नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानेमाने फिल्म निर्माता मृणाल सेन के निधन पर रविवार को गहरा शोक जताया। राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “जानेमाने फिल्मकार मृणाल सेन के निधन की खबर से गहरा सदमा पहुंचा है। मृणाल सेन का निधन न केवल बंगाल और भारत के लिए बल्कि विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने लिखा है कि हिन्दी फिल्म ‘भुवन शोम’ से लेकर ‘कलकत्ता’ जैसी फिल्में बनाने वाले मृणाल सेन ने समाज की वास्तविकताओं को फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच पेश किया और उन्हें अपने जमाने का बेहतरीन फिल्मकार कहा जा सकता है। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा “सर्वाधिक यादगार फिल्में देने के लिए देश श्री मृणाल सेन का आभारी है। उन्होंने जिस कौशल तथा गंभीरता के साथ फिल्मों का निर्माण किया और उनका यह कार्य आने वाली कई पीढियों के लिए पेरणा का स्रोत बना रहेगा। मैं उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” दादासाहेब फल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री सेन का आज कोलकाता में 95 साल की उम्र में निधन हो गया।
रविवार, 30 दिसंबर 2018
मृणाल सेन के निधन पर कोविंद और मोदी ने जताया शोक
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें