राँची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

राँची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर

lalu-health-very-down
बिहार (अरुण शाण्डिल्य)  राँची रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार प्रसाद की हालत में काफी उतार चढ़ाव चल रहा है।आज से कुछ ही दिनों पूर्व की सूचना के आलोक में आपको बता दूँ की उनके हालात में काफी सुधार बताई जा रही थी,वे चलाने फिरने भी लगे थे अचानक इधर गुरुवार से इनके हालात में पुनः उतार चढ़ाव होना शुरू ही गया है।धड़कन की गति काफी कम गई है,जिसे काफी खतरनाक बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि प्रसाद पिछले 25 वर्षों से मधुमेह,उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे हैं इनकी किडनी भी जवाब दे रही है।डॉक्टरों की माने तो इनके ज़िन्दागी को बचाने को लेकर स्वयं डॉक्टरों को भी चिंता में डाल दिया है,लागैता है प्रसाद की हालत काफी गंभीर हो गई है। डॉ०झा के अनुसार अभी तक कोई भी ऐसी दवा नहीं है जो किडनी को सामान्य किया जा सके।बीते अगस्त से ही अधिकाधिक दिनों तक एंटी6 देना पड़ रहा है,इससे साफ जाहिर है कि प्रसाद की आंतरिक शक्ति बीमारियों से लड़ने की क्षीण हो चुकी है।क्रोनिक इलाज के मरीजों में ऐसे लक्षण कुछ ज्यादा ही होते हैं। डॉ० प्रवीण जो कि एक कोर्डिगोलोजिस्ट हैं उनके अनुसार इस घटना को मेडिकल भाषा में वेंट्रिकुलर प्रीमैच्योर कॉम्प्लेक्स कहते हैं।इसका पैटर्न ही बताता है कि यह खतरनाक है या नहीं।हार्ट में यह जानना जरूरी है कि करंट कहाँ से आ रही है।आगे डॉक्टर प्रवीण का कहनाआ है कि जब लालू प्रसाद सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती थे तो उस समय वॉल्व की स्थिति सही थी,हार्ट को लेकर रिम्स के डॉक्टर बराबर एशियन हार्ट इंस्टीयूट से सलाह मशविरा लागातार करते रहे हैं।इंस्टीट्यूट ने पहले से ही चल रही दावा को देने की बात बताई।इन दिनों प्रसाद की तबियत में काफी उतार चढ़ाव नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: