दरभंगा (लाईव आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक- 17.12.2018 को महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का नया नामकरण पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर Dr. A.P.J. Abdul Kalam Women's Institute of Technology (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान) रखा गया जिसमें माननीय कुलपति महोदय प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आज इसका अनावरण किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कई गणमान्य पदाधिकारी जैसे कि- पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा, अध्यक्ष छात्र कल्याण- डॉ. भोला चौरसिया, संकायाध्यक्ष विज्ञान- प्रो. कल्याणी पाण्डेय, वित्तिय परामर्शी डॉ. मो. अमानुल हक, कुलसचिव महोदय- कर्नल निशीथ कुमार राय, वित्त पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार, विश्वविद्यालय अभियंता श्री सोहन चौधरी, कनीय अभिंयता श्री एकबाल हसन एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित रहे। संस्थान के वर्त्तमान निदेशक प्रो. एम. नेहाल के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सबीहा नसीम एवं बेटी डॉ. मदीहा भी इस क्रार्यक्रम में शरीक हुए। 30 दिसम्बर 2005 को इस संस्थान का उद्धघाटन राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा किया गया था तथा उसके प्रथम निदेशक के तौर पर पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा ने अपना योगदान दिया था। इस अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुये माननीय कुलपति महोदय ने इसे एक एतिहासिक क्षण बताया और संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होने निदेशक, सभी शिक्षक गण तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित छात्राओं को बधाई संदेश भी दिया। डॉ. कलाम के मित्र रह चुके प्रो. मानस बिहारी वर्मा ने इस नए नामकरण को डॉ. कलाम के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजली बताया और कहा कि यदि आज कलाम साहब जीवित होते तो उन्हें बेहद खुशी होती। मीडिया बंधुओं से अपनी भावनाओं को साझा करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. एम. नेहाल ने सन् 2005 में संस्थान की स्थापना एवं उद्घाटन से लेकर वर्तमान में इस संस्थान से जुड़े अपने अनुभवों का एक संक्षिप्त ब्योरा दिया। उन्होनें संस्थान के 13 वर्षीय जीवन में अपने पूर्व के निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये विशेष रूप से पूर्व कुलपति प्रो0 राजमणि प्रसाद सिन्हा के योगदान का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम के बाद माननीय कुलपति समेत सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रांगण में चल रहे विभिन्न भवनों के निर्माण एवं विकास का चलंत निरीक्षण किया एवं संताष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर समस्त छात्राओं एवं संस्थान से जुड़े सभी वर्ग के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने खुशी का माहौल व्याप्त है।
सोमवार, 17 दिसंबर 2018
दरभंगा : LNMU का महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम मिशाइलमैन के नाम पर
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें