झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

झाबुआवासियों ने मुझे जो स्नेह और प्यार दिया है, वह मुझे आजीवन रहेगा याद -ः कलेक्टर आषीष सक्सेना
सप्ताह में एक बार आवष्यक रूप से हाथीपावा जाकर करे पौधारोपण -ः आषीष सक्सेंना ंशहर की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के साथ विभिन्न शासकीय विभागों, पत्रकारों, साहित्यकारों, गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर श्री सक्सेना का किया भावभरा सम्मान
jhabua news
झाबुआ। शहर के पैलेस गार्डन पर 22 दिसंबर, शनिवार की रात्रि 7.30 बजे झाबुआ से होषंगाबाद स्थानांतरण हुए कलेक्टर आषीष सक्सेना का भव्य एवं ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक संस्थाओं के साथ विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों द्वारा कलेक्टर श्री सक्सेना एवं उनकी धर्मपत्नि डाॅ. सोनिया सक्सेना तथा पुत्री कु. साक्षी सक्सेना का भावभरा सम्मान कर उनके झाबुआ में पदस्थापना के दौरान ऐतिहासिक, उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्योंे पर प्रकाष डालने के साथ उनके साथ बीताए कुछ यादगार पलों को साझा किया गया। किसी संस्था ने कलेक्टर को अभिनंदन पत्र भेंट किया तो किसी ने भगवान की मूर्तियां भेंटकर तो किसी ने उपहार भेंट कर श्री सक्सेना को एक अनूठी और अद्भुत तथा अविस्मरणीय विदाई दी। अपने सम्मान से अभिभूत होकर कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि झाबुआ की जनता का जो उन्हें स्नेह और प्यार मिला है, वह उन्हें आजीवन याद रहेगा। समारोह स्थल पैलेस गार्डन पर पधारने पर कलेक्टर श्री सक्सेना एवं उनके परिवारजनों का प्रवेष द्वार पर बालिका द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बाद ढोल-धमाकों के साथ उन्हें विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर लाया। आयोजनस्थल पर कलेक्टर श्री सक्सेना को पूर्व में उल्लेखनीय कार्यों के लिए महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा पुरस्कृत किए जाने के होर्डिंग्स लगे होने के साथ पूरे समारोह स्थल पर उनके द्वारा झाबुआ जिले के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बेनर विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए। मंच पर कलेक्टर श्री सक्सेना, उनकी धर्मपत्नि डाॅ. सोनिया सक्सेना एवं पुत्री कु. साक्षी सक्सेना के साथ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम पेटलावद हर्षल पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाष परिहार के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े यषवंत भंडारी, डाॅ. केके त्रिवेदी एवं उक्त आयोजन के सूत्रधार तथा सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर विराजमान हुए। सर्वप्रथम स्वागत की परंपरा में कलेक्टर श्री सक्सेना एवं अन्य मंचासीन अधिकारियों का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर आदि द्वारा किया गया। बाद स्वागत उद्बोधन सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने देते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना के झाबुआ जिले में कई गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाष डाला।

साफा पहनाकर किया स्वागत
इसी दौरान सकल व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कलेक्टर श्री सक्सेना को साफा पहनाया गया। साफा रविन्द्रसिंह सिसौदिया ने पहनाया। साथ ही उनकें सम्मान समारोह के क्रम में कलेक्टर का अभिनंदन-पत्र देकर एवं भव्य पुष्पामला पहनाकर सम्मान किया। अभिनंदन-पत्र का वाचन सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने किया। बाद मप्र षिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कोठारी ने आषीष सक्सेना के कार्यों की प्रसंषा करते हुए उनके द्वारा षिक्षकों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। राज्य अध्यापक संघ से उपस्थित मनीष पंवार ने उन्हें जननेता के रूप में संबोधित करते हुए उनकी सेवाओं को नमन किया एवं उनके साथ बीते पलों को शेयर किया। बाद दोनो षिक्षक संघ के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा मिलकर कलेक्टर श्री सक्सेना का पुष्पामाला पहनाकर सम्मान किया।

अभिंदन-पत्र देकर किया सम्मानित
बाद सम्मान के सत्त चले क्रम में जिला आजाद साहित्य परिषद् द्वारा कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्ति का सम्मान शाल ओढ़कार श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से सक्सेना दंपति का भावभरा सम्मान के साथ उन्हें अभिनंदन-पत्र प्रदान किया। भारत स्काउट-गाईड जिला एसोसिएषन की ओर से अभिनंदन पत्र प्रदान करने के साथ सक्सेना परिवार को पुष्पामाला एवं पुष्प गुच्छ प्रदान किए गए। रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा कलेक्टर आषीष सक्सेना का पुष्प गुच्छ देंकर सम्मान के साथ सुंदर अभिनंदन-पत्र प्रदान किया गया। जिसका वाचन वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने किया।

पत्रकारों ने किया भावभरा अभिनंदन
जिला मुख्यालय झाबुआ के पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार अहद खान, सचिन जोषी, सचिन बैरागी, अमित शर्मा, दौलत गोलानी, विपुल पंचाल, संदीप जैन ‘राजरत्न’, राजेन्द्र सोनी, अमितसिंह जादौन (यादव), राकेष पोतदार, कमलेष सोनी, रिंकू रूनवाल, इकबाल खान आदि द्वारा कलेक्टर श्री सक्सेना को पुष्पमालाएं पहनाई गई। वहीं जिला पत्रकार कल्याण परिषद् की ओर से अध्यक्ष प्रवीण सोनी, जिला कोषाध्यक्ष पियूष गादिया, हरिष यादव, राधेष्याम पटेल, आफताब कुरैषी आदि द्वारा श्री सक्सेना को अभिनंदन-पत्र प्रदान किया गया। जिसका वाचन परिषद् के जिला कोषाध्यक्ष पियूष गादिया ने किया।

इन संस्थाओं ने भी किया सम्मान
सम्मान समारोह में बार एसोसिएषन (अभिभाषक संघ) झाबुआ, श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएषन, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल से जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारती सोनी के नेतृत्व समस्त महिला पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा, संस्कार भारती से प्रदीप ओएल जैन के नेतृत्व में, भोला भंडारी समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं राजपूत महिला क्लब से सुश्री रूक्मणी वर्मा के साथ अन्य महिला पदाधिकारी-सदस्यों, ब्रहा्राकुमारिज संस्था से बीके ज्योति दीदी, वरिष्ठ नागरिक में विद्याशरण शर्मा, माहेष्वरी समाज महिला मंडल, रोटरी क्लब ‘‘आजाद’’, इनरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ से डाॅ. शैलू बाबेल एवं अध्यक्ष शीतल जादौन, सचिव ऋतु माहेष्वरी एवं अन्य, स्वर्णकार महिला मंडल, रजत समाज, भारतीय जैन संगठन, गुड मार्निंग क्लब से कमलेष पटेल एवं क्लब के सभी सदस्य, ब्रह्रा-कर्म मित्र मंडल से पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं पं. प्रदीप भट्ट के साथ अन्य सभी सदस्य, नीमा समाज, मप्र ज्योतिष संघ, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन से जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के साथ सभी पदाधिकारी-सदस्यों, अन्नपूर्णा समिति, ब्राहा्राण समाज, श्री हनुमान टेकरी सेवा समिति से अध्यक्ष प्रेमअदीपसिंह पंवार के साथ सभी सदस्यों, राज्य कर्मचारी संघ, श्री सत्यसाई सेवा समिति, अंर्तराष्ट्रीय गोड गुर्जर ब्राहा्राण समाज, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से पं. घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी के साथ सभी गायत्री परिवारजनों एवं गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी से विनोदकुमार जायसवाल के साथ सभी गायत्री परिवार के सदस्यों ने अनोखा स्वागत करते हुए गायत्री महामंत्र का जाप करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

उपहार भेंट किए गए
इसके साथ ही लबाना समाज, निजी चिकित्सा संघ, नगर केमिस्ट एसोसिएषन से अध्यक्ष मनोज बाबेल के साथ सभी पदाधिकारियों, मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच, पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति, सकल जैन समाज के सभी लोगों, जैन सोष्यल ग्रुप ‘‘मेन’’ एवं ‘‘मैत्री’’, रोटरेक्ट क्लब द्वारा कलेक्टर श्री सक्सेना एवं उनके परिवारजनों का पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री सक्सेना को उपहार भेंट किया।

मुस्लिम समाज एवं बोहरा समाज ने दी शुभकामनाएं
इस दौरान विषेष रूप से मुस्लिम समाज झाबुआ द्वारा मुस्लिम पंचायत के सदर मुर्तजा खान सा. के साथ समाज के वरिष्ठजनों एवं बोहरा समाज के वरिष्ठजनों ने भी कलेक्टर का सम्मान करते हुए उनके होषंगाबाद स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई देते हुए होषगांबाद में भी वह इसी तरह उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करते रहे, इस हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी की ओर से सदर नीरजसिंह राठौर, सचिव जैनुद्दीन शेख, संरक्षक यषवंत भंडारी, डाॅ. केके त्रिवेदी, समीउद्दीन सैयद, आदि द्वारा एवं चांद शाह वली उर्स कमेटी की ओर से आषीष सक्सेना एवं उनके परिवारजनों का अभिनदंन हुआ।

कलेक्टर श्री सक्सेना के कार्यो का जिक्र किया
इस अवसर पर आयोजन के सूत्रधार एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कलेक्टर श्री सक्सेना की झाबुआ पदस्थापना के दौरान मुख्य कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उनका झाबुआ के हाथीपावा का सौंदर्यीकरण करने में विषेष सहयोग रहा। सबसे महत्वपूर्ण कार्य में उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में झाबुआ जिले में रेकार्ड तोड़ मतदान करवाकर झाबुआ जिले को मप्र में प्रथम स्थान दिलवाया। झाबुआ फोरलेन, बायपास मार्ग उनके कार्यकाल मे ंपूर्ण हुआ, झाबुआ के बस स्टेंड के पीछे अतिरिक्त मार्ग का निर्माण उन्होने करवाकर लोगों को काफी सुविधा प्रदान की। इसके साथ ही बाल विवाह, बालिकाओं की षिक्षा, दहेज-दापा प्रथा को रोकने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

आप सभी झाबुआवासी खुषहाल एवं समृद्धशाली रहे, यहीं मेरी आषा
अंत में अपने ऐतिहासिक सम्मान के प्रति उत्तर में कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि आप सभी का जो मुझे इतना स्नेह और प्यार मिला, वह मुझे जिंदगी भर याद रहेगा। मेरी यहीं आषा है कि सभी झाबुआ जिलेवासी खुषहाल और समृद्ध रहे। श्री सक्सेना ने बताया कि उन्होंने अपने झाबुआ में कार्यकाल के दौरान जितने भी कार्य किए, उनमें पूरे जिले का जनता का सराहनीय सहयोग रहा। कलेक्टर ने स्मंरण किया कि आज ही के दिन पिछले वर्ष उन्होंने इसी गार्डन में जन-संवाद कार्यक्रम किया था, जिसमें उन्होंने झाबुआ की जनता से झाबुआ के विकास और उत्थान के लिए क्या आवष्यक है, इस पर लोगों से चर्चा कर जाना था।

सप्ताह में एक बार हाथीपावा पर अवष्य करे पौधारोपण
कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी सप्ताह में एक बार जरूर हाथीपावा पर जाकर पौधारोपण कार्य करे, जिससे हाथीपावा के सौंदर्यीकरण में निरंतर अभिवृद्धि होती रहेगी। हाथीपावा पर जो विषाल राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है, उसका सभी जाति, धर्म के लोग सम्मान करे। आपने कहा कि झाबुआ की हवा काफी शुद्ध और यहां का वातावरण काफी पवित्र. है, इसलिए यहां जो भी आता है, वह उसमें रम जाता है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में झाबुआ के लिए जितना करना था, उतना किया, अब उसे बनाएं रखने की अगली जवाबदारी आप लोगों की है। अंत में कलेक्टर ने इस भावभरे सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान समारोह की पूरी व्यवस्था में विषेष सहयोग आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर एवं सचिव सुनिल चैहान का रहा। सम्मान समारोह का सफल संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं अंत में पधारे सभी लोगों के प्रति आभार आयोजन के सूत्रधार नीरजसिंह राठौर ने माना।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग तथा रेडक्रॉस सोसायटी के प्रयासों से झकनावदा को मिली एंबुलेंस

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याओं के निदान के लिए निरंतर शासन-प्रशासन के सहयोग से अंचलवासियों को राहत प्रदान करने वाले देश के सबसे सक्रिय और बड़े समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए झकनावदा अंचल की एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करने की लंबित मांग को प्रदेश एवं जिला प्रशासन तक पहुंचाते हुए आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, श्वेता जैन, रेडक्रॉस सोसायटी के संजय कोठारी, नरेंद्र राठौड़, नरेंद्र कोठारी ने उच्चाधिकारियों को ग्रामीणजनों की इस महत्वपूर्ण समस्या से अवगत करवाया। समस्या को जायज मानते हुए पिछले 5 माह पूर्व रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं रेडक्रॉस सोसायटी सचिव पुरूत्तोम ताम्रकर ने हाथीपावा पहाड़ी पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शुभ हस्ते झकनावदा की राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम एवं रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों को एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था व पूरी टीम को एम्बुलेंस की चाबी देकर माननीय राज्यपाल ने आयोग को बधाई भी दी थी। कागजी कार्रवाई और टेक्निकल समस्या के चलते उक्त एंबुलेंस उस दौरान झकनावदा स्वास्थ्य केंद्र को प्रदाय नहीं की जा सकती है। 23 दिसंबर, रविवार को एंबुलेंस झकनावादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त हो गई।

विधायक ने किया शुभारंभ
रविवार को इसका विधिवत शुभारंभ पेटलावद के नवनिर्वाचित विधायक वालसिह मेड़ा एवं सरपंच बालू मेड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीपसिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि अजय व्होरा, गौरव अग्रवाल, डॉ. चोपड़ा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के गोपाल विश्वकर्मा, अरविंद राठौर, उत्तम गेहलोत, प्रवीण राठौर सहित पूरी टीम एवं रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल स्टॉफ, इंजीनियर, जनपद सदस्य, सचिव तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। विधायक ने एंबुलेंस शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए अपने जन सेवा के संकल्प को दोहराते हुए एंबुलेंस के लिए प्रयासरत आयोग की टीम को बधाई प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं: