बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) क्या जमाना आ गया है?खुद का ही खुद सब दुश्मन बन गया है।खुद के दुश्मन से तातपर्य यह है की आज निमाचाँदपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत वनद्वार पश्चिमी इलाके में गत मंगलवार को महादलितों ने बाँस खूँटा गाड़कर 40 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। कब्जा उस जमीन पर किया जिसपर लगभग दर्जनों किसानों का मालिकाना अख्तियार था। सभी महादलितों ने रातो रात लाल झंडों के साथ घर के पहननेवाले कपड़ों,बाँस आदि से घेराबन्दी कर उक्त जमीनों पर कब्जा जमा लिया है।सूचना पाते ही बुधवार की सुबह के किसान वहाँ देखने गये और जमीन को खाली करने कहा तो सभी महादलित उन किसानों पर हाथापाई पर उतर गये,पहले तो दोनो के बीच काफी कहा सुनी हुई फिर मारपीट पर उतर गए। महादलित के परिवारों की महिलायें पूर्ण रूप से रणचंडी का रुप ले पुरे हथियारों से युक्त लड़ाई में जुट गई थीदोनो में काफी मारपीट हुई जिसमें तीन किसान गंभीर रुप से घायल भी हुए।सूचना मिलते ही निमाचाँदपुरा कि पुलिस जमीन खाली कराने पहुँची तो उन्हें भी खदेड़ कर भगा दिया गया। जब इस बात की जानकारी जिले में पहुँची तो जिले के सदर सी०ओ० उत्पल हिम्बॉन,सदर बी०डी०ओ० डॉ. अभिजीत चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे,अधिकारियों द्वारा मिली दोनो पक्षों की जानकारियों को तो उन्होंने दोनो पक्षों को शांति पूर्वक वातावरण कायम कर काम लेने की अपील किया।परन्तु जमीन पर कब्जा किये महादलितों ने अधिकारियों से भी उलझ गये।महादलितों का कहना है कि हमलोग भूमिहीन हैं हमें जबतक सरकार बसने के लिये जमीन नहीं देगी तबतक हमलोग जमीन नहीं छोड़ेंगे इस जमीन पर कब्जा जमाए रहेंगे इसके लिये हमें चाहे जो कुर्बानी देनी हिगी हम उसके लिये भी तैयार हैं।बताया जा रहा है कि बिपीन चौरसिया, रमेश चौरसिया,गोपाल चौरसिया,रामबालक चौरसिया बिक्कू कुमार आदि सहित दर्जनों किसानों की जमीन जिसमे फसल गेंहू लहलहा रही है पर लाल झंडा व बाँस गाड़ कर कब्जा जमा लिया है।स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया है।इस तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वहाँ के बुद्धिजीवियों सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओ और जनप्रतिनिधियों ने मामले को सुलझाने की अथक प्रयास किया मगर निराशा हाथ लगी।इसी बीच नगर एएसपी मनोज तिवारी और सदर एसडीओ संजीव चौधरी बजवाहन के साथ पहुँचे तो भारी संख्या में पुलिसबल को देख कर महादलित कुछ ठंढा पड़ गए।इस बावत सीओ उत्पल हिम्बॉन ने कहा कि जमीन पर कब्जा जमाने वाले लोगों से समझाने के भाव से तो वे लोग काफी मस्कत से जमीन खाली कर को राजी हुए और खाली करने में जुट भी गये हैं इस बीच कोई विवाद होने की खबर नहीं है।निमाचाँदपुरा थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। शांति व्यवश्था को लेकर 107 की कारवाई की जा रही है। इधर जयमंगला वाहिनी के कार्याध्यक्ष विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि वामपंथी वालों ने पर्दे के पीछे से महादलितों को उकसाया कर यह विवाद खड़ा करवाया है,परन्तु उनके मंसूबे कभी भी केमयाब नहीं होंगे।
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018
बेगूसराय : लाल झंडों की आड़ में 40 बीघा जमीनों पर महादलितों का कब्जा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें