बिहार : अब लाल कार्ड से जमीन मिलने वालों का चेहरा होने लगा है लाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

बिहार : अब लाल कार्ड से जमीन मिलने वालों का चेहरा होने लगा है लाल

land-by-red-card
कुर्सेला। इस प्रखंड के पूर्वी मुरादपुर ग्राम पंचायत में है बसुहार मजदिया। आदिवासी मुंडा अविभाजित झारखंड में रहते थे। कोई 140 साल से बिहार में रहते हैं। यहां पर तीन पुश्त गुजर गया। इनकी माली हालत खराब है। इसके आलोक में बिहार सरकार ने 2004 में 6 आदिवासी मुंडा को लाल कार्ड के माध्यम से जमीन बन्दोबस्ती का परवाना दिया। मगर इन आदिवासी मुंडा लोगों के दखल-कब्जा में जमीन नहीं है। बारम्बार दखल दिलाने का आग्रह अंचल पदाधिकारी से किया जाता है। अंचल पदाधिकारी और कर्मचारी बहाना बनाने में विश्वास करते हैं। इसी के कारण 14 साल के बाद भी जमीन का कागज पकड़कर निराश होकर लोग बैठ गए हैं। इनमें एक शख्स है जो हार मानने को तैयार नहीं हैं वह वंदा उप मुखिया दिनेश मुंडा हैं। 

अंचल पदाधिकारी के नाम आवेदन लिखाः जिला कटिहार,थाना कुर्सेला, ग्राम बसुहार मजदिया में रहने वाले स्व. बीरो मुंडा के पुत्र हैं दिनेश मुंडा। अंचल पदाधिकारी के नाम आवेदन में लिखे हैं कि मैं दिनेश मुंडा हूं। अनुसूचित जन जाति (आदिवासी) हूं। मुझे पूर्व में सन् 2004 ई. में लाल कार्ड की जमीन प्राप्त हुई है,लेकिन आजतक मेरे दखल-कब्जा में नहीं है और न आजतक मालगुजारी रसीद कटा है।अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे नाम से मालगुजारी रसीद कटवाने तथा दखल-कब्जा दिलाने की कृपा की जाय ताकि मैं अपना जीवन-व्यापन कर सकूं। इसके लिए मैं श्रीमान् का अभारी बना रहूंगा। पर अंचल पदाधिकारी ध्यान ही नहीं देते हैं। 5 आदिवासी मुंडा को जमीन बन्दोबस्ती जमीन का परवाना मिलाः बिहार सरकार के राजस्व विभाग,जिला कटिहार के द्वारा जमीन बन्दोबस्ती कर परवाना दिया गया। भूधारी का नाम श्री कैलाश महतो पिता सुखदेव महतो,मजदिया, गजट संख्या- साधारण 2 कटिहार दिनांक 01.07.2004। संख्या-330 दिनांक 01.07.2004। न्यायालय राजस्व पदाधिकारी,कटिहार ग्राम जरलाही थाना कुर्सेला थाना नम्बर-288 जिला कटिहार। वाद संख्या और वर्ष 10 04-05।रैयत का नाम दिनेश मुंडा पत्नी का जाया देवी पे0 स्व. बीरो मुंडा सा. मजदिया। खाता संख्या-987 खेसरा संख्या-2166 रकवा एकड़ में 0.23, 2125 0.80 2922 1.03। प्रति एकड़ प्रत्येक किस्म की जमीन का लगान दर 6-00। अलग से सतीश मुंडा पिता जमुना मुंडा, स्व. उमानंदा मुंडा पिता स्व. सहदेव मुंडा,मनोहर मुंडा पिता गुलाबी मुंडा और कांतलाल मुंडा पिता स्व. कंगाली मुंडा को भी जमीन बन्दोबस्ती का परवाना मिला है। दिनेश मरांडी कहते हैं कि मेरी पत्नी का नाम जयंति देवी है। यहां पर जाया देवी लिख दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: