बेगूसराय : कबीर वचनामृत सह सत्संग एवं भंडारा का आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

बेगूसराय : कबीर वचनामृत सह सत्संग एवं भंडारा का आयोजन।

kabir-satsang-bhandara-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) नगर निगम क्षेत्र के नागदह, कबीर आश्रम के प्रांगण में एक दिवसीय कबीर-पंथी सत्संग,भजन व भंडारा कार्यक्रम दिनांक 03/12/2018 को दिन सोमवार की संध्या से देर रात्रि तक आयोजन किया गया तथा महंत पद हेतु सर्वसहमति से *राजाराम महतों* को आगत अतिथि रोसड़ा(समस्तीपुर) के आचार्य विद्यानन्द शास्त्री एवं काढ़ागोला(कटिहार) के आचार्य वेदानंद साहब के द्वारा संयुक्त रूप से चादर ओढ़ाकर सह तिलक लगाकर महंत बनाया गया।इस सत्संग कार्यक्रम में आचार्यों के प्रवचन को मौजूद हजारों संत, महात्मा एवं ग्रामीणों ने ध्यान पूर्वक श्रवण करते हुए कबीर भजनामृत का रसपान किया। मुख्य अतिथि आचार्य विद्यानंद शास्त्री द्वारा यह उपदेश दिया गया कि साधु हो,संत हो या हो वैरागी हमें सभी के साथ सर्वोत्तम आचरण बनाना चाहिये।यही हमारे कबीर के श्रेष्ठ शिष्यों का प्रमाण है।सबों को कबीर-वाणी से प्रेरित होकर इसे सुशोभित करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा तथा हमें आपसी भेदभाव,छुआछूत तथा नफरत की भावना को पूर्णतः मिटाकर प्रेम-पूर्वक अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर अधिक-से-अधिक शिष्यों को वैष्णव बनाना,यही हमारी साधना है और हमारे कबीर साहब का बोध है।  इस सत्संग कार्यक्रम में कबीर के भजन *सुरती के डोरी गगन बीच लागल,लागी गेलै गुरु से स्नेह हो* कि सुंदर पंक्ति से नाल वादक वासुदेव महतों एवं लोक गायक रामचंद्र साहब ने अपने कर्णप्रिय मधुर गायन से पूरे आश्रम को गुंजायमान कर दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के अध्यक्ष संत टुनटुन दास, रामबिलास दास,राजो साहेब,रामचंद्र दास,बैकुंठ साहेब,जुगल दास एवं रामप्रकाश दास आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। मौके पर वार्ड नं०10 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज महतों,लोजपा नेता बहोर पासवान,रंगकर्मी अमरेश कुमार अमन आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: