मरीजों को प्रदान करने के प्रयास करेंगे।

24 घंटे रहेगी सुविधा
वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने बताया कि यह एंबुलेंस 24 घंटे गंभीर रोगियो के परिजनों के मोबाईल आने पर उनकी सुविधा के लिए तत्पर रहेगी। इस एंबुलेंस का चालक हेमेन्द्र बसोड़ को नियुक्त किया गया है। एंबुलेंस की सुविधा पाने के लिए वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी के मोबाईल नंबर 99937-48585, उमंग सक्सेना के मोबाईल नंबर 94251-01373 एवं अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) के मोबाईल नंबर 94254-87532 से संपर्क करने के साथ एंबुलेंस चालक श्री बसोड़ के मोबाईल नंबर 95899-93899 एवं 99267-01421 पर सपंर्क कर यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

16 संस्कारों में विवाह संस्कार हुआ संपन्न, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़े सक्रिय दंपति की वर्षगाठ पर हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्ववाधान में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ द्वारा गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के भारतीय संस्कृति के पुर्न उत्थान हेतु 16 संस्कारों में क्रम में विवाह सस्कार संपन्न करवाया गया। गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़े सक्रिय सदस्य गायत्री परिजन केके वर्मा एवं श्रीमती ललित वर्मा की   वर्षगाठ पर उनके निवास स्थान किषनपुरी में विवाह संस्कार गायत्री शक्तिपीठ द्वारा संपन्न किया गया। यह विवाह संस्कार गायत्री परिवार झाबुआ के जिला संयोजक पं. घनष्याम बैरागी एवं नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने संपन्न करवाया। जिसमें दंपति एवं उनके परिवारजनों से यज्ञ करवाने के साथ विवाह संस्कार के तहत दंपति से फैरे करवाएं गए एवं एक-दूसरे को पुष्पमालाएं पहनाई गई। बाद गायत्री परिवार के पुरूषों में प्रकाष डावर, राजेष निगम के साथ महिलाओं में श्रीमती मनोरमा डावर, कृष्णा शेखावत, किरण निगम, अर्चना राठौर, हरिप्रिया निगम, सुलोचना चैहान आदि द्वारा भजन-किर्तन किए गए।

घर-घर, ग्राम-ग्राम चलाया जा रहा नारी जागरण अभियान
इस अवसर पर नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग द्वारा अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में घर-घर, ग्राम-ग्राम नारी जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गायत्री महायज्ञ, सत्संग, भजन-किर्तन के साथ 16 संस्कारों की विधि संपन्न करवाई जा रहीं है। इसी के अंतर्गत 12 दिसंबर, बुधवार को 16 संस्कारों में विवाह संपन्न भी संपन्न हुआ।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व 15 दिसंबर तक
  • दूसरे दिवस भी 1 लाख 55 हजार विद्याथर््िायो ने लिया भाग

jhabua news
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 15 दिसंबर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा। जिले की 1992 प्राइमरी स्कूलों में और 428 मिडिल स्कूल में आज द्वितीय दिवस प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। प्रतिभापर्व के आज द्वितीय दिवस भी ज़िले की समस्त शालाओ में लगभग 1 लाख 55 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभा पर्व शासन के निर्देषानुसार दिनांक 15 दिसंबर 2018 को सम्पन्न होगा। प्रतिभा पर्व में शालेय शैक्षणिक व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, सुधार हेतु आगामी प्रयास किए जा सके। बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन शालाओं में बालसभा के रूप में शाला के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाकर विशेष मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों व पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षा शिक्षक से बातचीत कर बच्चों के परीक्षा परिणाम सांझा किए जाएंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों भी दिखाए जााएंगे। बालसभा उपरांत शाला में विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा। जिले मे आज प्रतिभा पर्व के अवसर पर भोपाल से आये प्रभारी अधिकारी श्री अरूण भार्गव ने स्कूलो का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढकर 15 दिंसबर नियत 

झाबुआ । जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढाकर 15 दिसंबर 2018 नियत कर दी गई है। नवोदय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा की तिथि 06 अप्रैल 2019 षनिवार रहेगी। कक्षा 3,4 एवं 5 मे आवेदन के लिये झाबुआ जिले के किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय मे लगातार अध्ययनरत होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होनी चाहिये। आवेदन हेतु वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद एवं ूूूण्रदअरींइनं1ण्वतह है। आवदेन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किया जायेंगे। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस मे जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 रातीतलाई कार्यालय मे संपर्क कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन मे सहायता हेतु झाबुआ ब्लाक मे 9461904377 एवं 9826043526 पर, रामा ब्लाक मे 8890617017 एवं 7024476604 पर, रानापुर ब्लाक मे 9770595909 एवं 9009512324 पर तथा अन्य सहायता हेतु 9981777261, 9818074364 एवं 9407459811 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

षालाओं की मान्यता/नवीनीकरण हेतु आवेदन 5 जनवरी तक
      
झाबुआ । षिक्षण सत्र 2019-20 की मान्यता/मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन 12 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। संस्थाओं द्वारा आवेदन पूर्ति उपरांत जांच जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता नियम 8 (1) के तारतम्य में तत्काल प्रारंभ की जाएगी। जिला षिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी आनलाइन पर भरे आवेदन 12 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक अपलोड करना एवं विलम्ब षुल्क के साथ 31 जनवरी तक, प्रस्तुत दस्तावेजों में कमी को जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा सूचना ई-मेल द्वारा आवेदक संस्था को 10 जनवरी तक देना एवं बिलम्ब षुल्क सहित 5 फरवरी तक, आवेदक संस्था को कमी की सूचना प्राप्त होने पर 7 दिवस के अंदर कमियों को 17 जनवरी तक दूर करना एवं विलंब षुल्क के साथ 12 फरवरी तक, आवेदनों के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियम अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरांत अनुषंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को 5 फरवरी तक भेजना एवं विलंब षुक्ल के साथ 20 फरवरी तक भेजा जावेगा। संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकणों में 20 फरवरी तक निर्णय लेना तथा विलंब षुल्क के साथ 28 फरवरी, निरस्त आवेदनों पर आनलाइन प्रथम अपील आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 22 मार्च तक एवं विलंब षुल्क की स्थिति में आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 30 मार्च तक, आनलाइन प्राप्त प्रथम अपील का निराकरण 10 अप्रेल तक, विलंब षुल्क के साथ 15 अप्रेल तक, जिन संस्थाओं की प्रथम अपील आयुक्त लोक षिक्षण द्वारा निरस्त की गई है उनके द्वारा मान्यता समिति को आनलाइन द्वितीय अपील आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 10 मई तक, विलंब षुल्क के साथ 15 मई तक, मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि 20 मई तथा विलंब षुल्क के साथ 25 मई तक, पुर्नर्विलोकन केवल नवीनीकरण के प्रकरणों में 19 जून तक एवं विलंब षुल्क के साथ 25 जून, पुर्नर्विलोकन प्रकरणों का मान्यता समिति द्वारा निराकरण 30 जून तक एवं विलंब षुल्क के साथ 5 जुलाई तक तथा आवेदन संस्था द्वारा सम्बद्वता षुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा सम्बद्वता मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक का कार्यक्रम लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा  जारी किया गया है।

राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अहिंसा परमों धर्मः विषय पर चित्रकला का आयोजन होगा
प्रविष्टियां प्राप्‍त करने की अंतिम तिथी 15 दिसंबर रहेगी
झाबुआ । महात्‍मा गांधी की 150 वीं जयन्‍ती वर्ष के आयोजन के अंतर्गत गणतंत्र दिवस 2019 के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अहिंसा परमो धर्मः विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्ठियां प्राप्‍त करने की अंतिम तिथी 15 दिसंबर 2018 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की श्रेणियों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता की अधिकतम जानकारी ंकहचीपसंजमसल/पदकपंचवेजण्हवअण्पद पर संपर्क किया जा सकता है। प्रविष्ठियां स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से सहायक महानिदेशक (‍फिलेटली) कमरा नंबर 108 डाक भवन संसद मार्ग नई दिल्‍ली 110001 के पते पर भेजना होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को निम्‍न शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। प्रतिभागियों को उक्‍त विषय पर स्‍वयं के द्वारा तैयार की गई वास्‍तविक डिजायन प्रस्‍तुत करना है। किसी अन्‍य व्‍यक्ति द्वारा चित्रित तस्‍वीर की प्रति नहीं होनी चाहिए। किसी भी वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। उक्‍त डिजायन स्‍याही, वाटर कलर, ऑइल कलर या किसी अन्‍य माध्‍यम से चित्रित की जानी है। (कम्‍प्‍यूटर मुद्रित/प्रिंटआउट नहीं होनी चाहिए)। प्रतियोगी ड्रॉइंग पेपर, आर्ट पेपर, एवं ए फोर साइज पेपर स्‍वयं की ओरिजिनल डिजायन तैयार कर सकते है। प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई डिजायन के पीछे निम्‍न प्रविष्‍ट दर्ज की जानी हैं।

1 name of the participant

2 age

3 full address with pincode

4 phone/mobile number

5 email. {id} if available


प्रतियोगी को यह बयानित करना होगा कि प्रस्‍तुत की गई कलाकृति मूल है और कोई कॉपीराइट शामिल नहीं है, प्रवेश के साथ भेजनी है। कॉपीराइट मुद्दे से संबंधित किसी भी कानूनी विवाद के मामले में डाक विभाग उत्‍तरदायी नहीं होगा। उक्‍त डिजाईन पूर्ण कर ए फोर साइज लिफाफे में भरकर स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से ही प्रेषित की जानी है। प्रतिभागियों को लिफाफे पर यह उल्‍लेख करना है श्श्त्म्च्न्ठस्प्ब् क्।ल् 2019 ैज्।डच् क्म्ैप्ळछ ब्व्डच्म्ज्प्ज्प्व्छश्श् पुरूस्‍कार विजेता डिजाईनों को, गणतंत्र दिवस पर डाक टिकटों और अन्‍य फिलेटलिक सामग्री हेतु उपयोग किया जावेगा। गणतंत्र दिवस 2019, स्‍टाम्‍प डिजायन प्रतियोगिता के लिये पुरूस्‍कार राशि इस प्रकार रहेगी।  18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये प्रथम पुरूस्‍कार राशि रू. 25000, द्वितीय पुरूस्‍कार राशि रू. 15000, तृतीय पुरूस्‍कार राशि रू. 10000, 5 सांत्‍वना पुरूस्‍कार राशि रू. 2000, एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग प्रथम पुरूस्‍कार राशि रू. 25000, द्वितीय पुरूस्‍कार राशि रू. 15000, तृतीय पुरूस्‍कार राशि रू. 10000 तथा 5 सांत्‍वना पुरूस्‍कार राशि रू. 2000 रहेगी।

टीएल मीटिंग सोमवार को 10.45 बजे से
       
झाबुआ । प्रति सप्ताह होने वाली समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक सोमवार दिनांक 17 दिसंबर 2018 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रातः 10.45 से आयोजित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: