केदारनाथ ने 50 करोड़ की कमाई की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

केदारनाथ ने 50 करोड़ की कमाई की

kedarnath-earns-50-crores
मुंबई 18 दिसंबर, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की जोड़ी वाली फिल्म केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई कर ली है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ 07 दिसंबर को प्रदर्शित हुयी है। फिल्म में सुशांत सिह राजपूत और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 42 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म अबतक 54 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। केदारनाथ एक अमीर हिंदू लड़की की कहानी बताती है जो उत्तराखंड के पहाड़ों के ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करती है, जहां वह एक मुस्लिम लड़के के साथ उसकीी मुलाकात होती है। इस जोड़ी को पारिवारिक अस्वीकृति और विपरीत पृष्ठभूमि सहित कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में उत्तराखंड़ में 2013 में आई भीषण बाढ़ को भी दर्शाया गया है। केदारनाथ से पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में पद्मावत,पैडमैन,सोनू के टीटू की स्वीटी,रेड ,बागी 2, 102 नॉट आउट ,राजी, परमाणु, वीरे दी वेडिंग, रेस 3, संजू ,धड़क, सत्यमेव जयते ,गोल्ड, स्त्री ,सुई धागा, अंधाधुन ,बधाई हो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान , 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

कोई टिप्पणी नहीं: