झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 दिसंबर

डामोर के सम्मान समारोह पर भावसार ने कहा कि 145 बुथ की जीत के साथ 209 बुथ पर हार का भाजपा कार्यकर्ता चिंतन करे- दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ निप्र- भारतीय जनता पार्टी  विधानसभा झाबुआ के समस्त पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओ को एक वृहद कार्यक्रम कुंदनपुर मंडल के अंतर्गत बाबादेव पर आयोजित किया गया जिसमे झाबुआ विधानसभा से आये पदाधिकारीयो  व कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान करते हुए उन्हे बधाइयाॅ प्रेषित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने उपस्थित विधानसभाई कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए कहा कि हम सब आज यहा गुमानसिंह डामोर की जीत का जश्न मनाने आये है परंतु हम यह ना भुले कि ये जीत हमे सिर्फ 145 मतदान केन्द्रो पर ही मिली है। जबकि हमे 209 मतदान केन्द्रो पर मिली हार का विधानसभा क्षैत्र के प्रत्येक पदाधिकारी  व कार्यकर्ताओ को इसका भी चिंतन करना चाहिए कि ये हार हम आने वाले भविश्य के चुनाव को जीत मे कैसे तबदील करे। इस अवसर पर भावसार ने कहा कि भाजपा संगठन के साथ झाबुआ सहित थांदला ओर पेटलावद विधानसभा मे जिन जिन कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारीयो ने भीतर घात कर कांग्रेस के हाथो बिकने का कृत्य किया है ऐसे सभी के खिलाफ अनुशासन हीनता की कार्यवाही सख्ती से होना चाहिए चाहे फिर वह कितना ही बडा नेता क्यो न हो। वही भावसार ने कहा कि मिशन 2019 के लिये प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को आज से ही अपने अपने क्षैत्र मे कमर कसकर उतरना होगा ताकि लोकसभा चुनाव मे मिलने वाली चुनौतीयो का हम डटकर सामना कर कांग्रेस को पछाडने मे सक्षम हो। इस अवसर पर भाजपा प्रतयाशी श्री डामोर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सम्मान नही है भाजपा के प्रत्येक देव दुर्लभ उन समस्त कार्यकर्ताओ का है जिन्होने चुनाव मे समर्पण भाव निष्ठाभाव व निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से काम कर भाजपा को विजयश्री दिलाई है। आदिवासी उपस्थित कार्यकता्रओ को डामोर ने कहा कि असली मे मे विधायक नही हूॅ आप सब विधायक है। ऐसा भाव अपने अंदर पैदा कर भाजपा के लिये कार्य करे। इस अवसर पर डामोर ने घोशणा की कि मै उपस्थित सभी विधानसभा क्षैत्र से आये कार्यकर्ताओ के सामने ये प्रण लेकर वचन देता हुॅ कि अन्य विधायको जैसा विधायक निधि प्रदान करते समय मै एक भी रुपया नही लुंगा। ओर निस्वार्थ भाव से विधायक निधि का वितरण कर कार्य करुगा ओर इस बात के लिये बाबा डुंगरदेव की सौगंध खाकर विश्वास दिलाता हुॅ कि मै अपने वचन पर खरा उतरुगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कामलिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष फकीरचंद राठौड पूर्व जिला महामंत्री थावरसिंह भुरिया, आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर आदिवासी मोर्चे के जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र सोलंकी एवं मंडल अध्यक्ष हरु भुरिया सुरसिंह हटिला,  श्रीमती सुरज डामोर ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष रानापुर ललित बंधवार ने किया वही आभार प्रदर्शन किसान मोर्चे के जिलामंत्री कलमसिंह भाभोर द्वारा व्यक्त किया गया । सम्मान समारोह के अवसर पर संपूर्ण विधानसभा क्षैत्र से हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता बाबा डुंगर देव पहुचे थे। उक्त जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कंुदनपुर सुरसिंह हटिला द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

’अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर महाधिवेशन मुम्बई में सम्पन्न’
कई सज्जनों को देश में सेवा कार्य के लिये राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने किया सम्मानित
jhabua news
झाबूआ । भारत में समाज सेवा अलग पहचान बनाते हुए तीव्रगति से बढ़ने वाले सामाजिक संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का महा अधिवेशन 15 दिसम्बर शनिवार को मुम्बई के रूद्र शेल्टर होटल वसई मे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष किशोर मोरे और प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) किरण यादव के द्वारा आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित इस महाधिवेशन में समाज सेवा से जुड़ी अनेक हस्तियों के साथ बॉलीवुड और भोजपुरी गीतकार-संगीतकार आदि भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर अखण्ड भारत की परिकल्पना करते हुए राष्ट्रगान व विनायक वंदना से की गई। इस अवसर पर हिंदी व भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार कवि आनन्द दूबे ‘‘राज‘‘ द्वारा मानवाधिकार पर आधारित गीत सुनाए गए। इस आयोजन में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत राजस्थानी टोपी, शाल, माला पहनकर अप्राकृतिक गुलदस्ते भेंट स्वरूप देकर किया गया। आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्र डी. मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण के साथ मानवाधिकार की परिकल्पना सहित आयोग बारें में विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने आयोग के माध्यम से आये हुए सदस्यों को सदैव मानव सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने आयोग में किन्नर प्रकोष्ठ बनाकर समाज से अपेक्षित इस वर्ग के उत्थान के लिए भी अपने कदम बढ़ाए वही पत्रकारिता जगत के लिए मीडिया आयोग को भी शामिल किया। आयोग द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर जोर देते हुए उनके लिए प्लास्टिक रहित पीरियड पैड्स का भी निर्माण कर उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा बतलाई। उन्होंने बताया कि संगठन भारत के 24 राज्यो में 118 कार्यालयों के माध्यम से हर जाति-वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा के कार्य कर रहा है। 

’समाज के हर वर्ग के लोगो का किया सम्मान’
आयोग द्वारा समाज सेवा में अग्रणी सन्त, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, पत्रकार एवं कलाकारों सहित केवल इंस्टॉलमेंट पर हर वर्ग को आशियाना उपलब्ध करवाने वाले बिल्डर्स को शॉल, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय कार्यकारणी ने मध्यप्रदेश की युवा टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संस्थापिका श्रीमती शान्ति देवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष शोभनाथ त्रिपाठी, गीतकार व संगीतकार राकेश निराला, भोजपुरी संगीतकार दामोदर राव, राष्ट्रीय महासचिव आनन्द दूबे राज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षता भट्ट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी सहित देश के अनेक प्रदेशो से आये पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव के संग संचालन का जिम्मा सम्भाल रहे मध्यप्रेदश के कार्याध्यक्ष पवन नाहर ने वनांचल की महक से सभी को आनंदित कर दिया। 

’मध्यप्रदेश की टीम के इन सदस्यो ने की आयोजन में शिरकत’
मुम्बई महानगरी में आयोग के अधिवेशन में झाबुआ वनांचल के मध्यप्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, गोपाल विश्वकर्मा, अली अजगर बोहरा, उत्तम गहलोत, दशरथ कट्ठा, भूपेंद्र बरमण्डलिया, भरतसिंह अड़, रवि सोलंकी, गोलू वरफा, गोपाल चोयल,आयुष पटवा, राजेन्द्र व्होरा, नीरज सौलंकी, लक्ष्मी गामड़, हेमा वास्केल, पंकज चोरड़िया, प्रकाश भायल, निखिल सोनी, लखन बागड़िया, सुखलाल मेहसन, अलका डामोर ने शिरकत की। मध्यप्रदेश की टीम ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभनाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय मुख्य सचिव डॉ. रविन्द्र मिश्रा व आनंद दुबे राज का साफा पहनाकर शॉल भेट कर मध्यप्रदेश के दुपट्टे से सम्मानित किया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर झाबुआ में कांग्रेसजनों ने मनाई खुषियां
आतिष्बाजी कर निकाली वाहन रैली

jhabua news
झाबुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता कमलनाथ द्वारा 17 दिसंबर, सोमवार को दोपहर मप्र की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद जनसमुदाय के बीच मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली गई। कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ प्रदेष की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दिलवाई गई। जिसके बाद झाबुआ शहर मंे कांग्रेसजनों द्वारा खुषियां मनाते हुए शहर के मुख्य बाजारों एवं चैराहों पर आतिष्बाजी की गई। कांग्रेसजनों में युवक कांग्रेस के आषीष भूरिया, जनपद पंचायत झाबुआ अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आदिवासी विकास परिषद् जिलाध्यक्ष विजय भाबर, पार्षदों में हेमेन्द्र बबलू कटारा, साबिर फिटवेल, रषीद कुरैषी, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, रिंकू रूनवाल, सांसद प्रतिनिधि वसीम सैयद आदि द्वारा शहर के मेघनगर नाका, बस स्टेंड, राजवाड़ा एवं राजगढ़ नाका पर खुषियां मनाते हुए यहां आतिष्बाजी की गई एवं कमलनाथ तथा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। बाद सभी कांग्रेसी पार्टी के झंडों के साथ वाहन रैली के रूप में शहर के मुख्य बाजारों में से होकर भी निकले। 

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ 17 दिसंबर 2018/आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो की समीक्षा की गई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये।

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक अभियान के तहत सोमवार से घर घर देंगे दस्तक    

झाबुआ । दस्तक अभियान के द्वितीय चरण 17 दिसम्बर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक चलाया जायेगा। इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामीन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फाॅलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, समुदाय में अभियान के दौरान बीमार बच्चों का मूलभूत प्रबंधन तथा जन्म से 5 वर्षीय बच्चों का विगत 6 माह में हुई मृत्यु की टेªकिंग करना है।

नये सेवा निर्वाचकों का होगा पंजीयन
       
झाबुआ। 1 जनवरी 2019 की अर्हता तिथि पर चल रहे विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में किसी निर्वाचक की मृत्यु, सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण और अन्य कारणों से आए परिवर्तन को निर्वाचक नामावली में नियमानुसार अपडेट किया जाएगा तथा नये सेवा निर्वाचकों का इसी संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत पंजीयन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी सर्विस मतदाता फार्म 2, 2 ए एवं 3 में आॅनलाईन आवेदन रिकाॅर्ड आॅफिस/कमांडिंग आॅफीस के माध्यम से करेंगे। यदि आॅनलाईन आवेदन करते हैं तो दो प्रतियों में आवेदन रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर को देंगे तथा साथ मंे घोषणा भी देंगे। सभी आवेदन रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर के माध्यम से आॅनलाईन प्राप्त किए जाएंगे। रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर उनके प्रभार के सभी सर्विस पर्सनल को आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाकर आवेदन करवाएंगे तथा सत्यापन कर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आॅनलाईन फाॅर्म पोर्टल के माध्यम से भेजेंगे। सेवा निर्वाचकों के आवेदन एवं निराकरण के लिए पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेमतअपबमअवजमतण्दपबण्पद है। फाॅर्म आयोग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्मबपण्दपबश् थ्वतउे वित तमहपेजतंजपवद पद म्.त्वससश् पर उपलब्ध है। सेवा निर्वाचक आवेदन शत-प्रतिषत संबंधित रिकाॅर्ड आॅफिस/कमांडिंग आॅफीसर/संबंधित प्राधिकारी के माध्यम से आॅनलाईन भेजेंगे। ऐसे सेवाकर्मी (जो भारत सरकार के अन्तर्गत भारत के बाहर सेवारत हैं, को छोड़कर) जो पीस स्टेषन पर नियुक्त है तो उन्हें यह विकल्प/सुविधा उपलब्ध है कि वह उनके पोस्टिंग और सामान्य निवास के स्थान के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र में सामान्य मतदाता के रूप में दर्ज हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें फाॅर्म-6 में आवेदन करना होगा तथा उस क्षेत्र के ई.आर.ओ. को भेजना होगा। यह विकल्प फाॅरवर्ड स्टेषन पोस्टिंग वाले सेवा निर्वाचकों के लिए उपलब्ध नहीं है। सेवा निर्वाचक से संबंधित आवेदन आॅनलाईन पोर्टल पर प्राप्त होंगें तथा उनका निराकरण भी आॅनलाईन तरीके से नियमानुसार किया जावेगा। सेवा निर्वाचकों से संबंधित आवेदन घोषणा पत्र के साथ होना चाहिए। एक से अधिक बार नाम होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत कार्यवाही होगी। अतः सेवाकर्मी को निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन के साथ घोषणा पत्र संलग्न करना होगा तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी घोषणा पत्र को फाॅर्म के साथ अनिवार्यतः आॅनलाईन प्राप्त कर निराकरण की कार्यवाही करंेगे। जो सेवाकर्मी आॅनलाईन फाॅर्म प्रस्तुत नहीं कर सकते वह भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट या रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर या कार्यालय के प्रमुख से फाॅर्म हार्ड काॅपी में प्राप्त कर एवं उसे भरकर अपने रिकाॅर्ड आॅफीसर/कमांडिंग आॅफीसर या कार्यालय के प्रमुख को घोषणा पत्र सहित आगेे की सत्यापन एवं कार्यवाही के लिए आॅफलाईन दे सकते हैं। कोई भी सेवाकर्मी सीधे आवेदन ई.आर.ओ./कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को नहीं भेजेंगे।

दो मिनट का मौन रखकर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जमरा को दी गई श्रद्धांजलि
        
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय मे संपन्न हुई समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक के बाद जिले मे पदस्थ रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर.एस. जमरा की विगत दिनांे एक सडक दुर्घटना मे अचानक मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित उनके सहकर्मी साथी जिला अधिकारियो ने षोक व्यक्त किया एवं आत्मषांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे आज स्टैंण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने फोटो निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि रहेगी। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। बैठक मे स्टैण्डिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: