राफेल डील को लेकर भाजपा ने दिया प्रभावी धरना
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापनकर्जा माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधडी की है हम उन्हे चैन से सोने नही देगें जब तक वे पूरा कर्जा माफ नही कर देते - बाबुसिंह रघुवंषी
झाबुआ । राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाये गये झुठे आरोपों एवं माननीय सुप्रिम कोर्ट के दिये गये निर्णय में भाजपा सरकार को इस माकले मे क्लिन चिट दिये जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय आव्हान की कडी में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में मध्यप्रदेष लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष बाबुसिंह रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में जिले भर के भाजपाईया ें द्वारा प्रभावी धरना प्रदर्शन किया गया तथा रैली निका6ल कर कलेक्टर आशीष सक्सेना को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से कांग्रेस पार्टी के अनर्गल एवु झुठी बयानबाजी को लेकर ज्ञापन दिया गया । मुख्य अतिथि बाबुसिंह रघुवंशी ने धरना स्थल पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसा कोई व्यक्ति है जो विधायक या सांसद बनने के पहले आटा चक्की चलाया करता था या उसके परिवार के लोग उनके निर्वाचित होने के बाद भी उनके परिवार के लोग आटा चक्का या कबाडी का काम कर रहे हो । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले 10 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब भी उनका एक भाई आटा चक्की चलाता था , एक भाई कबाडेृ की दुकान चलाता था और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे वही व्यवसाय कर रहे है । मोदीजी की मां आज भी अपने गांव बडनगर मे ंरहती है और मोदी जी अपनी तन,वाह मे से 20 हजार रूपये उन्हे प्रतिमहीा भेजते है तथा बची हुई शेष रकम को गरीबों की सेवा में व्यच करते है समाज के लिये देते है। ऐसे ईमानदार एवं देश का भला चाहने वाले व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी चोर कह रही है।यह सिर्फ मोदी को नही देश के सभी गरीबों को राहूल गांधी गाली दे रहे है। मोदीजी आज भी अपने भाईयो ं को एक पैसे की मदद नही दे रहे है जबकि कांग्रेसी संस्कृति किसी से छिपी हुई नही है।श्री रघुवंशी ने कहा कि 16 नवंबर को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हुआ था जिसमे वादा किया गया था कि सभी किसानों के चालू एव ंमियाद बाहर हुए कर्जो को कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिन मे माफ कर दिया जावेगा ।28 नवम्बर को वोट पडे और इसके बाद कमलनाथ की सरकार बनते ही कांग्रेस के आलाकामना राहूल गांधी ने कहा कि हमने 6 घण्टें के अन्दर किसानों के 2 लाख तक के कर्जे माफ कर दिये है । कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही जो आदेश जारी किये उससे किसानों को छला गया है और किसानों को 31 मार्च 2018 तक का कर्जा ही वह भी 2 लाख तक का माफ किया गया है । चालू कर्जे एवं इससे अधिक कर्जे वाल ें किसानों के बारे में न तो कोई आदेश या निर्देश जारी किये इससे किसानों के साथ बहुत बडा छलावा किया गया है । श्री रघ्रुवंशी ने आगे कहा कि शिवराजसिंह चैहान द्वारा कांग्रेस सरकार के इस कर्ज माफी से अधिक का लाभ तो भावांतर योजना, बिजली बिल में दी गई राहत, बोनस आदि के रूप में किेसानों को सिर्फ एक साल मे ही दे दिया गया था । श्री रधुवंशी ने राफेल डील मामले में राहूल गांधी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि राहूल सर्वोच्च न्यायालय में इस मुद्दे के साथ गये थे कि राफेल विमानों की खरीदी महंगी कीमत पर की गई है । कोर्ट ने पूरे प्रकरण के तथ्यों का बारिकी से अध्ययन करने के बाद पाया कि कांग्रेस सरकार ने राफेल विमानों की खरीदी में कांग्रेस ने जिस दर पर सा ेदा किया था उससे 25 प्रतिशत कम पर इसे खरीदा गया है। देश सुरक्षा एवं पाकिस्तान एवं चीन से मुकाबला करने तािा समरिक महत्व को देखते हुए इन विमानों की खरीदी आवश्यक थी और सही कीमत पर खरीदी की गई यह बात सुप्रिम कोर्ट ने भी इंगित की है ।राहूल गांधी झुठ पर झुठ बोले जारहे है। और देश की गरीमा को लांछन लगा रहे है।उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों एवं किसानों के लिये सतत काम करती रहेगी तथा जब तक गांव के सबसे गरीब व्यक्ति क ेपेट तक अनाज नही पहूंचेगा तब तक अपनी सार्थक भूमिका निभाती रहेगी । श्री रघुवंशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसानों के मोटर, कुआ, ट्युब वेल आदि का कर्जा भी तत्काल माफ करें । कांग्रेस पार्टी देश के ईमानदार को चोर कह रहे है । जबकि इन्होने बार बार चोरी की है वे मोदीजी की कुर्सी पर बैठना चाहते है ।वे कोर्ट के निर्णय को भी नही मान रहे है । उन्होने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर्जा माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधडी की है हम उन्हे चैन से सोने नही देगें जब तक वे पूरा कर्जा माफ नही कर देते । आगामी 100 दिनों तक हम देखेगें और उाके बाद वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कलावती भूरिया, मुकेश पटेल को घर से बाहर तक नही निकलने देगें ।चाहे हम पर गोलियां चलवायें - हम गोलिया खायेगें पर घर से बाहर निकलने नही देगें जब तक किसानों को सरा कर्जा माफ नही हो जाता । श्री श्रधुवंशी ने कहा कि एक बार हमने धोखा खालिया है चार महीने बाद फिर लोकसभा चुनाव का मौका आरहा है। मोदीजी ने घर घर गरीबों को गैस कनेक्शन दिये है, उनके लिये पक्के मकान दिये है और मोदीजी 5 साल और रहे तो सभी बच्चों को भी निशुल्क उच्च शिक्षा के साथ उनकी फीस आदि की व्यवस्था केन्द्र सरकार करेगी ।अन्त मे उन्होने कहा कि भाजपा भारत माता की जय को अपना गर्व मानती है किन्तु कांग्रेसील भारत माता की जय कहने से शर्माते है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी राहूल गांधी और कांग्रेस पार्टी को राफेल डील को लेकर आडे हाथ लेते हुए राहूल गांधी से देश से माफी मांगने का जिक्र किया । पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी अंग्रेजी वर्णवाला के ए टू झेड तक घोटाले में आकंठ डुबी हुई है ।राफल डील पर सुप्रिम कोर्ट का निर्णय ही वास्तविकता को दर्शाती है। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने संबोधन में राहूल गांधी की बचकाना हरकतो को जिक्र करते हुए उन्हे बच्चा निरूपित करते हुए कहरा कि स्वयं सुप्रिम कोर्ट ने ही राफेल डील मे कोई घोटाला नही होने की बात कही है। जबकि उनके पिता पर ही बोफोर्स घोटाले का आरोप हे वही कांग्रेस सरकार पर पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला, सहित कई घोटाले शामील है । कमलनाथ ने गरीबों के लिये भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई 200 रूपये बिजली बिल की योजना को बंद करके गरीबों के साथ धोखा करने की बात कहीं । पूर्व जिलाध्यक्ष शेलेष दुबे ने भी संबोधित करते हुए राहू3ल गांधी द्वारा सुप्रिम कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया । पूर्व जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने अपने प्रभावी भाषण में कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ कमिशनखोरी करना ही बताया ।मोदीजी पर अनर्गल आरोप लगाने पर राहूंल गांधी से देश से माफी मांगने की बात कहीं । इस अवसर पर मेगजी अमलियार, शैलेन्द्र सोलंगी, ओपी राय, मूलचंद बामनिया,कल्याणसिंह डामोर,राजूु डामोर,सरदारसिंह डाबर, सोमसिंह सोलंकी, कीर्ति भावसार आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रवीण सुराना, प्रफुल्ल गादिया, पपीश पानेरी, महेन्द्र तिवारी, बबलु सकलेचा, लक्ष्मण नायक अजय सोनी, निर्मला अजनार, अजय पोरवाल, थावरसिंह भूरिया, नाना राठौरमीना चैहान, आदि बडी संख्या में भाजपाई उपहस्थित थे आभार प्रफुल्ल गादिया ने माना,
धरना स्थल से एक विशाल रेली के रूप में बाबुसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहूंचे जहां नारे बाजी के साथ कलेक्थ्टर आशीष सक्सेना को श्री रघुवंशी, ओम प्रकाश शर्मा, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल,प्रवीण सुराणा आदि ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा । ज्ञापन का वाचन श्री सुराणा ने किया जिसमेंदेश की सरुक्षा से खिसलवाडा करने तथा भारत की विश्वस्तराीय साख से समझौता कर जनता से बोले गये गंभीर झुठ के राहूंल गांधी को लोक सेवक के पद से मुक्त करने की मांग की गई ।
चतुर्थ संभाग स्तरीय स्काउट-गाईड रैली को लेकर विषेष बैठक संपन्न
झाबुआ। चतुर्थ संभाग स्तरीय स्काउट-गाईड रैली 3 से 7 जनवरी 2017 को झाबुआ में आयोजित होगी। इस संबंध में स्थानीय कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 18 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर भारत स्काउट-गाईड एसोसिएषन की संभागीय बैठक पदमकुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर चार दिवसीय आयोजन में संभाग के विभिन्न जिलों की प्रतिभागिता एवं स्काउट-गाईड का कोटा निर्धारित किया गया एवं रैली में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ पर चर्चा हुई। बैठक में रो. उमंग सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को स्कार्फ, वागल एवं कैप देने की बात कहीं। इस अवसर पर विषेष रूप से एसोसिएषन के सहायक राज्य संगठन आयुक्त हरिदत्त शर्मा, जिला कमिष्नर सहायक आयुक्त प्रषांत आर्य, सहायक संचालक नरेन्द्र भिड़े, खरगोन से अजय शर्मा, धार से भारतसिंह खराड़ी, खेलसिंह भूरिया, आलीराजपुर से उदयभानसिंह धाकरे, भारत स्काउट एवं गाईड एसोसिएषन झाबुआ के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, अंजना मुवेल, लीडर ट्रेनर एलएन शर्मा, सुभाषचन्द्र दुबे, जिला प्रषिक्षण आयुक्त ओमप्रकाष त्रिपाठी, श्रीमती कुंता सोनी, जिला संगठन आयुक्त बृजकिषोरसिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष जीएस चित्तोड़िया, बलचर रवि, नीरज कोराने, संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या, सहायक ग्रेड-3 प्रियंका गरवाल आदि उपस्थित थी। बैठक का संचालन एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार जिला सचिव श्रीमती शषिकला त्रिवेदी ने माना।
ह्रदय रोग से ग्रसित बालिका आरती को आर्थिक सहायता देकर इंदौर भिजवाया गया
बालिका के समुचित उपचार में की जाएगी आवष्यक मद्द
झाबुआ। झाबुआ के अयोध्या बस्ती निवासी निर्धन परिवार की 10 वर्षीय बालिका आरती पिता विजय बसोड़, जिसके जन्म से ही ह्रदय के अंदर गठान होने से हद्रय रोग से गंभीर रूप से ग्रस्त है। आरती के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने से वह उसके जांच एवं समुचित उपचार हेतु इंदौर नहीं जा पा रहे थे, ऐसी विपरित परिस्थितियों में अभिभावक द्वारा रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष रो. भरत मिस्त्री से संपर्क कर आवष्यक सहयोग करने का आग्रह किया। जिस पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने एक घंटे के भीतर ही आवष्यक राषि एकत्रित कर बालिका के अभिभावक को प्रदान की। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ के कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी ने बताया कि अयोध्या बस्ती निवासी विजय बसोड़ की पुत्री आरती जो जन्म से ह्रदय रोग से गंभीर रूप से ग्रसित है, इस संबंध में बालिका के माता-पिता द्वारा कलेक्टर आषीष सक्सेना को जनसुनवाई मंे आवेदन देने के बाद कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा आरती के ह्रदय संबंधी आॅपरेषन के लिए मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की। बालिका का आॅपरेषन इंदौर के शैल्बी हाॅस्पिटल में होना है, जहां बालिका को बस से आवागमन एवं अस्पताल में दवाई, भोजन, रहने आदि के लिए पैसे नहीं होने पर इस संबंध में उक्त सुविधाओं हेतु आवष्यक सहयोग राषि रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा प्रदान की गई है।
इन्होंने प्रदान किया आर्थिक सहयोग
बालिका की समुचित जांच एवं उपचार सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके, इस हेतु वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रतापसिंह सिक्का, उमंग सक्सेना, प्रमोद भंडारी, प्रदीप कटारिया (जैन), रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, युवा रोटेरियन निखिल भंडारी, पंकज जैन कर्नावट एवं प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी रितेष कोठारी (भल्ला) आदि द्वारा सहयोग राषि प्रदान करते हुए 19 दिसंबर, बुधवार को दोपहर बालिका के माता-पिता को प्रदान की गई। साथ ही इस दौरान मौजूद सभी रोटेरियनस ने परिजनों को आष्वास्त किया कि उन्हें रोटरी क्लब द्वारा इंदौर में रहने के दौरान जरूरत पड़ने पर अन्य आवष्यक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
मुम्बई में कुमट को राष्ट्रीय अवार्ड समाज सेवा रत्न से नवाजा
झाबुआ । अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का महा अधिवेषन महानगरी मुम्बई में आयोजित हुवा। जिसमें करी 24 राज्यो के टीमो ने सहभागिता निभाई। उक्त आयोजन मुम्बई की सुप्रसिद्ध होटल रूद्ध शेल्टर वसई में आयोजित किया गया। अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में इस महा अधिवेषन में समाज सेवा से जुड़ी अनेक महान हस्तीयों के साथ बालीवुड और भोजपुरी गीतकार-संगीतकार आदि भी शामिल हुवे। कार्यक्रम की शुरूवात में उपस्थित अतिथीयों के द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर अखण्ड भारत की परीकल्पना करते हुवे राष्ट्रगात व विनायक वंदना नृत्य के माध्यम से की गई। जिसके बाद मंचासीन समस्त अतिथीयो का राजस्थानी पगड़ी,साल एवं गुलदस्ता व आयोग का प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।
कुमट को राष्ट्रीय मानव सेवारत्न अवार्ड से नवाजा
मध्यप्रदेष, इन्दौर सम्भाग व झाबुआ जिले में पिछले 2 वर्षो से निरन्तर मानवसेवा के कार्यो को देख कर मुम्बई महाधिवेषन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयारामजी मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य सचिव डाॅ.रविन्द्रजी मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव आनंद राज दुबे ने वंनाचल झाबुआ जिले के मनीष-षैतानमल कुमट को राष्ट्रीय मानवसेवा रत्न 2018-19 से नवाजा इसके साथ ही तिरंगा दुपट्टा पहनाकर प्रषंसा-पत्र भेट कर उज्जवल भविष्ट की मंगलकामना की। इसके साथ ही महाधिवेषन मुम्बई में डाॅ.रविन्द्रजी मिश्रा ने मनीष कुमट की लेखनी की प्रषंसा करते हुवे पत्रकार रत्न अवार्ड से भी नवाजा।
मंच से कुमट ने बताये अपनी टीम द्वारा किये गये कार्य
अधिवेष में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधी प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट ने अपने उद्बोधन में बताया की हमारे आयोग के डाॅ.रविन्द्रजी मिश्रा व आनंद राज दुबे को हमारे द्वारा जब भी देर रात वरात फोन किया जाता है तो इनकी हमें 24 घण्टे सेवा मिलती रहती है। साथ ही बताया की हमने अपने इस बनेर तले कई मानव सेवा के कार्य किये है जिसमेे से एक सडांध लगी लढ़की को स्वस्थ करवाया,कई विकलांग बालिकाओ को ट्राईसिकल दिलवाई,विधवा महिलाओ,विकलांगो को पेषन दिलवाने में मदद की, झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झकनावदा में पांच पलंग की सौगात दिलवाई। इसके साथ कई स्कुलो में काॅपी-पेन विरतण के साथ नषा मुक्ती अभियान की रैली के माध्यम से स्कुली छात्र-छात्राओ को नषा नही करने की शपथ दिलवाई।
इन्होने दी बधाई
आयोग के प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन,कार्यवाहक प्रदेषाध्यक्ष पवन नाहर,निलेष परमार,यषवंत भण्डारी झाबुआ ,विनायक लुणीया उज्जैन,सचिन कासलीवाल उज्जैन,सम्भागीय अध्यक्ष निलेष भानपुरीया,असगर अली बोहरा,सलीम शैरानी, रहीम शैरानी मेंघनगर, दौलत गोलानी झाबुआ,पारस जैन,संजय कोठारी,प्रतिक बाजपेई पालघर मुम्बई,ब्रजेष बोहरा नागदा जक्षन,गोपाल विष्वकर्मा,उत्तम गेहलोत,अरविंद राठौर, रवि सोलंकी, गोविंद बर्फा, जमनालाल चैधरी,विजय पटेल,श्रीमति बुलबुल वौहरा ने बधाईयाॅ दी।
इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ झाबुआ की आगामी अध्यक्ष शीतल जादौन एवं सचिव ऋतु माहेष्वरी मनोनीत
झाबुआ। इनरव्हील क्लब ‘‘षक्ति’’ झाबुआ के वर्ष 2019-2020 के पदाधिकारियों का मनोनयन क्लब की 18 दिसंबर, मंगलवार रात आयोजित बैठक में हुआ। जिसमें आगामी सत्र हेतु वर्तमान सचिव शीतल जादौन (यादव) को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं आगामी सचिव पद की जवाबदारी ऋतु माहेष्वरी को सौंपी गई है। यह बैठक क्लब की वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी की सहमति से एवं क्लब में वर्तमान सचिव पद पर रहते हुए शीतल जादौन की सक्रियता को देखते हुए उन्हें वर्ष 2019-2020 के लिए महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई है। साथ ही सचिव पद पर वर्तमान आईएसओ ऋतु माहेष्वरी (सोडानी) को मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष प्रीती चैधरी रहेगी एवं आईएसओ श्वेता जैन मनोनीत हुई है। इसके अतिरिक्त वीएलसीसी सदस्य श्रीमती हंसा कोठारी एवं कार्यकारिणी सदस्य में नेहा संघवी को बनाया गया है। नए पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 जुलाई 2019 से प्रारंभ होगा। बैठक में इन्हरव्हील क्लब ‘‘षक्ति’ से जुड़ी निक्की जैन, विधि धारीवाल, निषा भंडारी, निकीता जैन, प्रिया कटकानी, रक्षा गादिया, परी गादिया, पायल ललवानी आदि उपस्थित थी।
श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई शुरू
25 दिसंबर को होगा मतदान एवं बाद होगी मतगणना
झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौऱ (तेली) समाज झाबुआ के निर्वाचन की प्रक्रिया 19 दिसंबर, बुधवार से आरंभ हो गई है। 20 दिसंबर तक नामांकन फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि है। बाद नाम वापसी होगी एवं मतदान 25 दिसंबर को संपन्न होने के बाद इसी दिन मतगणना भी होनी है। यह जानकारी देते हुए राठौर समाज समिति के वरिष्ठ सदस्यों महेष षिवम् एवं जयप्रकाष राठौर के मार्गदर्षन में नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी महेष राठौर ने बताया कि अब तक समाज के दो चुनाव संपन्न हो चुके है। यह तीसरा चुनाव है, जब चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होना है। समाज में कुल 425 मतदाता है। जिसमें 46 इस बार नए मतदाता है एवं 24 युवा मतदाता ऐसे है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। समाज की सूची तैयार करने का काम बीएलओ के रूप में नियुक्त किए गए कामिल राठौर एवं हितेष राठौर द्वारा किया गया। इनके द्वारा घर-घर जाकर समाजजनों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों से चर्चा कर कुल 425 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद राठौर एवं नितेष राठौर को मनोनीत किया गया है।
यह है पूरी चुनाव प्रक्रिया
निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत 19 एवं 20 दिसंबर को नाम-निर्देषन पत्रों का वितरण एवं जमा किया जाएगा। यह कार्य दो दिवस दोपहर 11.30 से 3.30 बजे तक चलेगा। पहले दिन 19 दिसंबर, बुधवार को एक भी नाम-निर्देषन पत्र चुनाव अधिकारी श्री राठौर से ना तो प्राप्त किया गया और ना हीं जमा हुआ। बाद 21 दिसंबर को नाम-निर्देषन पत्रों की जांच सुबह 11 से दोपहर 2 बजे होगी। तत्पष्चात् अभ्यर्थियों की घोषणा एवं नाम वापसी दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होने के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन शाम 4 से 5 बजे के मध्य होगा। 25 दिसंबर को मतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी में शनि मंदिर के पीछे स्थित समाज की धर्मषाला में संपन्न होगी।
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक
रिकार्ड के प्रकाशन की जानकारी 30 दिन¨ं में देना ह¨गी
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ताराव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अभ्यर्थिय¨ं द्वारा निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक रिकार्ड के संबंध में तीन बार प्रकाशन/प्रसारण का ब्य©रा दस्तावेज¨ं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना ह¨गा। इसी प्रकार राजनैतिक दल¨ं द्वारा भी अभ्यर्थिय¨ं द्वारा अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी का संकलन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के भीतर प्रकाशन/प्रसारण के संबंध में रिप¨र्ट जमा किया जाना ह¨गा। भारत निर्वाचन आय¨ग ने विधानसभा चुनाव 2018 में माननीय सुप्रीम क¨र्ट के आदेश के तहत, ऐसे अभ्यर्थी जिनके आपराधिक मामले लंबित है, या द¨षसिद्धी ह¨ गए है, इस संबंध में उनक¨ जानकारी शपथ-पत्र फार्म-26 में उल्लेख करते हुए, उनके प्रकाशन/प्रसारण किए जाने के लिये निर्देश दिये थे ।
जिले के 87 हजार 921 किसानों का हुआ ऋण माफ
झाबुआ । वरिष्ठ महाप्रबंधक सहकारी बैंक झाबुआ ने बताया कि कर्ज माफी के दायरे मे 31 मई 2018 तक के किसान आयेंगे। इन पर बकाया दो लाख रूपये तक का ऋण माफ होगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में जिले में 87 हजार 921 किसानों का 596 करोड 97 लाख रुपए की ऋण राशि माफी योजनांतर्गत माफ की जायेगी। इस प्रकार सहकारी बैंकों के लगभग 87 हजार 921 कृषक उक्त योजना से लाभान्वित होंगे।
दिव्यांगजनो के आने-जाने की सुविधा हेतु कलेक्टर कार्यालय के हर गेट पर रहेगी व्हीलचेयर सुविधा
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के परिसर मे दिव्यांगजनो के आने जाने की सुविधा हेतु कलेक्टर कार्यालय मेन गेट आवक षाखा, एसडीएम कार्यालय गेट, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण गेट एवं नजारत षाखा गेट केंद्रो पर व्हीलचेयर का प्रबंध किया गया है।
झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई संपन्न
झाबुआ । नर्मदा-पेटलावद-थांदला-झाबुआ-सरदारपुर उद्वहन सिंचाई योजना पर भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार दिनांक 14.9.2006 के परिप्रेक्ष्य मे आज जिले मे पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित की गई। उक्त प्रकरण मे झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई आज अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान की उपस्थिति मे ग्राम/कस्बा कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ मे संपन्न हुई। जिसमे ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि ने उपस्थिति देते हुए परियोजना के बारे मे अपने विचार एवं सुझाव रखे तथा परियोजना को जिले के लिये म.प्र. षासन का अच्छा कदम बताया। इस योजना के जिले के कृषक लाभांवित होंगे तथा पानी की समस्या से दूर होंगे।
मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम 20 दिसंबर को
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत विधानसभा के 10 उच्चतम मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम दिनांक 20 दिसंबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे बीएलओ की अध्यक्षता मे गठित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्य जिनके प्रयासो से मतदान प्रतिषत मे वृद्धि हुई, को पुरस्कृत किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यो की जानकारी तत्काल प्रेषित करते हुए बीएलओ के माध्यम से कार्यक्रम मे उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।
पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोडायता को मिली इलेक्ट्रिक ग्रिड की सौगात
झाबुआ । विद्युत विभाग द्वारा झाबुआ सर्किल मे पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोडायता मे एसएसटीडी योजना के अंतर्गत नई 33/11 केवी, 5 एमवीएएस इलेक्ट्रिक ग्रिड की स्थापना की गई है।
बीसी ने अस्पताल मे जाकर दी बैंक सुविधा
झाबुआ । राणापुर क्षेत्र के बैंक आॅफ बडौदा के बीसी श्री रमेष भूरिया ने अस्पताल मे अपने एक ग्राहक को एक्सीडेंट हो जाने पर उपचार हेतु राषि की आवष्यकता को देखते हुए राणापुर के सरकारी अस्पताल मे पहुंचकर आवष्यकतानुसार राषि निकालकर रात को बैंक सुविधा के माध्यम से उपलब्ध करवाई। साथ ही अपने ग्राहक को दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देकर बीमा भी किया, ताकि भविष्य मे यदि किसी तरह की दुर्घटना होती है तो उन्हे एवं उनके परिवार को बीमा योजना का लाभ दिलवाया जा सके।
उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला 20 दिसंबर को
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत उच्च मतदान प्रतिषत प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन कार्यषाला दिनांक 20 दिसंबर 2018 को दोपहर 3 बजे से पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान द्वारा समस्त सेक्टर अधिकारियो को उत्साह वर्धन कार्यषाला मे निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिये आदेषित किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक
- रिकार्ड के प्रकाशन की जानकारी 30 दिन¨ं में देना ह¨गी
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ताराव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अभ्यर्थिय¨ं द्वारा निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक रिकार्ड के संबंध में तीन बार प्रकाशन/प्रसारण का ब्य©रा दस्तावेज¨ं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना ह¨गा। इसी प्रकार राजनैतिक दल¨ं द्वारा भी अभ्यर्थिय¨ं द्वारा अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी का संकलन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ परिणाम की घ¨षणा के 30 दिवस के भीतर प्रकाशन/प्रसारण के संबंध में रिप¨र्ट जमा किया जाना ह¨गा। भारत निर्वाचन आय¨ग ने विधानसभा चुनाव 2018 में माननीय सुप्रीम क¨र्ट के आदेश के तहत, ऐसे अभ्यर्थी जिनके आपराधिक मामले लंबित है, या द¨षसिद्धी ह¨ गए है, इस संबंध में उनक¨ जानकारी शपथ-पत्र फार्म-26 में उल्लेख करते हुए, उनके प्रकाशन/प्रसारण किए जाने के लिये निर्देश दिये थे ।
शासकीय विद्यालय¨ं में रिक्त पद¨ं के विरुद्ध अतिथि शिक्षक¨ं की व्यवस्था
अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, कृषि, गणित में विशेष छूट
झाबुआ । प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सरकारी विद्यालय¨ं में शैक्षणिक गतिविधिय¨ं क¨ सुचारु रूप से चलाने के लिये 52 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक¨ं की उनकी च्वाइस फिलिंग के आधार पर व्यवस्था कर दी गई है। प्रथम चरण की कार्यवाही पूर्ण ह¨ने अ©र न्यायालय द्वारा स्थगन दिये जाने के कारण कार्यवाही स्थगित की गई थी। न्यायालय के आदेश के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने आवश्यक कार्यवाही की है।च्वाइस फिलिंग के समय आवेदक द्वारा 2 विकासखण्ड एवं एक जिले का चयन किया गया है। आवेदक जिन्ह¨ंने च्वाइस फीलिंग में भाग नहीं लिया है, उन आवेदक¨ं के सत्यापनकर्ता संकुल के विकासखण्ड क¨ आवेदक की प्राथमिकता का विकासखण्ड मानकर प्रत्येक विकासखण्ड के लिये विषय-पद के मान से पैनल जनरेट किया गया है। इस पैनल क¨ बिना किसी पासवर्ड के देखा जा सकता है। इस पैनल में दर्शित आवेदक¨ं क¨ 20 दिसम्बर तक स्कूल में उपस्थित ह¨कर आवेदन प्रस्तुत करने के लिये राज्य-स्तर से एसएमएस भेजा जा रहा है। हउिे प¨र्टल में पंजीकृत आवेदक क¨ अपना आवेदन प¨र्टल जनरेट स्क¨र कार्ड से प्रस्तुत करना ह¨गा। स्कूल स्तर पर 27 दिसम्बर क¨ प्राप्त आवेदन¨ं के पैनल का अनुम¨दन करवाये जाने के निर्देश जिला शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ दिये गये हैं। ऐसे आवेदक, ज¨ हउिे प¨र्टल में पंजीकृत नहीं हैं, उनके आवेदन 25 दिसम्बर तक स्कूल द्वारा प्राप्त किये जा सकेंगे। चयनित अतिथि शिक्षक¨ं की प्रविष्टि हउिे प¨र्टल में 30 दिसम्बर तक पूरा किये जाने के लिये कहा गया है।
विशेष छूट
माध्यमिक अ©र हाई स्कूल में अंग्रेजी पैनल में आवेदक¨ं की संख्या कम ह¨ने से अंग्रेजी के अतिरिक्त उच्च य¨ग्यता वाले आवेदक¨ं क¨ अंग्रेजी के पैनल में रखने की अनुमति दी गई है। इन्हें अतिथि का मानदेय ही प्राप्त ह¨गा। संस्कृत के पैनल के अतिरिक्त जिन विद्यालय¨ं में उर्दू के छात्र हैं, उनमें नामांकन के मान से संस्कृत के अतिरिक्त उर्दू के पद की स्वीकृति ह¨ने पर अतिथि शिक्षक के रूप में रखा जायेगा। इसी तरह कृषि संकाय में स्नातक¨त्तर आवेदक¨ं की संख्या कम ह¨ने के कारण स्नातक¨ं क¨ अतिथि शिक्षक के लिये आमंत्रित किया जायेगा। गणित विषय के लिये अभ्यर्थी क¨ गणित या भ©तिक-शास्त्र या इंजीनियरिंग विषय¨ं के साथ स्नातक उपाधि ह¨ना चाहिये। अतरू इंजीनियरिंग विषय से स्नातक य¨ग्यताधारी गणित विषय के लिये पात्र ह¨ंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें