झाबुआ मिशन 2019 की तैयारी के लिए महिला मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद में
- झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे सम्मिलित
झाबुआ - भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा का अधिवेशन शुक्रवार से गांधीनगर के पास अडालज स्थित त्रिमंदिर में आरंभ होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। सीतारमण के साथ-साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे उपस्थित रहेंगे।भाजपा महिला मोर्चा की झाबुआ जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने बताया कि 22 दिसम्बर के समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सभी राज्यों से 500 से ज्यादा महिला कार्यकर्ता व गुजरात से 20 हजार महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगी।इससे पहले सुबह 9 बजे देश के विभिन्न राज्यों से आई महिला प्रतिनिधियों की विभागीय बैठक आयोजित होगी। एक साथ छह विभागों में देश के विभिन्न पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगी। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी सत्र में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।इसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद विचार-विमर्श किया जाएगा और वर्ष 2019 में आयोजित लोकसभा चुनाव के तहत विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार में सात केन्द्रीय महिला मंत्री हैं। जिनमें दो महिला मंत्री अतिमहत्वपूर्ण सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में हैं। देश भर में छह महिला राज्यपाल अपनी सेवाएं दे रही हैं वहीं लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन अपनी सेवा दे रहे हैं। तमिनलाडु में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महिला हैं।भाजपा के शासन में सबसे ज्यादा सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत-नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर महिलाएं कार्यरत हैं।श्रीमती भानपुरिया ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं अमल में लाई गई हैं। इनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, ट्रिपल तलाक प्रतिबंध व मातृवंदना योजना जैसी कई योजनाओं को पूरे देश में अच्छा प्रतिसाद मिला है। इस अधिवेशन के लिए कई तरह की श्रेणियां तय की गई है। अधिवेशन खत्म होने के बाद 23 दिसम्बर को भाजपा की महिला कार्यकर्ता विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा -स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी देखने जाएगि। राष्ट्रीय अधिवेशन में झाबुआ जिले से भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता पवार, जिला उपाध्यक्ष फुंदी बाई मेडा, जिला उपाध्यक्ष सारिका राठौड़, जिला उपाध्यक्ष सुनीता टेलर, जिला महामंत्री कुंता सोनी, जिला महामंत्री राधा वसुनिया, जिला मंत्री अर्चना शर्मा, जिला मंत्री शायरा खान, जिला मंत्री रामकन्या मखोड, जिला मंत्री पूनम भटेवरा ,जिला मंत्री श्रीमती सुनीता राठौड़ ,जिला मंत्री श्रीमती सुनीता पाटीदार आदि महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी राष्ट्रीय अधिवेशन मिशन 2019 में अहमदाबाद में शिरकत करेगी।
कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री के द्वारा जनहित मे लिये गये फैसलों का स्वागत
- प्रषासन से आदेष के पालन को सुनिष्च्ति करने का किया आग्रह
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों से चुनावी घोशणापत्र में कर्जमाफी के संकल्प को पद ग्रहण के साथ ही अमली जामा पहिनाने तथा तत्काल ही किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण की माफी के आदेश्स जारी करने को जिला कांग्रेस द्वारा एक ऐतिहािसक कदम बताते हुए कहा है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र जन हितैषी दल है जो आम लोगों की भावनाओें को महत्व देते ह्रुए अपने सभी वादों को तत्परता से पूरा करती है । सांसद कांतिलाल भूरिया , विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद वालसिंह मेडा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट संयुक्त वक्तव्य में बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पन्द्रह वर्ष के कार्यकाल ने पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढावा देने के साथ ही भाजपा नेताओं के भला करने के काम के अलावा कुछ किया ही नही है । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश एवं जिले में कांग्रेस पार्टी को लोगों का आशीर्वाद मिलने तथा मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के पद ग्रहण करने के साथ ही प्रदेश में अब लोग कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों स े देख रहे है तथा उन्हे अब आस जगी है कि कांग्रेस के कुशल नेतृत्व में ही प्रदेश मे चहूंुमुखी विकास होगा । म्ुाख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जनता के हित में तथा भ्रष्टाचार को लगाम कसने की दिशा में तेजी से कदम उठाना उनकी प्रशासनिक क्षमता का द्योतक है। मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश के अनुसार व्यापम घोटाले की जांच को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये गये है वही पुलिस कर्मियों की लम्बी मांग को पूरा करते हुए सप्ताह में एक दिन के अवकाश की जो सुविधा दी गई है वह सराहनीय कदम है। कमलनाथ सरकार ने आर्थिक स्तर को बढावा देने, तथा बेरोजगारी के स्तर कोम करने, प्रदेश मेार बडे गारमेंट पार्क बनाने की मंजुरी एवं गरीब परिवारों के लिये कन्यादान राशि 26 हजार से बढा कर 51 हजार करने के आदेश से लोगों को काफी सहुलित होगी । वही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के समस्त निगमों, मंडलो,प्राधिकरणों, समितियों ,परिषदों, एवं अन्य संस्थाओं में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,संचालको, सदस्यो ं के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किये गये मनोनयन को तत्कालप्रभाव से निरस्त किये जाने के निर्देश से भी प्रशासन में पारदर्शिता के साथ ही प्रशासन को चुस्त करके आम लोगो की समस्याओं का अपने स्तर पर तत्काल निराकरण करने की दिशा मे मिल का पत्थर साबित होगी तथा इन पदों पर अभी तक काबिज लोगों के कार्य कलाप जनता के सामने आसकेगें । जिला कांग्रेस ने राफेल मुद्दे को लेकर भाजपाइ्रयों द्वारा दिये गये धरने को बचकाना हरकत बताते हुए कहा कि केवल जुमलेबाजी एवं धरने आदि से सच्चाइ्र छुप नही सकती है कांग्रेस ने हमेशा संसद सहित विभिन्न मंचों से मांग की है िकइस मामले की जाईन्ट पार्लियामेंटरी कमेटी से जांच करवाई जाये ताकि वास्तविकता सामने आसके । कांग्रेस नेताओ ं का कहना है कि झाबुआ में 19 दिसम्बर को भाजपा के एक जिम्मेवार नेता ने कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी पर अनर्गल एवं शर्मनाक टिप्पणी करके जो बात कही है वह उनकी विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक है । इसके लिये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कांग्रेस एवं जनता से माफी मांगे ।जिला कांग्रेस ने कहा कि कमलनाथ की सरकार गरीबों, सर्वहारावर्ग के साथ ही व्यापरियों, किसानों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओ ं,आदि के हित मे काम करके जनता को अहसास करायेगी तथा प्रदेश के विकास मे कांग्रेस सरकार मिल का पत्थर साबित होगी तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में भी लोगों का भरपुर आशीर्वाद कांग्रेस के प्रत्याशियों को प्राप्त होगा तथा देश से भाजपा की बिदाई तय करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें।
जीवन के झंझावातो को सुलझाने तथा जीवन में आगे कैसे जीया जावे यह प्रेरणा गीताजी से मिलती है- डा. के के त्रिवेदी
कलयुग में गीता पढ़कर लोगो को अपनी समस्याओं का हल मिलता है,-पं. विष्वनाथ शुक्ला
गीता जयंती के प्रथम चरण का हुआ समापन, दूसरे चरण में 4 से 6 जनवरी तक होगा गीता जी पर प्रवचन
झाबुआ । भारत की संस्कृति और सभ्यता में “श्रीमद्भगवदगीता” या “भगवत गीता” का महत्वपूर्ण स्थान है। यह विश्व की सबसे प्रसिद्ध पुस्तकों में से एक है। भारत में ही नही बल्कि विदेशों में यह ग्रंथ बहुत पढ़ा जाता है। इसमें श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को उपदेश दिया गया है। यही उपदेश भगवत गीता के नाम से प्रसिद्ध है। इसमें कुल 18 पर्व (अध्याय) और 720 श्लोक है। भीष्मपर्व में श्रीकृष्ण का उपदेश दिया गया है। हिंदू धर्म में इस ग्रंथ को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इसकी रचना महर्षि वेदव्यास ने की थी। यह किसी जाति, धर्म विशेष का ग्रंथ नही बल्कि सम्पूर्ण मानवता का ग्रंथ है। यह मनुष्यों को कर्म का संदेश देता है। इसमें सभी वेदों का सार है। इस ग्रन्थ का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। महाभारत के युद्ध में अर्जुन जीवन की समस्याओं से हताश हो गये थे। किंकर्तव्यविमूढ़ होकर अपने कर्म और युद्ध धर्म से विमुख हो गये थे। तब श्रीकृष्ण ने उनको निष्काम भाव से कर्म करने का उपदेश दिया था। फल की इच्छा छोड़कर कर्म करने का उपदेश दिया।“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुभूर्रू मा ते सङ्गोस्त्वकर्मणि” यह कहते हुए श्रीकृष्ण बोले कि आत्मा अजर अमर अविनाशी है। इसे कोई मार नही सकता है। इसे न जल भिगो सकता है और न ही अग्नि जला सकती है। आत्मा को हवा उड़ा नही सकती और कोई अस्त्र इसे काट नही सकता। जिस तरह व्यक्ति कपड़ा पुराना हो जाने पर नये वस्त्र धारण कर लेता है, उसी तरह व्यक्ति के मरने के बाद आत्मा नया शरीर धारण कर लेती है। इसे कभी मारा नही जा सकता। कलयुग में गीता पढ़कर लोगो को अपनी समस्याओं का हल मिलता है, इसे पढ़ने से आत्मिक शांति मिलती है। यह ग्रन्थ भटके मनुष्यों को राह दिखाता है। इसे पढ़ने से लोगो का पाप समाप्त हो जाता है। आज का मनुष्य जीवन की चिंताओं, समस्याओं, अनेक तरह के तनावों से घिरा हुआ है। कई बार वह भटक जाता है। उसे कुछ समझ नही आता है की क्या करे। ऐसे में गीता मनुष्यों को “क्रियाशीलता” का संदेश देती है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है। अपने जीवन में कर्म करते हुए हम अनेक बार सफल और असफल होते है। पर तनिक सी असफलता मनुष्य को परेशान कर देती है। वो परेशान हो जाता है, चिंतित होकर जीवन जीने लगता है। ऐसे में गीता सिखाती है की कर्म करें पर फल की इक्षा न करे। फल की कामना करने से व्यक्ति अनायास ही भ्रमित चिंतित परेशान हो जाते है। गीता कहती है की फल को ईश्वर पर छोड़ देना चाहिये क्यूंकि मनुष्य के हाथ में सिर्फ कर्म करना ही है।गीता जी आम लोगो के लिए एक मुक्ति द्वार है। हमारे जीवन में अनेक समस्याएँ हमारे मन के द्वारा पैदा होती है। मनुष्य का मन बहुत चंचल होता है। किसी एक जगह पर नही टिकता है। इधर से उधर भागता रहता है। स्वयं श्रीकृष्ण भगवान ने इसे वश में करना अत्यंत कठिन बताया है।उक्त उदबोधन श्री चारभूजानाथ मंदिर में 17 सवे 19 दिसम्बर तक श्री गीता जयंती समारोह के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर पण्डित विश्वनाथ शुक्ल नंे उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए गीगताजी के महत्व की व्याख्या करते हुए कहीं । इस अवसर पर इतिहास विद डा. केके त्रिवेदी ने भी अपने संबोधन में कहा कि 5 हजार वर्ष पूर्व भगवान के श्रीमुख से कही कही गई श्रीमद भागवत गीता का हिन्दू धर्म के विद्वानो ं एवं संतों ने अपने अपने तरिके से व्याख्या करके बताया कि यह जीवन कुरूक्षेत्र की तरह होता है और जीवन के झंझावातो को सुलझाने तथा जीवन में आगे कैसे जीया जावे यह प्रेरणा गीताजी से मिलती है।लोक कैसे सुखी रहे यह सन्देश एवं मार्ग दिखाती है । श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप जीवन मे मृत्यु, यश , अपयश,शंका कुशंका सभी को समाप्त करती है।श्री त्रिवेदी ने आगे कहा कि श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दीव्यदृष्टि प्रदान की थी अर्जुन के अलावा शापित इन्द्र को भी दीव्यदृष्टि के कारण उसे भगवान के विराट स्वरूप के दर्शन हुए थे । गीता का जिक्र करते हुए उन्होने आगे कहा कि समाज मे तीन भाव सात्विक, राजसी एवं तामसी गुण होते है। गीता में जीवन जीने की व्याख्या निहीत है। अर्जुन ने पुछा कि संसार क्या है तो कृष्ण ने कहा कि जीवन मे आसक्ति का होना ही संसार है गृहस्थ जीवन में सन्यास हो सकता है। अर्जुन का संशय समाप्त होने पर उसे आभास हुआ कि संसार ही माया है। गीता मे ज्ञान गागर मे सागर की तरह है, गीता कल्पवृक्ष है । गीताजयंती के अवसर पर तीन दिनों तक पण्डित विश्वनाथ शुक्ला के मार्गदर्शन में श्रीमदभागवत गीता का बडी संख्या में श्रद्धालुओ ं ने पाठ किया ।नीमा समाज के हरिश शाह ने बताया कि इस आयोजन में त्रिदिवसीय गीता जयंती आयोजन मे नीमा समाज महिला मंडल के अलावा मनमोहनशाह, संजय शाह लाला, शंशिकांत वरदिया, ललित शाह, मनोज सोनी, जयप्रकाश शाह, शेष नारायण मालवीय, गोपाल चैह ान, जितेन्द्र शाह, कन्हैयालाल राठौर, द्वारा 54 वें गीता जयंती महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहयोग प्रदान किया गया । प्रथम चरण में गीताजी एवं भगवान चारभूजानाथ की आरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया ।
दूसरे चरण में गीता जयंती समारोह 4 जनवरी से 7 जनवरी तक
दशा नीमा समाज के हरिश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 54 वें गीता जयंती समारोह के दूसरे चरण में 4 से 6 जनवरी तक त्रिदिवसीय गीता जयंती समारोह में भागवत वक्ता आचार्य गिरधर जी शास्त्री द्वारा श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली में सायंकाल 7-30 बजे से रात्री 9 बजे तक श्रीमद भागवत गीता पर आध्यात्मिक प्रवचन दिये जायेगें। उन्होने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे सपिरवार त्रिदिवसीय आयोजन में गीता अमृतपान के लिये सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।
श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज के निर्वाचन की प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 9 फार्म हुए जमा, सह-सचिव पद के लिए 1 ही फार्म आया
21 दिसंबर, शुक्रवार को होगी नाम-निर्देषन पत्रों की जांच एवं चुनाव चिन्ह का होगा आवंटन
झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौऱ (तेली) समाज झाबुआ के निर्वाचन की प्रक्रिया 19 दिसंबर, बुधवार से आरंभ हो गई है। 20 दिसंबर, गुरूवार को नामांकन फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि को कुल 9 फार्म अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त करने के साथ जमा भी किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष के 2, सचिव के लिए 2, सह-सचिव के लिए 1 एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन फार्म जमा हुए है। 21 दिसंबर को प्राप्त फार्मों की जांच बाद शाम को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेष राठौर ने बताया कि 20 दिसंबर, गुरूवार को नामांकन फार्म प्राप्त करने एवं जमा की अंतिम तिथि को अध्यक्ष पद के लिए रामचन्द राठौर एवं राकेष सोनावा ने नामांकन फार्म जमा किया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र राठौर एवं ललित राठौर, सचिव पद के लिए शांतिलाल राठौर एवं निलेष राठौर, सह-सचिव पद के लिए एक फार्म कुलदीप राठौर एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दो फार्म अजय राठौर एवं संजय राठौर ने जमा किया। सह-सचिव पद के लिए एक ही फार्म कुलदीप राठौर का जमा होने से उनका इस पद पर निर्विरोध निर्वाचन होता दिखाई पड़ रहा है। नामांकन फार्म प्राप्त करने एवं जमा कार्य में सहयोग सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद राठौर एवं नितेष राठौर द्वारा भी प्रदान किया गया।
25 दिसंबर को होगा मतदान एवं बाद होगी मतगणना
निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत 19 एवं 20 दिसंबर को नाम-निर्देषन पत्रों का वितरण एवं जमा कार्य दोपहर 11.30 से 3.30 बजे तक पूर्ण होने के बाद 21 दिसंबर को नाम-निर्देषन पत्रों की जांच सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। तत्पष्चात् अभ्यर्थियों की घोषणा एवं नाम वापसी दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होने के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन शाम 4 से 5 बजे के मध्य होगा। 25 दिसंबर को मतदान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होने के बाद दोपहर 3.30 बजे से मतगणना होना है। पूरी चुनाव प्रक्रिया स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी में शनि मंदिर के पीछे स्थित समाज की धर्मषाला में संपन्न हो रहंी है।
दिल्ली की डाॅ. कृति शुक्ला ने जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण
जिला प्रबंधन समिति सदस्यों से किया विचार-विमर्ष
झाबुआ। भारत सरकार नई दिल्ली की सामान्य न्याय विभाग की प्रतिनिधि डाॅ. कृति शुक्ला विभागीय दौरे पर 20 दिसंबर, गुरूवार को झाबुआ आई। डाॅ. शुक्ला ने सर्वप्रथम जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र जाकर यहां सचंालित हो रहीं गतिविधियों का निरीक्षण किया। साथ ही इस दौरान जिला विकलांग पुनर्वास कंेंद्र की प्रबंधन समिति के सदस्यों से विचार-विर्मष भी किया। उक्त जानकारी देते हुए विकलांग केंद्र के अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने बताया कि गुरूवार दोपहर करीब 2 बजे डाॅ. शुक्ला झाबुआ पहुंची। इसके पश्चात् जिला विकलांग पुर्नवास कंेद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कृत्रिम अंग की कार्यषाला, फिजियोथैरेपी कक्ष, विषेष आवष्यकता वाले बच्चों के होस्टल, कम्पयूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात् संचालित गतिविधियों पर डाॅ. शुक्ला द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। निरीक्षण के बीच ही डाॅ. शुक्ला ने सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक प्रीती संघवी, जिला प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्यांे से आगामी गतिविधियांे संबंधी चर्चा की।
आप सभी के प्रयास से मतदान प्रतिषत बढाने मे जिला प्रदेष स्तर
पर प्रथम रहा, इसके लिये सभी को बहुत-बहुत बधाई-कलेक्टरमतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप को कलेक्टर ने किया सम्मानित
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत विधानसभा के 10 उच्चतम मतदान प्रतिषत बढाने वाले बूथलेवल अवेयरनेस ग्रुप का पुरस्कार कार्यक्रम आज पुलिस लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे बीएलओ की अध्यक्षता मे गठित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्य जिनके प्रयासो से मतदान प्रतिषत मे वृद्धि हुई, को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने कहा कि आप सभी सदस्यो ने घर-घर जाकर मतदाता पर्ची लगभग सभी मतदाताओ तक पहुंचाई एवं उन्हे बूथ पर आकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही जिले से अन्य राज्यो मे मजदूरी हेतु पलायन पर गये मतदाताओ को भी दूरभाष मोबाइल एवं अन्य साधनो से संपर्क कर मतदान के दिन बूथ पर आकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। फलस्वरूप मतदाता मतदान दिवस को वापस आये एवं अपने मताधिकार का उपयोग किया। फलस्वरूप जिला प्रदेष स्तर पर मतदान प्रतिषत बढाने मे प्रथम स्थान पर रहा, इसके लिये आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने भी संबोधित किया एवं बीएजी ग्रुप के सभी सदस्यो के प्रयासो की सराहना करते हुए भविष्य मे भी इसी तरह कार्य करने हेतु षुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेंद्र ओझा सहित षासकीय सेवक एवं बीएजी गु्रप के सदस्य उपस्थित थे।
इन्हे किया गया सम्मानित
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत मतदान केंद्र 20-मानपुरा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री गौरसिंह गुंडिया, श्री महेष चैहान, श्रीमती सुभिदा षर्मा, श्रीमती रोजी डामोर, श्रीमती पंागली भाबोर, श्रीमती मोनिका हटिला, श्री विजय भाबोर, श्रीमती सोनाली बिलवाल, श्री मांगीलाल गमार, श्रीमती बदली परमार, श्रीमती केलडी चैपडा, श्रीमती पप्पु गमार, श्रीमती सुरति गमार, श्रीमती षारदा भबोर एवं श्री अजित चैहान को, मतदान कंेद्र 17-एंजनपुरा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री पुनमचंद्र सोलंकी, श्रीमती बसंती खराडी, श्री ईष्वरदास देवल, श्रीमती लीला चैहान, श्रीमती षांति मकवाना, श्रीमती पानी पाल, अक्कू खराडी एवं श्री गणपत खराडी को, मतदान केंद्र 37-सुलामहुडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री ईष्वर नायक, श्री नारायण, श्रीमती रूजी बाई वसुनिया, श्रीमती खिमली, श्री राजू वसूनिया एवं श्रीमती मीरा भाबोर को, मतदान केंद्र 12-लोहारिया के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री धनेष्वर वर्मा, श्री दुल्ला परमार, श्री सरद भाबोर, श्री नाहरसिंह कटारा, अजिता मेडा, सबिना मेडा, सीमा मेडा, संगीता कटारा, पास्केल कटारा एवं श्री सरदार भूरिया को, मतदान केंद्र 19-हिरापुर के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रामसिंह चैहान, चंदा बामनिया, मथिल डामोर, लीला धुलिया, सुकली मुणिया, मडी नलवाया, कांता पान, कैलाष मुणिया एवं संजना नलवाया को, मतदान केंद्र 18-गुंदीपाडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री धनसिंह झणिया, अंगूरी सारेल, षारदा, श्री दिनेष भाबोर, पार्वती देवल, श्री ईष्वरदास देवल, संकुतला भाबोर, मनुडी परमार, मनोहरसिंह परमार, मजुला झणिया एवं रेवली झणिया को, मतदान केंद्र 33-अंतरवेलिया के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री भेरूसिंह चैहान, श्री किषन भूरिया, श्रीमती अरूणा वर्मा, श्रीमती मंजुला पाल, श्रीमती षांति बघेल, श्री मन्ना भूरिया एवं श्रीमती षांति कतिजा को, मतदान केंद्र 34-अंतरवेलिया के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रमेषचंद्र वर्मा, श्री भेरूसिंह चावडा, श्री किषन भूरिया, श्रीमती अनिता बैरागी, श्रीमती सनु भूरिया, श्रीमती संतोष बैरागी एवं श्री षंकर सिंह खराडी को, मतदान केंद्र 27-खुटावा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री आनंद मेडा, श्री सेवा भूरिया, श्री अनुसिंह मकवाना, श्रीमती सुनिता बारिया, श्रीमती संवा मुणिया, श्रीमती राजेष्वरी हिहोर, थावरिया डामोर एवं श्रीमती सिमु मुणिया को, मतदान केंद्र 22-भगोर के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री भेंवरसिंह भरपोडा, श्री लक्ष्मण सिंह डामोर, श्री विकास वर्मा, श्री अजित चैहान, श्री सोहनलाला, श्रीमती ष्ंाकुतला राठौर, ष्ंाकुतला ताहेड, आषा बिलवाल, रेखा साकला, षारदा नायक, कौषल्या, षारदा वर्मा, मौसम भाबोर, रेखा मेडा, धुली खपेड, विजय डामोर एवं गोविंद साकला को प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया है। विधानसभा क्षेत्र थांदला अंतर्गत मतदान केंद्र 216-तोरनिया के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री कमल डामोर, मतदान केंद्र 113-मादलदा-इटानखेडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रामसिंह सोलंकी, श्रीमती गुलाब डामोर, श्रीमती वनिता भूरिया, श्रीमती सेनुडी भूरिया, श्रीमती नर्मदा भूरिया को, मतदान केंद्र 127-तालवडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री कैलाष चंद्र कहार, श्री जेमा कटारा, श्रीमती सुनिता कटारा को, मतदान केंद्र 204-टोडी के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रणवीरसिंह बघेल, मतदान केंद्र 46-कुषलपुरा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री लालुसिंह देवल, मतदान केंद्र 202-नवाटापरा-उमरादरा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री तानसिंह चरपोटा, मतदान केंद्र 135-धुमडिया-रतनपाडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री अनील निनामा, सुमन कटारा, झीबा वसुनिया, प्रेमलता रावत, लक्ष्मी देवडा, टीटा रावत, सवित्री वसुनिया को, मतदान केंद्र 34-हेडावा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री कलसिंह डामोर, श्री मानसिंह कटारा, श्रीमती रिता कटारा को, मतदान केंद्र 131-कुकडीपाडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री लालचंद कटारा एवं मतदान केंद्र 121-रन्नी के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रामसिंह कटारा, षांति मालिवाड, निर्मला कटारा एवं पपिता कटारा को प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत मतदान केंद्र 138-पन्नास के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रतनलाल मुनिया, कमलाबाई कुलंबी, रामाबाई मेडा एवं अमरंिसह मेडा, मतदान केंद्र 59-गोविंदपाडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री तोलिया मुनिया, रामू भाभर, कांता गरवाल, मतदान केंद्र 17-छायनपष्चिम के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री मुकेष पाटीदार, मंजुला गरवाल, बद्रीलाल सिनम, मतदान केंद्र 131-रतांबा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री राजंेद्र सिंह मुनिया, कमला मेडा, षकुंतला गरवाल, षांता अरड, मंजू गरवाल, रामी गरवाल, अमरंिसंह गणावा, मतदान केंद्र 119-रलियावन के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री हीरालाल गेहलोत, षांतिलाल मेडा, षांता सिंगाड, भूरी मुनिया, मंगली वसुनिया, सुनीता सिंगाड, अंगूरबाला मुनिया, जमना मुनिया, मतदान केंद्र 137-सुवरपाडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री हरिसिंह गामड, भवरसिंह कटारा, कंचन कटारा, सरोज डामर, चंदा कटारा, रामी मुनिया, मतदान केंद्र 81-अजबबोराली के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री नईमजदीन काजी, रेखा गहलोत, जेमा मेडा, सविता गरवाल, संतोष सोलंकी, श्रीमती हीरा, मतदान केंद्र 113-मोईवागेली के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री रितेष कुमार वर्मन, हरिसिंग निनामा, काली राकेष, नाहदी कालूसिंह, सुमित्रा मुन्नालाल, सुनीता मागुसिंह, वसन नंदलाल, विजिया एडवर्ड, गुलवी हुमला, रीता सुनील, मतदान केंद्र 47-कोटडा के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री पुरणसिंह यादव, अनीता गरवाल, षारदा गामड, पाचूडी बाई, मोहन गरवाल, मतदान केंद्र 100-असालिया के बीएजी ग्रुप के सदस्य श्री प्रतापसिंह गामड, रमेष मेडा, हवी निनामा, बालू निनामा, रामलाल भाभर, सावित्री गोयल एवं चंपा बारिया प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
अधिसूचित सेवाओ के कार्यो के संपादन हेतु वाहनो के लिये निविदा आमंत्रित
झाबुआ । जिला प्रबंधक, लोक सेवा प्रबंधक विभाग, जिला झाबुआ द्वारा जिले मे म.प्र. लोक सेवाओ के प्रदाय की गारंटी अधिनियम, 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओ के कार्याे के संपादन हेतु महिंद्रा बोलेरो/महिंद्रा टीयूवी एवं समकक्ष वाहन (7 सीटर) मय वाहन चालक (2016 या बाद का माॅडल) एक वाहन मासिक किराया (ईंधन को छोडकर समस्त आपेक्षित व्यय के) अनुबंधित किये जाने हेतु सीलबंद निविदा दिनांक 29 दिंसबर 2018 को समय दोपहर 3 बजे तक लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय झाबुआ मे आमंत्रित की गई है। निविदा की षर्ते वेबसाइट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद तथा लोक सेवा प्रबंधन की वेबसाइट ूूूण्उचमकपेजतपबजण्हवअण्पद एवं सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 दिसंबर को
झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2018 को दोपहर 1 बजे से आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था समिति मर्यादित ग्राम रंभापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के परिसर मे किया जाएगा। कार्यक्रम मे उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिये नाप तौल, आॅयल कंपनी, खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग, विद्युत कंपनी, दूरसंचार, खाद्य विभाग आदि की प्रदर्षनी लगाई जाकर उपभोक्ताओ को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानो से अवगत कराया जाएगा।
पात्र किसानों के 2 लाख रूपये तक की सीमा में बकाया फसल ऋण माफ करने के आदेश जारी
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा म.प्र.राज्य में स्थित राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता के अनुसार पात्र पाये गये किसानों के 2 लाख रूपये तक की सीमा में 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ किये जाने के आदेश जारी किये गये है।
एक जनवरी से नहीं चलेंगे मैग्नेटिक डेबिट कार्ड, 31 दिसम्बर तक बदलवा लें अपना पुराना एटीएम
एसबीआई ने ग्राहकों को दी सूचनायें, अब नये चिप वाले ईएमवी कार्ड जारी किये जा रहै हैं
झाबुआ । यदि आपके पास पुराना एटीएम कार्ड है, तो 31 दिसम्बर तक बदलवा लें। एक जनवरी से पुराना एटीएम कार्ड मशीनें स्वीकार नहीं करेंगी। बैंक चिप वाले कार्ड जारी कर रही है। नऐ साल से एटीएम और स्वाइप मशीनों में यही कार्ड चलेंगे। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ग्राहकों को बाकायदा सूचना दे रहा है। बैंक ग्राहकों को सूचना में बता रहा है कि बैंक की तरफ से पुराने डेबिट कार्ड बंद किये जा रहै हैं। बैंक के जिन ग्राहकों के पास मैग्नेटिक डेबिट कार्ड हैं, इन्हें बदल कर नये चिप वाले ईएमवी कार्ड जारी किये जा रहे हैं। वैसे तो बैंक खुद नये कार्ड जारी कर रही है। ग्राहकों को भी सूचना दे रही है कि यदि उनके पास कार्ड नहीं पहुंचा तो 31 दिसम्बर तक कार्ड बदलवा लें। रिजर्व बैंक ने 2016 में सभी बैंकों को ग्राहक के साधारण मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड के स्थान पर चिप वाले कार्ड जारी करने के आदेश दिये थे। बैंक अब सिर्फ चिप वाले एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड जारी कर रही है।
बैंक ने इसलिये लिया यह फैसला
पुराने एटीएम और डेविट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रीप है। जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। एटीएम में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकाल पाते हैं। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिये पिन की जरूरत होती है। इसमें अकांउट की डिटेल्स मौजूद होती है। इसी स्ट्रीप की मदद से कार्ड स्वाइप करते वक्त मशीन आपके बैंक इंटरफेस से जुड़ती है और प्रोसेस आगे बढ़ता है। अब बैंक जो चिप वाले कार्ड जारी कर रही है, उसमें सारी इंफाॅर्मेशन चिप में मौजूद हैं। इनमें भी ट्रांजेक्शन के लिये पिन और सिग्नेचर जरूरी होते हैं।
चिप वाले कार्ड ज्यादा सिक्योर
ईएमवी चिप कार्ड में ट्रांजेक्शन के वक्त यूजर को आॅर्थोटिकेशन करने के लिये एक यूनीक ट्रांजेक्शन कोड जनरेट होता है। जो वेरिफिकेशन को सपोर्ट करता है। ऐसा मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड में नहीं होता। चिप वाले कार्ड ज्यादा सिक्योर है। इसमें डाटा चोरी होने की आश्ंाका नहीं है। चिप वाले कार्ड में हर ट्रांजेक्शन के लिये एक इनक्रिप्टेड कोड जारी होता है। इस कोड में सेंध लगाना बहुत ही मुश्किल है।
पुलिस बल क¨ मिलेगा एक दिन का साप्ताहिक अवकाश अपराधिक गतिविधिय¨ं के प्रति जीर¨ टाॅलरेंस
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पुलिस बल में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लेते हुए पुलिस अधिकारियो को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है। आपात परिस्थितिय¨ं में अवकाश उपय¨ग नहीं कर पाने की स्थिति मे क्षतिपूर्ति की व्यवस्था ह¨। पुलिस व्यवस्था में तकनीकी संसाधन¨ं क¨ आधुनिक किया जाये। पुलिस बल के लिये उन्ह¨ंने सड़क दुर्घटनाअ¨ं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिये सड़क निय¨जन अ©र प्रतिरक्षात्मक उपाय¨ं पर समेकित रूप से कार्य किया जाये। किसी भी प्रकार की आपराधिक अ©र गैर कानूनी गतिविधिय¨ं के प्रति जीर¨ टालरेंस रखें। सड़क दुर्घटनाअ¨ं क¨ र¨कने के लिये समग्र दृष्टिक¨ण के साथ रणनीति बनायी जाये। महिलाअ¨ं के विरुद्ध अपराध के नियंत्रण के लिये संवेदनशील दृष्टिक¨ण के साथ कार्य किया जाये। राज्य की छवि का पैरामीटर पुलिस ह¨ती है। यह आवश्यक है कि बल के सदस्य¨ं का मन¨बल ऊँचा ह¨। नजरिया देश-प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति अ©र स्वरूप के संरक्षण का ह¨। पुलिस समाज की रक्षक है। पुलिस क¨ भविष्य की तकनीक¨ं अ©र सामाजिक चुन©तिय¨ं के अनुसार तैयारियाँ करने पर विशेष ध्यान देना ह¨गा।युवा पीढ़ी में नशे की लत के प्रसार क¨ जड़ मूल से समाप्त करने की जरूरत बतायी।
आशा कार्यकर्ताअ¨ं क¨ रूटीन प्र¨त्साहन राशि देने के आदेश जारी
झाबुआ । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आशा कार्यकर्ताअ¨ं क¨ प्रति माह 2000 रुपये की रूटीन प्र¨त्साहन राशि क¨ एक अक्टूबर, 2018 से एरियर्स सहित भुगतान करने के आदेश जारी किये हैं।
मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगायें
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मंत्रालय में गृह विभाग की बैठक में निर्देश दिये कि मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगायी जाये। युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के स्पष्ट निर्देश दिये। इसी के साथ सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर भी सख्ती से लगाम लगाने हेतु निर्देष दिये। नागरिक भयमुक्त होकर रहें, यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें