झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 दिसंबर

कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायको ने रेली निकाल कर किया जनता का आभार
भाजपा ने 15 साल मे आम आदमी को फटिचर बनादिया --सांसद भुरिया
jhabua news
पारा-- मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के पश्चात आज गुरुवार को पारा के हाट बाजार मे कांग्रेस ने अपनी अभार रेली निकाल कर आमजनो के प्रति अभार व्यक्त किया।जिसका नगर मे सभी जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  कांग्रेस कार्यालय से आरंभ हुई यह रेली नगर के प्रमुख मांर्गो से होती हुई बस स्टैण्ड परिसर जाकर एक सभा के परिर्वतित होगई। सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सासंद कांतिलाल भुरिया ने सर्व प्रथम जनता का आभार प्रकट किया व देश व प्रदेश की पुर्व भाजपा सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा ने 15 साल प्रदेश कि आम जनता को फटिचर बना दिया।अब लुटेरी सरकार का मामला खत्म होगया हे। श्री भुरीया ने कहा कि हमारी सरकार किसानो का बिजली का आधा बिल भी माफ करेगी। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भी किसानो कि दुश्मन हे उसने भी किसानो कर्जा माफ नही किया। प्रधानमंत्री झुठा हे उसने आज तक किसी के भी खाते मे 15 लाख रुपए जमा नही कराए। आने वाले लोकसभा चुनाव मे केन्द्र मे हमारी सरकार आऐगी तो किसानो की फसलो के भाव भी बडेगे। जिससे उनकी हालत सुधरेगी। हमारी सरकार फिरसे पंचायती राज लायेगी।  जोबट कि विधायक कलावती भुरिया ने कहा कि 15 साल कि मुसिबत झेलने के बाद हमारी सरकार बनी हे। इतनी परेशानी उठाने के बाद भी आपने कांग्रेस का हाथ नही छोडा इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार।  पेटलावद क्षेत्र के विधायक वालसिह मेडा ने जनता का आभार पगकट करते हुए कहा कि पारा क्षेत्र कि धमोई जल योजना ,कलमोडा व हेडी का तालाब आदी जो भी योजनाए बंद पडी हे उन्हे शिघ्र ही चालु करवाए गे। मे आपका सुख दुख का साथी हु। सभा को विकां्रत भुरिया व प्रकाश रांका ने भी संबोधित किया।

भुरिया व रांका का छलका दर्द-- आभार सभा को संबोधित करते हुए सांसद कांतिलाल भुरिया व जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि पारा क्षेत्र की अधिकांश बडी योजानए कांग्रेस कि देन हे । भाजपा ने क्षेत्र मे कोई बडी योजना या काम नही किया बावजुद इसके यहा से कांग्रेस को मत कम मिलते हे। हमारा निवेदन हे कि आगे से कांग्रेस को ही अपना वोट दे। साथ ही उपस्थित जनता से आगामी लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस को वोट देने का हाथ उठा कर सब को संकल्प भी दिलाया।  

भगवा झण्डा लेकर निकली कांग्रेस की रेली-- आज पारा नगर मे काग्रेस ने आभार रेली भी निकाली जिसमे कांग्रेस पार्टी का तीरंगा हाथ के पंजे वाला झाण्डा था साथ ही ढेर सारे भागवा झण्डे भी कांग्रेस के कार्यकर्ता लहराते हुवे चल रहे थे। आम जन के लिए यह कोतुहल का विषय था। आमतोर पर भागवा झाण्डे का उपयोग भाजपा करती आई हे। पहली बार कांग्रेस की रेली मे भगवा झण्डे दिखे। जिसको लेकर आमजनो मे तरह तरह की चर्चा चल रही हे। कही कांग्रेस भी धिरे धिरे हिन्दु ऐजेन्डे की ओर ता नही बढ रही। इससे पुर्व रेली के सभा मे बदलते ही क्षेत्र के सरपंच पंच  तडवी, व कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने सभी नेताओ का पुष्पमाला पहना कर बडी संख्या मे स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस के सलेल पठान, राकेश कटारा,निलेश कटारा, कमरु अजनार, रशीद कुरेशी ,रमेश मोहनिया, नाथु प्रजापत,अनिल सोलंकी,सुरेश पचाया, मावसिह, दिलु खराडी, केमता भाई डामोर, कालुसिह वसुनिया, वजेसिह,भुरसिह गाडरीया,रणसिह खराडी, प्रताप परमार, तोलसिह नलवाया, मगन सोलंकी, अमनसिह मेडा सहीत सेकडो कार्यकर्ता व भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

भागवत कथा : सत्य धर्म और कर्म के रास्ते पर चल कर ही मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है -- पण्डित आनंद शास्त्री

jhabua news
झाबुआ । सत्य धर्म और कर्म के रास्ते पर चल कर ही मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है उक्त विचार आज स्थान साईं मंदिर प्रांगण पर भागवत कथा के दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराते हुए पंडित लोकेश आनंद जी शास्त्री ने व्यक्त किए आपने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में ऐसा धर्म रूपी परकोटा बनाना चाहिए कि उसमें बुराई और असत्य का वास नहीं हो सके आज भागवत कथा के दौरान सूत जी महाराज का जन्म एवं परीक्षित जन्म कथा का महात्म बताया गया तथा आपने कहा कि मां का ऋण कभी भी नहीं उतारा जा सकता है जीवन में संपूर्ण ऋण उतारे जा सकते हैं परंतु माही एक ऐसी है जिसका ऋण नहीं उतारा जा सकता है आपने माता की मार्मिक व्याख्या की जिससे वहां उपस्थित लोग भावुक हो गए भागवत कथा के आज दूसरे दिवस पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता उम्र पड़ी पांडाल खचाखच भर गया कथा के प्रारंभ में गुरुजी का पारंपरिक स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दिलीप सिंह वर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर आज गरीब विकलांग जनों को कंबल भी बांटे गए ।

भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को  
    
झाबुआ ।  लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या को जिला मुख्यालयों पर किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले लोक उत्सव भारत पर्व मनाने मध्य प्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन, कवि सम्मेलन, वादन और नर्तन इत्यादी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत पर्व के लिए कलाकारों एवं दलो का चयन समग्र मानदेय  निर्धारण कर जिला मुख्यालयों पर भेजने की व्यवस्था मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा की जाएगी। भारत पर्व के आयोजन से सबंधित संपूर्ण व्यवस्था जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी।
                                                                                  
गोपाल पुरस्कार योजना मे गोपालको को दिये जायेगे पुरस्कार
विकासखण्ड मुख्यालय पर 1 से 8 जनवरी तक लिये जायेगे आवेदन
झाबुआ । भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैंस वंशीय दुधारु पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये जिले में विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर गोपाल पुरस्कार योजना वर्ष 2018-19 का आयोजन किया जायेगा। योजना में भाग लेने के लिये जिले के अंतर्गत समस्त विकासखण्डों से ऐसे पशु पालक जिनकी भारतीय देशी नस्ल की गाय/भैंस का दुग्ध उत्पादन अच्छा हो संबधित विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालयों संपर्क कर अधिक जानकारी जिलें के विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों से प्राप्त की जा सकती है। गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता के पुरस्कार पृथक-पृथक होंगे। योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार - दस हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार - सात हजार पाँच सौ रूपये, तृतीय पुरस्कार - पाँच हजार रूपये, जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार - पचास हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार - पच्चीस हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार - पन्द्रह हजार रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार - पाँच हजार रूपये एवं राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार - दो लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार - एक लाख रूपये, तृतीय पुरस्कार - पचास हजार रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार - दस हजार रूपये होंगे। जिला एवं राज्य स्तरीय सांत्वना पुरस्कार सात प्रतिभागियों को प्रदान किये जावेंगे। गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता के पुरस्कार पृथक-पृथक होंगे। विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता मे चयनित पषु ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो सकेगे।

15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 7 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक
  
झाबुआ ।  मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार 7 जनवरी 2019 से 11 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस 5 दिवसीय सत्र में 5 बैठकों का आयोजन होगा। अपर सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी, 2019 सोमवार को शपथ/प्रतिज्ञान, 8 जनवरी, मंगलवार को शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव, 9 जनवरी, बुधवार को  शासकीय कार्य, 10 जनवरी, गुरूवार को शासकीय कार्य, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा, 11 जनवरी, शुक्रवार को शासकीय कार्य, किया जाएगा।

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदनों में 15 जनवरी तक किया जा सकेगा त्रुटि सुधार

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2018-19 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी कतिपय संस्थाओं एवं छात्रों द्वारा त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किए जा रहे हैं ।  संशोधन प्रकरणों की संख्या न्यूनतम हो इसे दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि कियोस्क पर जहां से परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए हैं उसी कियोस्क से त्रुटियों के सुधार की अनुमति 15 जनवरी तक शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है । त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नॉमिनल रोल प्राप्त कर इस आशय का प्रमाणीकरण करेंगे कि कोई त्रुटि तो शेष नहीं है ।  तत्पश्चात् नॉमिनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में 18 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: