अटल जी के जन्म दिवस को आज भाजपा मनायेगी सुशासन दिवस के रूप में
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि आज 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में जिला मुख्यालय व मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा। इस कडी में आज 25 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता जिला भातजपा तथा यहां से सभी कार्यकर्ता विकलांग पुनर्वास केद्र रंगपुरा में दीव्यांग बच्चो के बीच फल वितरण व सेवा कार्य में सहभागी होंगे। श्री सुराणा ने बताया कि जिले के सभी भाजपा मण्डलो में भी अटल जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जावेगा।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ में बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ’’सुषासन दिवस’’ पर शपथ दिलाई गई
झाबुआ । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मान. श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी द्वारा स्थापित सुषासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को ’’सुषासन दिवस’’ के रूप मे मनाये जाने के तहत बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मान. श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी के चित्र पर के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया । इसके पष्चात् बैंक अध्यक्ष श्री वसूनिया द्वारा बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को शपथ दिलाई गई । इस कडी में दिनांक 25 से 30 दिसम्बर 2018 तक सुषासन सप्ताह मनाया जाना है ।
मामा बालेष्वर दयाल की 20वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी, श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
झाबुआ। लोहिया विचार मंच झाबुआ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सासंद एवं प्रखर समाजवादी चिंतक मामा बालेष्वर दयालजी की 20वीं पुण्यतिथि पर 26 दिसंबर को भील आश्रम बामनिया स्थित मामाजी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जहां उन्हंे सामूहिक रूप सें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। लोहिया विचार मंच एवं समाजवादी नेता राजेष वैरागी ने बताया कि मामाजी की मानस पुत्री मालती बहन की अध्यक्षता मे श्रद्वाजंलि सभा होगी। जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक डाॅ. सुनीलम, लोहिया विचार मंच के प्रांतीय अध्यक्ष रामबाबु अग्रवाल, सोषलिस्ट पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेष अध्यक्ष गोविन्द यादव, रामलाल निनामा, पत्रकार कांतिकुमार वैध, सत्यनारायण शर्मा, लोहिया विचार मंच के मोहनलाल माहेष्वरी, विमलचंद कांठी, हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री आदि संबोधित करेंगे।
पद यात्रा पहुंचेगी मामाजी की समाधि स्थल पर
श्री वैरागी ने आगे बताया कि पदयात्रा 21 दिसंबर से बांसवाडा एवं प्रतापगढ (राजस्थान) से आरंभ होकर 25 दिसंबर को शाम को मामाजी के भील आश्रम बामनिया परिसर समाधि स्थल पहुंचेगी। इस पदयात्रा मे सम्मिलित लगभग 5 हजार ग्रामीण पदयात्री पैदल चलकर बामनिया पहुचेंगे। यात्रा का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक डाॅ. सुनीलम्, राजेष बैरागी एवं कांतिकुमार वैध करेंगे। श्रद्धाजंलि देने हेतु समाधि स्थल पर कई राजनैतिक दल के वरिष्ठ नेतागण, अन्य संगठनो के पदाधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक भी पहुंचेंगे। श्री वैरागी ने श्रद्वाजंलि सभा में मामाजी के सभी अनुयाईयों से उपस्थित रहने की अपील की है।
कैथोलिक चर्च परिसर में बिषप स्वामी ने फीता काटकर किया क्रिसमस पर्व की मुख्य झांकी का शुभारंभ, केक काटकर समाजजनों को आर्षीवचन प्रदान किए
झाबुआ। स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में 23 दिसंबर, रविवार शाम 6.30 बजे कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिषप स्वामी डाॅ. बसिल भूरिया ने क्रिसमस पर्व की मुख्य झांकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। बाद झांकी का अवलोकन कर समाजजनों के बीच केक काटा एवं आर्षीवचन प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि क्रिसमस पर्व पर प्रतिवर्ष कैथोलिक चर्च परिसर में मुख्य झांकी का निर्माण किया जाता है। इस बार यह झांकी कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के पीआरओ फा. राॅकी शाह के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में तैयार हुई है। जिसमें मुख्य आकर्षण प्रभु येसूू की गौषाला में होता बालक येसूजी का जन्म का वर्णन के साथ ही अलग-अलग केंद्रों पर प्रभु येषूजी के जीवन का वर्णन करते हुए उनके संदेषों का प्रतिपादित किया जाएगा। इसके साथ ही विषेष आकर्षण में मुख्य रूप से राजवाड़ा का प्रवेष द्वार बनाया गया है। इसके साथ ही झांकी में झाबुआ के राजाओं का इतिहास बारे के भी वर्णन रहेगा। यह झांकी कैथालिक डायोसिस के युवा एवं समाजजनों द्वारा मिलकर करीब 10-12 दिनों में तैयार की गई है। पूरी झांकी में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। झांकी 23 दिसंबर की शाम 6 बजे तक बनकर तैयार कर ली गई।
बिषप स्वामी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
23 दिसंबर, रविवार शाम 6.30 बजे झांकी का शुभारंभ करने कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के बिषप स्वामी डाॅ. बसिल भूरिया पहंुंचे। उनके द्वारा प्रवेष द्वार पर सर्वप्रथम मुख्य झांकी के प्रवेष द्वार पर विषेष आषीष एवं प्रार्थना की गई। बाद झांकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कैथोलिक डायोसिस के पल्ली पुरोहित फा. प्रताप बारिया एवं सेमनरी से पधारे फा. कुजुर भी विषेष उपस्थित थे। बाद बिषप स्वामी ने पूरी झांकी का भी अवलोकन किया।
समाजजनों को दिए आर्षीवचन
बिषप स्वामीजी एवं अन्य फादरगणों द्वारा मंचासीन होकर यहां समाजजनों के बीच केक भी काटा गया। इस दौरान आनंद खड़िया एवं संगीत मंडल की ओर बालक येषूजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कैरोल गीत प्रस्तुत किए गए तथा केक समाजजनों को वितरित किया गया। बिष्प स्वामी डाॅ. भूरिया ने समाजजनों को आर्षीवचन देते हुए बताया कि क्रिसमस का त्यौहार आज सभी समाजजन उत्साह और उल्लास के साथ मनाएं। प्रभु येषूजी ने पूरे विष्व में सुख और शांति का संदेष दिया। आज हम समाजजनों सहित पूरे विष्व को उनके बताएं संदेषों पर चलने की आवष्यकता है। अंत में बिषप स्वामी ने सभी समाजजनों को क्रिसमस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में पधारे अतिथियो ंके प्रति आभार कैथोलिक डायोसिस के पीआरओ फा. राॅकी शाह ने माना। उक्त जानकारी समाज के निकलेष डामोर ने दी।
सुशासन सप्ताह 25 से 30 दिसम्बर तक
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर षासकीय सेवको ने ली सुषासन की शपथ
झाबुआ। आज 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2018 तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा। राज्य शासन के निर्देषानुसार जिले मे आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुशासन दिवस के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पष्चात प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण को सुषासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाजसेवी एवं साहित्यकार श्री के के त्रिवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारो, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम मे अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित होंगे अधिकारी-कर्मचारी
सुशासन सप्ताह के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचरियों को सम्मानित किया जायेगा। सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी, सी.एम. हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जन-सुनवाई, स्वच्छता और लोगों के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये अन्य अधिनियम और व्यवस्थाओं के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर चर्चाएँ आयोजित करवा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में पर्यावरण-ऊर्जा-पानी बचाओ एवं स्वस्थ समाज जैसे सुशासन में सहायक विषयों पर संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। सप्ताह के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जायेगी।
खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक 26 दिसंबर को
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन दिनंाक 26 दिसंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता मे दादाजी होटल झाबुआ मे किया जाएगा।
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो की समीक्षा की गई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये।
उपभोक्ता जो भी सामान ले, उसका पक्का बिल जरूर ले-विधायक श्री भूरिया
- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर उपभोक्ताओ को किया जागरूक
झाबुआ । जिले मे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था समिति मर्यादित ग्राम रंभापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के परिसर मे किया गया। कार्यक्रम मे उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिये नाप तौल, आॅयल कंपनी, खाद्य एवं औषधि प्रषासन विभाग, विद्युत कंपनी, दूरसंचार, खाद्य विभाग आदि की प्रदर्षनी लगाई गई एवं उपभोक्ताओ को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानो से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया ने उपभोक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपने अधिकारो को पहचाने। जो भी सामान खरीदे, उसका पक्का बिल अवष्य ले। अगर कोई सामान डिफेक्टेड या गलत निकलता है, तो उपभोक्ता फोरम मे षिकायत दर्ज कर अपने अधिकार के लिये जरूर लडे। उपभोक्ता जागरूकता का यह कार्यक्रम उपभोक्ताओ को ठगी से बचाने के लिये प्रतिवर्ष इसी लिये आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस एस गामड ने किया। इस अवसर पर उपभोक्ता उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन के सभी प्रत्याशियों को 9 जनवरी तक जमा कराना होगा व्यय का लेखा-जोखा
झाबुआ । लोक प्रतिनिधितत्व अधिनियम 1951 के अनुसार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया मे सम्मिलित होने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को मतगणना तिथि (11 दिसंबर 2018) से 30 दिवस (09.01.2019) के भीतर अपना व्यय लेखा रजिस्टर, व्हाउचर्स, निर्वाचन का सारा विवरण (अनुलग्नक- 15) एवं अन्य आवश्यक जानकारियां जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा दिनांक 30 दिसंबर से प्रत्याशियों का निर्वाचन व्यय लेखा जमा होने तक संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पर बैठते हुए प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण किया जायेगा तथा अंतिम व्यय लेखा रिकॉर्ड तैयार एवं जमा कराये जाने संबंधी कार्यवाही की जायेगी। निर्धरित दिनांक 09.01.2019 तक निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं करने वाले अभ्यार्थियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं करने पर अभ्यर्थी को आगामी वर्षों के लिए किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित किया जा सकता है। नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा, निर्वाचन व्यय लेखा तैयार करने में आने वाली किसी भी कठिनाई एवं समस्या के समाधान हेतु संबंधित विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक अथवा व्यय टीम से संपर्क कर सकते हैं।
टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्यों के लिये मध्यप्रदेश को मिला प्रशंसा-पत्र
झाबुआ । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को रूटीन टीकाकरण में उत्कृष्ट पोस्टर प्रजन्टेशन के लिये प्रशंसा-पत्र जारी किया है। मध्यप्रदेश ने 30 अक्टूबर से एक नवम्बर, 2018 तक असम के काजीरंगा में हुई पाँचवीं नेशनल समिट ऑन गुड एण्ड रेप्लीकेबल प्रेक्टीसेस एण्ड इनोवेशंस इन पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम में ’कोकरेंट मॉनीटरिंग’ थ्रू आरआई मॉनीटर्स इन रूटीन इम्युनाइजेशन’ पोस्टर प्रजन्टेशन दिया था। केन्द्र शासन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और यूएनडीपी ने भी मध्यप्रदेश द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों की प्रशंसा की है। मध्यप्रदेश में टीकाकरण की बेहतर उपलब्धि के लिये एक नवाचार किया गया था, जिसमें लिखित और मौखिक परीक्षा के बाद 500 में से 160 बीएससी पास एमपीडब्ल्यु (पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का चयन किया गया था। यह प्रयोग देश में अपने आप में अनूठा है। इन एमपीडब्ल्यु को जीपीएस आधारित उच्च तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके कारण प्रदेश के टीकाकरण में 26 प्रतिशत का बड़ा उछाल हासिल हुआ। एमपीडब्ल्यू को टीकाकरण में पंचायत पुरस्कार के चयन के लिये दूसरे गाँवों में भी भेजा गया था।
बेरोजगार युवा उद्योग स्थापना के लिए 10 लाख से 2 करोड़ तक ले सकते है ऋण
झाबुआ । मध्यप्रदेष शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वयं के नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक की वित्तीय सहायता करने की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें आवेदक को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग का होना आवष्यक है। इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों को पंूजीगत लागत का 15 प्रतिषत अधिकतम रूपये 12 लाख, बीपीएल हेतु 20 प्रतिषत अधिकतम रूपये 18 लाख तथा पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष व महिला उद्यमियों हेतु 6 प्रतिषत ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक रूपये 5 लाख प्रतिवर्ष का भी प्रावधान है। शासन द्वारा विभाग के माध्यम से कृषक पुत्र/पुत्रियों जिनके माता-पिता या स्वयं के पास कृषि भूमि हो तथा वह आयकरदाता न हो, इनके लिए भी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसमें पात्रताएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के समान है।
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन 26 दिसंबर को 25 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो व मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया जाएगा। 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। 11 फरवरी को प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 18 फरवरी 2019 से डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण किया जाएगा। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
आशा कार्यकर्तां झमकू ने प्र¨त्साहन राशि बढने पर षासन को दिया धन्यवाद
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के द्वारा निर्णय लिये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताअ¨ं क¨ प्रति माह 2000 रुपये की रूटीन प्र¨त्साहन राशि क¨ 01 अक्टूबर 2018 से एरियर्स सहित भुगतान करने के आदेश जारी किये हैं। ग्राम ढेकल छोटी निवासी आषा कार्यकर्ता श्रीमती झमकू पति नानसिंह भूरिया ने चर्चा के दौरान बताया कि वह गांव के स्वास्थ्य केद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं देती है। वह गर्भवती का टीकाकरण करती है एवं जन्म के बाद घर-घर जाकर षिषु की देखभाल भी करती है। षासन द्वारा उनकी प्रोत्साहन राषि को 1 हजार से बढाकर 2 हजार रूपये कर दिया है। अब हम घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे और उन्हे समझाईष भी देंगे। षासन द्वारा प्रोत्साहन राषि बढाने पर रीना ने षासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें