मधुबनी : प्रथम SSC इंटर स्तरीय परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

मधुबनी : प्रथम SSC इंटर स्तरीय परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी


law-and-order-for-ssc-exam-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण व सफल संचालन को ले जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर 8 से 10 दिसंबर तक 6 चरणों में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक दिन दो चरण की परीक्षा होगी।परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट है। प्रथम, तीसरे और पांचवे चरण की परीक्षा 9ः30 बजे पूर्वा० से तथा दूसरे, चौथे, छठे चरण की परीक्षा 2ः00 बजे अप० से प्रारंभ होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देष्य से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश से 14 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी केंद्र पर एक-एक प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सहयोग हेतु एवं महिला परीक्षार्थियों की जांच हेतु एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। परीक्षा अवधि में दूरभाष संख्या- 06276 222201 पर 8ः00 बजे पूर्वा० से 6ः00 बजे अप० तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पहले से परीक्षार्थियों की जांच प्रारंभ कर दी जाएगी तथा परीक्षा केंद्र के अंदर जांच किए हुए परीक्षार्थी प्रवेश करते जाएंगे। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र, सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य विज्ञान का एक-एक टेक्सट बुक (बी.एस.ई.बी., एन.सी.ई.आर.टी., आई.सी.एस.ई.) परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते है। किताब पर उनका नाम, रॉल क्रमांक अंकित रहना चाहिए। जूता-मौजा, कलम-पेंसिल, कैलकुलेटर, ग्राफ पेपर, स्केल, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेजर एवं अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गजट, घड़ी, आभूषण आदि का प्रवेष वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी को कलम आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आयोग स्तर से सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं फोटो लेने की व्यवस्था आयोग स्तर से की जा रही है। परीक्षा केंद्र के 200 गज की दूरी में रहने/घूमने, भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के आस-पास की सभी फोटो कॉपि की दुकान परीक्षा अवधि मे बंद रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं: