केसीआर ने ली तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

केसीआर ने ली तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ

kcr-sworn-in-as-telangana-chief-minister
हैदराबाद, 13 दिसंबर, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। विधानसभा चुनाव परिणामों में टीआरएस की 88 सीटों पर शानदार जीत के बाद श्री राव ने लगातार दूसरी बार देश के 29वें राज्य के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने राजभवन में दोपहर बाद एक बजकर 34 मिनट पर श्री राव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्य विधान परिषद के सदस्य महमूद अली ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का मुहूर्त यदादरी मंदिर के मुख्य पुजारी ने निर्धारित किया था। एक सौ उन्नीस सदस्यीय विधानसभा के लिए गत सात दिसंबर को हुए चुनाव की मतगणना के मंगलवार को सभी सीटों के घोषित परिणामों में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 88 सीटें जीतकर विशाल बहुमत हासिल किया है। कांग्रेस को 19, तेलुगु देशम को दो, भारतीय जनता पार्टी को एक और आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को सात तथा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाॅक को एक और एक सीट निर्दलीय को मिली है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में श्री राव की सरकार में 18 और मंत्री शामिल हो सकते हैं। इससे पहले केसीआर के नाम से विख्यात श्री राव को बुधवार को सर्वसम्मति से टीआरएस विधायक दल का नेता चुना गया।  इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक, सांसद, विधान पार्षद, शीर्ष नौकरशाह अौर अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने राजभवन के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: