भिखारी ठाकुर पर कल्पना का अल्बम 24 दिसंबर को रिलीज होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

भिखारी ठाकुर पर कल्पना का अल्बम 24 दिसंबर को रिलीज होगा

kalpana-album-on-bhikhari-thakur
पटना, 18 दिसंबर, भोजपुरी के 'शेक्सपियर' कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जीवन को जीवंत करने के प्रयास में लगीं प्रसिद्ध गायिका कल्पना 24 दिसंबर को पटना में अल्बम 'द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर वॉल्यूम-2' को रिलीज करेंगी। बिहार भाजपा के कला-संस्कृत प्रकोष्ठ द्वारा भिखारी ठाकुर जयंती सप्ताह के दौरान होने वाले समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे। गायिका कल्पना ने मंगलवार को बताया कि 18 दिसंबर को भिखारी ठाकुर की 131 वीं जयंती के अवसर पर 'द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर वॉल्यूम-2' को मुंबई में रिलीज किया गया है। मुंबई के म्यूजिक बॉक्स स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम में इस अल्बम को लांच किया। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर को मिले मेडल, उनकी लाठी, लोटा सहित उनके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले समानों पर बनाए गए वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन किया। कल्पना ने  बताया, "द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर 2' अल्बम की खासियत यह है कि इसमें 105 वर्षीय रामाज्ञा राम ने भी आवाज दी है, जो भिखारी ठाकुर के सहयोगी रह चुके हैं।" उन्होंने बताया कि गायकी के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी 105 वर्षीय गायक ने किसी अल्बम के लिए अपनी आवाज दी है। कल्पना ने बताया कि इस अल्बम को देश-विदेश के 700 डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के इस महान लोक कलाकार की कला से संपूर्ण भोजपुरिया समाज अवगत है, लेकिन उनकी सांस्कृतिक धरोहर आज दम तोड़ रही है। उन्होंने 10 साल पहले 'द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर' लांच किया था और अब इसका दूसरा वॉल्यूम भी रिलीज कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: