भोपाल, 25 दिसंबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करते हुए 28 विधायकों को मंत्री बनाया, जिनमें छह पूर्व मंत्री शामिल हैं। बाइस विधायक पहली बार मंत्री पद का दायित्व संभालेंगे और इनमें से अधिकांश युवा हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में 28 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी कैबिनेट मंत्री हैं। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा और अन्य नेता भी मौजूद रहे। दो सौ तीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में निर्धारित मापदंड के अनुरूप मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत 29 मंत्री हैं। इस लिहाज से अभी मंत्रिमंडल में छह स्थान रिक्त हैं। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ गोविंद सिंह, बाला बच्चन और आरिफ अकील दिग्विजय सिंह सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इन छह वरिष्ठ नेताओं के अलावा बृजेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, श्रीमती इमरती देवी, ओंकार सिंह मरकाम, प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, उमंग सिंगार, सुखदेव पांसे, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, पी सी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल और तरूण भनोत को मंत्री पद से नवाजा गया है। श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर को शपथ ली थी और वे तत्काल ही प्रशासनिक कार्याें के साथ ही अपनी टीम बनाने के कार्य में जुट गए थे। इस बीच माना जा रहा है कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा दो तीन दिन के अंदर हो जाएगा।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018
कमलनाथ की टीम में 28 मंत्री, नये चेहरों को तवज्जो
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें