झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा खसरा-रूबेला मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा, शहर के नागरिकों से करवाएं बेनर पर हस्ताक्षर

jhabua news
झाबुआ। जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ द्वारा खसरा-रूबेला मुक्त भारत अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील करते हुए उनसे बेनर पर हस्ताक्षर करवाएं जा रहे है। अभियान के प्रभारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि जिस प्रकार टीको के माध्यम से  स्मालपाक्स (बड़ी माता), पोलियों एवं मातृ षिषु टिटनेस बिमारी का अंत किया जा सकता है, उसी प्रकार माह जनवरी 2019 में 9 माह से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को दाहिने बाजु की चमड़ी में पीढ़ा रहित एम.आर. का टीका लगाकर जानलेवा बिमारियों खसरा (छोटी माता) एवं रूबेला जैसी बिमारी से निजात दिलवाई जा सकती है। इसी क्रम में जिला स्वासथ्य विभाग द्वारा खसरा रूबला मुक्त भारत संकल्प अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें आगामी जनवरी माह में बच्चों को यह टीके लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।

हस्ताक्षर करवाए गएं
इसी अभियान के तहत 25 दिसंबर की शाम को स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में उपस्थितजनों द्वारा बेनर पर हस्ताक्षर किए गए। यह हस्ताक्षर अभियान यहां जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के फा. पीटर खराड़ी, पीआरओ फा. राॅकी शाह, ब्रहा्राकुमारी संस्था से बीके जयंती दीदी, गायत्री परिवार से पं. घनष्याम बैरागी,  पं. विनोदकुमार जायसवाल एवं अन्य गायत्री बहनों, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, सेवानिवृत्त अधिकारी डाॅ. केके त्रिवेदी, डाॅ. पीके पाठक, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन से अयूबअली सैयद आदि द्वारा हस्ताक्षर किए गए। बाद खसरा-रूबेला जैसी बिमारी से बचने हेतु एम.आर. का टीका बच्चों केा आवष्यक रूप से लगवाने हेतु आव्हान किया। साथ ही इस संबंध में अपने विचार भी व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाॅफ भी मौजूद था।

मन की शुद्धि के लिए श्रीमद् भगवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है-पण्डित लोकेषानंद
कलषयात्रा के साथ भागवत कथा का सप्त दिवसीय आयोजन का हुआ श्रीगणेष
jhabua news
झाबुआ । नगर की धर्मधरा पर भागवताचार्य पण्डित लोकेशानंद शास्त्री के श्रीमुख से 26 दिसंबर बुधवार से 1 जनवरी तक होने वाली श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ श्री कालिकामाता मंदिर परिसर से श्री शिरडीसाई मंदिर परिसर स्थित भागवत कथा स्थल तक बेंडबाजों के साथ विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया । ठा मनोहरसिंह राठौर, दिलीपसिंह वर्मा एवं सुश्री रूकमणी वर्मा परिवार के सौजन्य से आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा का पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया । कथास्थल पर यात्रा पहूंचने के बाद श्रीमद भागवत कथा का श्रुभारंभ वैदिक मंत्रों से भागवत पूजन के साथ प्रारंभ हुआ । संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के माहत्म्य को बताते पण्डित लोकेशानंद शास्त्री ने कहा कि सच्चिदानंदस्वरुप भगवान श्रीकृष्ण को हम नमस्कार करते हैं जो जगत की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश के हेतु तथा आध्यात्मिक, आधिदैविक और आधिभौतिक ,तीनों प्रकार के तापों का नाश करने वाले हैं। कहते हैं कि अनेक पुराणों और महाभारत की रचना के उपरान्त भी भगवान व्यास जी को परितोष नहीं हुआ। परम आल्हाद तो उनको श्रीमद् भागवत की रचना के पश्चात् ही हुआ, कारण कि भगवान श्रीकृष्ण इसके कुशल कर्णधार हैं, जो इस असार संसार सागर से वर्तमान में सुख-शांति पूर्वक पार करने के लिए सुदृढ़ नौका के समान हैं। यह श्रीमद् भागवत ग्रन्थ प्रेमाश्रुसक्ति नेत्र, गदगद कंठ, द्रवित चित्त एवं भाव समाधि निमग्न परम रसज्ञ श्रीशुकदेव जी के मुख से उद्गीत हुआ। सम्पूर्ण सिद्धांतो का निष्कर्ष यह ग्रन्थ जन्म व मृत्यु के भय का नाश कर देता है, भक्ति के प्रवाह को बढ़ाता है तथा भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता का प्रधान साधन है। मन की शुद्धि के लिए श्रीमद् भगवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है। यह श्रीमद् भागवत कथा देवताओं को भी दुर्लभ है तभी परीक्षित जी की सभा में शुकदेव जी ने कथामृत के बदले में अमृत कलश नहीं लिया। ब्रह्माजी ने सत्यलोक में तराजू बाँध कर जब सब साधनों, व्रत, यज्ञ, ध्यान, तप, मूर्तिपूजा आदि को तोला तो सभी साधन तोल में हल्के पड़ गए और अपने महत्व के कारण भागवत ही सबसे भारी रहा। अपनी लीला समाप्त करके जब श्री भगवान निज धाम को जाने के लिए उद्यत हुए तो सभी भक्त गणों ने प्रार्थना कि- हम आपके बिना कैसे रहेंगे तब श्री भगवान ने कहा कि वे श्रीमद् भगवत में समाए हैं। यह ग्रन्थ शाश्वत उन्हीं का स्वरुप है। पठन-पाठन व श्रवण से तत्काल मोक्ष देने वाले इस महाग्रंथ को सप्ताह-विधि से श्रवण करने पर यह निश्चय ही भक्ति प्रदान करता है। पण्डित लोकेशानन्द ने कहा कि भागवतकथा श्रवण से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मनुष्य को नियमित रूप से कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से प्रभु की भक्ति करने वाला मनुष्य जीवन में दुख नहीं पाता है और मनुष्य को प्रतिदिन कुछ समय भजन के लिए निकालना चाहिए। कथा के माहत्म्य को सुनाते हुए उन्होने कहा कि भागवत कथा मन कोशांकति देने वाली तथा समाज के लिये क्रांति देने वाली है। मानव के पूण्यकर्मो से भागवत कथा के श्रवण एवं आयोजन का लाभ मिलता है । आत्मा को परमात्मा से एकाकार करने वाली सिर्फ भागवत कथा होती है । भागवत का अर्थ बताते हुए उन्होने कहा कि ’भा’ अर्थात  भगवान,’ग’ अर्थात गहन’, ब अर्थात वाणी एवं त अर्थात तारण होता है। मीरा ने स्वयं ही अपनी वाणी से भगवान का सानिध्य प्राप्त किया था । भागवत इह लोक एवं परलोक के झंझावातों से दूर करने वाली भगवान  के साक्षात स्वरूप् का प्रतिबिंब है। कथा के प्रथम दिन बडी संख्या में श्रद्धालुजन एवं एक ही ड्रेस कोड में महिलायें कथा श्रवण हेतु उपस्थिसत रही । कथा के माहत्म्य के बाद प्रथम दिन की कथा का विराम हुआ तथा भागवत जी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ ।

 1 जनवरी से मण्डी समिति कीे मिलेगी ई अनुज्ञा व्यापारियो की भाग दोड हुई समाप्त

झाबुआ । देश की समस्त मण्डी समिति में दिनांक 01 जनवरी 2019 से कृषि उपज के परिवहन हेतु शत् प्रतिशत आॅन लाईन अनुज्ञापत्र ही जारी किये जायेंगे। पूर्व से प्रचलित अनुज्ञापत्र माड्यूल में व्यापारियों की मांग अनुरूप आवश्यक परिवर्तन किये जाकर परिवर्तित ई-अनुज्ञापत्र माड्यूल को लागू किया जा रहा हैं। जिससे व्यापारियों को वाणिज्यक संव्यवहार में सुगमता हो सके। ई-अनुज्ञापत्र प्रणाली लागू होने से कृषि उपज का व्यापार और अधिक सरल एवं सुगम होने के साथ ही उपज के परिवहन में होने वाले व्यय में कमी आयेगी। व्यापारी को पारदर्शी कार्यप्रणाली की सुविधा उपलब्ध होगी। व्यापारियों को स्वयं अनुज्ञापत्र जारी करने की सुविधा उन्हें प्रदाय की गई है वह चाहे तो घर बैठे स्वयं अनुज्ञापत्र जारी कर सकते हैं। परन्तु जो व्यापारी स्वयं अनुज्ञापत्र जारी करने में असमर्थ है उनको मण्डी में पदस्थ अमले के सहयोग से अनुज्ञापत्र कर्मचारी द्वारा जारी किया जा सकेगा। मण्डी प्रशासन का कार्य भी आॅन-लाईन बैकिंग सिस्टम की भांति हो जायेगा। व्यापारी एक क्लिक पर कृषि उपज के क्रय-विक्रय/मण्डी फीस/शेष स्कंध की जानकारी कहीं पर भी त्वरित रूप से देख सकेगें। साथ ही उनके खाते की जानकारी का पिं्रट भी प्राप्त कर सकेंगे। जिससें उनकों क्रय-विक्रय संबंधी कागजी रखरखाव से मुक्ति मिलेगी व मण्डी पर उनकी निर्भरता कम होगी। परिवर्तित अनुज्ञापत्र माड्यूल में कृषि उपज के वाहन में खराबी आने/सौदा निरस्त/सौदा निरस्त कर पुनः दुसरे व्यापारी को बेचने की स्थिति में व्यापारी फर्म के नाम में परिवर्तन करने की सुविधा व्यापारी बंधुओं को उपलब्ध करायी गई हैं। व्यापारी बंधुओं द्वारा मण्डी कार्यालय में माह में दो बार जमा की जाने वाली पाक्षिक विवरणी, अनुज्ञापत्र मण्डी कार्यालय में 14 दिवस की भीतर जमा करने एवं वर्ष के अंत में करायें जाने वाले लेखा सत्यापन से राहत मिलेगी। मण्डी बोर्ड द्वारा समय-समय पर ई-अनुज्ञापत्र माड्यूल के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर व्यापारी बंधुओं व मण्डी में पदस्थ अमले को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे ई-अनुज्ञा प्रणाली को उपयोग करने में सुगमता हो सकें।

मध्यप्रदेष में नवनियुक्त कैंबिनेट मंत्रीमण्डल के गठन पर जिला कांग्रेस की ओर से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बधाई ।

झाबुआ । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश के यश्स्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नैतृत्व में प्रदेश के विकास की गंगा बहाने के लिए मंगलवार को भोपाल के राजभवन में कमलनाथ मंत्री मंडल के 28 कैबिनेट मंत्रीयो  ने कल 25 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । इस अवसर पर रतलाम,झाबुआ संसदीय क्षैत्र की सांसद कांतिलाल भूरिया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर नवनियुक्त मंत्रीयो को अपने संसदीय क्षैत्र की ओर से बधाई  दी साथ ही कैबिनेट मंत्रीयो के रूप में शपथ लेने पर डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुमसिंह कराडा, डाॅं. गोविद सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लाखनसिंह यादव,तुलसीराम सिलावट, गोविंद ंिसंह राजपूत,इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम, डाॅ. प्रभुराम चैधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्द्धन सिंह,जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेन्द्र ंिसह सिसौदिया, पीसी शर्मा, प्रद्युम्नसिंह तोमर ,सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल हनी, तरूण भनोत, सभी को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, शांतिलाल पडियार, विधायक सुश्री कलावती भुरिया वीरसिंह भूरिया वालसिंह मेढा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रकाश रांका, नगीन शाह, हनुमन्तसिह डाबडी, विजय पाडें, राजेन्द्र अग्निीहोत्री, चंदु पडियार, अलिमउद्दीन शैयद, गुरू प्रसाद अरोडा, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा,सेवा दल जिला अध्यक्ष राजेश भटट, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंन्दलाल मेड , एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह, कैलाश डामोर, गेंदाल डामोर, फतेह सिंह, भूरसिंह, नरेन्द्रसिंह सलुनिया, शंकरसिंह भूरिया, केमता डामोर, निहालसिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, वीरेन्द्र मोदी, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदिपसिह तारखेडी, अजय वोरा, सुरेश मुथा, सलिम शेख, गोपाल शर्मा, रिंकु रूनवाल, वसीम शैयद, विजय शाह ,सुरेश समीर, चंन्दनसिंह गहलोद, दिलीप भूरिया, भारू मावी, शम्मी खान, विजय भाबर, सभी को बधाई व सभी से यह अपेक्षा कि हैं, कि प्रदेश के विकास के साथ-साथ झाबुआ जिले में भी विकास हेतु अपनी अपनी और से क्षेत्र की जनता जनार्दन के अनुरूद्ध विकास कार्य हेतु नये प्रस्ताव पर सहमती देवें तथा पुराने अधुरे कार्यो को पूर्ण रूप से पूरा करने हेतु शासन स्तर से आदेश निर्देश प्रसारित करें ।  जिला कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मंत्रीमंण्डल के गठन के लिये अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहूल गाॅंधी, यूपीए चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गाॅंधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश समनव्यक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षैत्रिय सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया ।

28 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी अपना, 134 वां स्थापना दिवस

झाबुआ । देश की महान संस्था इंडियन नेशनल कांग्रेस, जिसकी स्थापना दिसंबर 1885 को भारत माता के महान सपूतों ने की थी। कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष, त्याग और बलिदान की अनूथी गाथा सपूतों की कुरबानी के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार पटेल, इंदिरा गांधी का त्याग, हमें संवेदन राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का स्मरण कराता रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 28 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कांग्रेस पार्टी का 134 स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकरी देते हुए ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद कांतीलालजी भुरिया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायक वालंिसंह मेडा, वीरसिंह भूरीया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भुरिया साहित, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यक्रता, जनप्रतिनिधिगण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला कांग्रेस ने समस्त कांग्रेसजनों से इस समाहरो में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन राजनीतिक दलो एवं मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया
25 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो व मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया। प्रारूप का प्रकाशन की जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक मतदता सूची के संबंध मे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी तक किया जाएगा। डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को होगा। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को मतदाता सूची की सीडी भी प्रदाय की गई। जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि जिले मे मतदाताओ की संख्या मे बढोतरी के अनुसार 8 नये मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 15 नवापाडा नवीन, 301 वागलावाट मोहनिया बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 93 टिमरूपाडा, 303 मोखडा बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 70 चवरिया, 187 बोरघाटा, 257 खरडूबडी, 292 रेहन्दा बनाया गया है। इस प्रकार जिले मे मतदान केन्द्रो की संख्या बढकर 981 हो गई है।

स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका
खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन आज 26 दिसंबर 2018 को प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता मे दादाजी होटल झाबुआ मे किया गया। बैठक मे प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने सभी षासकीय सेवको को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का षत प्रतिषत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बच्चो का टीकाकरण करते समय उन्हे भयमुक्त कर टीकाकरण करने की बात कही। बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। इस हेतु आज समस्त चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के षासकीय सेवको के लिये दादाजी होटल झाबुआ मे जिला मिजल्स रूबेला कार्यशाला एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सुक्ष्मकार्ययोजना निर्माण हेतु चिकित्सको, स्वास्थ्य अधिकारियों की विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्गदर्शन में डॉ ऐश्वर्य लक्ष्मी एसएमओ धार के द्वारा बताया गया कि सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। कार्यशाला में डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ एन के पठान, निजी मिषन स्कूल के प्रतिनिधि सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखन्ड प्रबंधक, कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई बीआरसी सर्वषिक्षा अभियान उपस्थित थे।

स्वच्छता जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यषाला 27 दिसंबर को
        
झाबुआ । मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री डोडियार ने बताया कि झाबुआ षहर को स्वच्छता मे नम्बर 01 बनाने के लिए जिले के सामाजिक संगठनो ,जनप्रतिनिधियो,मीडियाप्रतिनिधियो,समाजजनो के सुझाव आमंत्रित करने एवं स्वच्छता मे उनका सहयोग प्राप्त करने हेतु सतरंगी लाईफ स्वच्छता जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यषाला का आयोजन दिनंाक 27 दिसंबर 2018 को षाम 6ः30 बजे से पैलेस गार्डन झाबुआ मे किया जाएगा।

पाले से फसलों की सुरक्षा हेतु कृषि विभाग द्वारा सलाह दी गई
     
झाबुआ । किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसान भाईयों को सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने कहा है कि किसान पाले का पूर्व अनुमान लगाते हुए बचाव के उपाय करें। पाले से बचाव के लिये रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। धुंआ इस प्रकार किया जाना चाहिये, जिससे धुंआ सारे खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से पाले से फसल का बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना पर हल्की सिंचाई, जिससे कि खेत गीला हो जाये, कर देना चाहिये। इसी तरह रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिये दो व्यक्ति सुबह-सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लम्बी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकड़कर खेत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाते हैं। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से रक्षा हो जाती है।

राजस्व मामलों के निराकरण के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान 

झाबुआ । राजस्व मामलों के निराकरण के लिए 01 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक राजस्व अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पटवारियों के मध्य कार्य विभाजन इस प्रकार किया जाएगा कि नियत समय अवधि में प्रत्येक पटवारी के प्रभार के क्षेत्र में अपेक्षित गतिविधियां पूर्ण हो सके तथा ग्रामवासियों से संवाद का अवसर भी मिल सके। सभी पटवारियों का प्रभार क्षेत्र में मुख्यालय निर्धारण एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। पटवारी के ग्राम पंचायतों में भ्रमण के पूर्व ग्राम के कोटवार से मुनादी करवाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उसके आसपास के ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा। तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों से टूर डायरी प्रतिमाह प्राप्त की जाएगी तथा टूर डायरी से उनके द्वारा किए गए कार्यो का मिलान भी किया जाएगा। अभियान के दौरान राजस्व अमले को ग्रामों में राजस्व गतिविधियां करते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से मिलकर उन्हें अभियान के बारे में अवगत कराया जाएगा। एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों में केम्प कोर्ट लगाकर राजव प्रकरणों का निराकरण करेंगे। साथ ही राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों द्वारा की जा रही गतिविधियों की माॅनीटरिंग कर उनके कार्य की समीक्षा करने तथा स्थानीय लोगों से फीड बैक लिया जाएगा। इस अभियान के दौरान एसडीएम अन्य विभागों के अमलों की सक्रियता भी ग्राम पंचायत स्तर पर सुनिश्चित करेंगे जिससे इस अभियान के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास की गतिविधियों को भी आम जनता तक पहुंचाया जा सके। अभियान के दौरान प्रशिक्षु पटवारियों को पूर्व से कार्यरत पटवारियों के साथ संलग्न कर उन्हें इस कार्य का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में चैपाल लगाकर किया जाएगा बी-1 का वाचन
इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम चैपाल का आयोजन कर बी-1 का वाचन किया जाएगा और अविवादित नामांतरण, बटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों का चिन्हांकन कर उन्हें राजस्व अभिलेखीकृत करते हुए समय सीमा में निराकृत करवाया जाएगा। साथ ही रबी फसलों की 100 प्रतिशत गिरदावरी एवं उसकी राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी। गिरदावरी के दौरान बोई गई फसल, सिंचाई के साधन यथा ट्यूबवैल, कुए, तालाब, नहर, ड्रिप इरीकेशन आदि को दर्ज किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक खाते की भूमि में खड़े वृक्षों का प्रजातिवार भी उल्लेख किया जाएगा। इस अभियान के दौरान प्रत्येक खाते की कृषि भूमि में निर्मित कच्चे, पक्के निर्माण की प्रविष्टि भी की जाएगी तथा भूमि व्यपवर्तन के प्रकरणों का चिन्हांकन कर उनमें नवीन प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान के अंत में सभी संशोधन, प्रविष्टि को खसरे में दर्ज किया जाएगा। इसके पश्चात दर्ज प्रविष्टि का मिलान कर राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रति सभी ग्रामीणों को वितरित की जाएगी।

प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना में स्थानीय नागरिक भी ले सकेंगे भाग
  
झाबुआ । मध्य प्रदेश में 12 जनवरी 2019 क¨ दूसरी बार प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना की जायेगी। यह गणना सम्पूर्ण प्रदेश में एक ही समय की जायेगी। संकलित जानकारी एवं आंकड़¨ं के आधार पर प्रदेश में गिद्ध आवास स्थल¨ं के संरक्षण की रणनीति तैयार की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना जनवरी 2018 से शुरू हुई है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री आल¨क कुमार ने बताया कि जिन जिल¨ं में गिद्ध¨ं के आवास स्थल हैं, वहाँ वास्तविक गणना के कार्य में स्थानीय व्यक्ति अ©र संस्थाएँ भी शामिल ह¨ सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति इसके लिए अपने क्षेत्र के वन मंडलाधिकारी से सम्पर्क करें। वन विभाग गणना कार्य के लिये वृत्त स्तरीय कार्यशालाअ¨ं का आय¨जन करने के साथ कर्मचारिय¨ं क¨ प्रशिक्षण दे रहा है। प्रदेश के 33 जिल¨ं में 886 स्थान¨ं पर गिद्ध आवास स्थल चिन्हित किये गये हैं। सबसे अधिक 94 स्थल छिन्दवाड़ा जिले में पाये गये हैं। दूसरे स्थान पर रायसेन जिला है, जहाँ 80 गिद्ध स्थल चिन्हित किये गये हैं।

शैक्षणिक संस्थाओं के नवीनीकरण एवं मान्यता हेतु आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित
    
झाबुआ । लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल सत्र 2019-20 की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के लिए ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। पूरी तरह भरे हुए आवेदन पांच जनवरी 2019 तक अपलोड हो जाना चाहिए। ऑनलाइन पोर्टल पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के नवीन एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन समय सीमा में करने के पश्चात् अभिलेखों सहित नस्ती दो प्रतियों में छह जनवरी तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की जा सकती है। विलम्ब शुल्क आवेदन सहत 31 जनवरी तक अपलोड किए जा सकेते है इस प्रकार के आवेदनों पर शुल्क बीस हजार रूपए देय होगी। आवेदनकर्ताओं के द्वारा दस्तावेंजो में किसी भी प्रकार की भूल अथवा कमी रह जाती है तो इस प्रकार की सूचनाएं संबंधितों को दस जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ई-मेल द्वारा संबंधितों को उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्राप्ति के सात दिवस के भीतर कमियों को दूर करने हेतु अंतिम तिथि 17 जनवरी नियत की गई है। भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियमों के तहत निरीक्षण दलों की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजने के लिए अंतिम तिथि पांच फरवरी नियत की गई है। संयुक्त संचालक द्वारा प्राप्त नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के प्रकरणों में निर्णय लेने की मियांद बीस फरवरी तक नियत की गई है।

26 जनवरी क¨ राज्य-स्तरीय परेड में भाग लेंगे भूतपूर्व सैनिक

झाबुआ । संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर आर.एस. न©टियाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी क¨ भ¨पाल के लाल परेड पर ह¨ने वाली राज्य स्तरीय परेड में भूतपूर्व सैनिक¨ं की टुकड़ी भाग लेगी। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक (हवलदार रैंक तक के समतुल्य एयरफ¨र्स एवं वायु सेना के सैनिक) अपनी डिस्चार्ज बुक अ©र पहचान-पत्र के साथ 31 दिसम्बर, 2018 तक जिला कल्याण कार्यालय, भ¨पाल में पंजीयन करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: